Coronavirus: देशभर में कोरोना महामारी की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच आज दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़े पेश किए। केजरीवाल ने बताया कि यहां 75 फीसदी मामले हल्के लक्षण वाले हैं। उन्होंने आगे कहा दिल्ली में कोरोना से हुई कुल मौतों में से 82 प्रतिशत 50 साल से ऊपर के हैं। केजरीवाल ने कहा हम देख रहे हैं कि वृद्ध लोगों की अधिक मौतें हो रही हैं। दिल्ली में लगभग 7000 पॉजिटिव मामलों में से लगभग 1500 अस्पताल में हैं।
केजरीवाल ने बताया ज्यादातर मामले हल्के लक्षण वाले हैं। दिल्ली में 91 मरीज आईसीयू में हैं जबकि 27 मरीजों का इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा है। वहीं 2069 मरीज अब तक कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। केजरीवाल ने कहा, “इस मुसीबत की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में अगर वे कोरोना वायरस का शिकार होंगे तो उनके बेहतर इलाज की भी जिम्मेदारी हमारी है.”
ज्यादातर कोरोना के मरीजों को हल्के लक्षण या कोई भी लक्षण नहीं होते। ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं। उनका इलाज हम उनके घर पर ही करते हैं। इसके लिए हमारी टीम रोज़ उनके लगातार सम्पर्क में रहती है और उनका ख़्याल रखती है। pic.twitter.com/1n2CQ0j6f9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 10, 2020
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने प्रवासी मजदूर के पलायन को लेकर काफी दुखी नजर आए उन्होंने कहा, “मैं कई दिनों से सोशल मीडिया पर मजदूरों के पलायन की तस्वीरें देख रहा हूं। जिनमें मजदूर पैदल चल रहे हैं। उनके पैरों में छाले पड़ गए. ये देखकर तकलीफ होती है.” बता दे, अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों से अपील करते हुए कहा, “हमनें आपके खाने पीने का बंदोस्त किया हुआ है। आप दिल्ली छोड़कर मत जाइए। लेकिन फिर भी आप जाना चाहते हैं तो हमने आपके लिए ट्रेनों का भी इंतजाम किया है। हमनें बिहार और मध्यप्रदेश ट्रेन भेजी भी है। हम आपकी जिम्मेदारी लेते हैं बस आप पैदल मत जाइए.”‘
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: