कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनिया में इस कद्र फैला हुआ हैं हर तरह महामारी फैली हुई है। इस महामारी से बचने के लिए भारत सरकार (Indian Government) के सभी अन्य देश वैक्सीन ढूंढने में लगे हुए है। वहीँ कोरोना ने अमेरिका की कमर तोड़ दी हैं। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) दवा के लिए गुहार लगाई थी। अभी मिली रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अगर भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर से प्रतिबंध नहीं हटाया तो वह जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।
पढ़ें: पीएम सहित सभी सांसदों की सैलरी में होगी 30% की कटौती, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी कम लेंगे वेतन
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) का इस्तेमाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में किया जा रहा है। व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप (Trump) ने कहा कि ‘मैंने यह कहीं नहीं सुना कि यह उनका (पीएम मोदी) का फैसला था। मैं जानता हूं कि उन्होंने इस दवा को अन्य देशों के निर्यात के लिए रोक लगाई है। मैंने उनसे कल बात की थी। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। भारत ने अमेरिका के साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है।’
Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार ने भी लिया बड़ा फैसला, CM-विधायक और अफसरों की कटेगी सैलरी
बताया जा रहा हैं कि ट्रम्प (Trump) और पीएम मोदी (PM Modi) की फोन कॉल के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस दवा को अमेरिका को देने पर विचार करेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे इस बात पर आश्चर्य नहीं होगा कि यह फैसला उन्हें मुझे बताना होगा जो हमने रविवार सुबह हमने बातचीत की थी। मैंने उनसे कहा था कि हम आपके दवा को देने के फैसले की सराहना करेंगे। यदि वह दवा को अमेरिका को देने की अनुमति नहीं देते हैं तो ठीक है लेकिन निश्चित रूप से जवाबी कार्रवाई हो सकती है और क्यों ऐसा नहीं होना चाहिए?’
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: