Coronavirus Lockdown: शाहीन बाग़ से पुलिस ने हटाए तंबू, कुछ देर बाद फिर भीड़ पहुंची

दिल्ली सरकार ने कर्फ्यू के आदेश जारी किये हैं। वहीं आज सुबह दिल्ली पुलिस ने कोरोना के खतरे को देखते हुए शाहीन बाग़ (Shaheen bagh) से उन सभी तंबू को उखाड़ फेका है जहां CAA को लेकर मुस्लिम महिलाऐं प्रदर्शन कर रही थीं।

शाहीन बाग की तस्वीर

Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। वहीँ मोदी (Pm Modi) सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी राज्यों की सरकारों को इससे निपटने के लिए कड़े निर्देश भी जारी किये हैं। राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने राज्यों में lockdown के निर्देश जारी कर दिए हैं। दिल्ली सरकार ने कर्फ्यू के आदेश जारी किये हैं। वहीं आज सुबह दिल्ली पुलिस ने कोरोना के खतरे को देखते हुए शाहीन बाग़ (Shaheen bagh) से उन सभी तंबू को उखाड़ फेका है जहां CAA को लेकर मुस्लिम महिलाऐं प्रदर्शन कर रही थीं।

दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रदर्शनकारी को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हो रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने सड़क से टेंट हटवाया। वहीं प्रदर्शनकारी फिर से प्रदर्शन को लेकर अपनी गलियों में आ गए। पुलिस उन्हें किसी तरह सड़क से हटा कर घर भेजने की कोशिश में जुट गई। दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। राज्य में धारा 144 भी लगाई गई है। लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार यानी आज सुबह सात बजे शाहीन बाग़ को खाली कराने के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। इस समय प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध भी किया। पुलिस ने इस दौरान करीब 8 से 9 लोगों को हिरासत में भी लिया था। लेकिन करीब दो घंटे बाद फिर प्रदर्शनस्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और धरना जारी रखने पर अड़ गए।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.