Coronavirus Effects: कार्गो विमान लेकर चीन गए एयर इंडिया के 5 पायलट समेत 7 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus Effects: देश में कोरोनावायरस की वजह से लोग काफी परेशान है। देश में संक्रमित मामलों की लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। इस बीच अब एयर इंडिया के सात कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इनमें पांच पायलट, एक इंजीनियर एक टेक्नीशिनय शामिल है। हाल ही में ये सभी कार्गो विमान लेकर चीन गए थे और दुनिया भर में फसे लोगों की मदद में जुटे थे। बता दे, यह संक्रमित पायलट भारत सरकार द्वारा चिकित्सा आपूर्ति के लिए चीन भेजे गए थे।

कार्गो विमान लेकर चीन गए एयर इंडिया के 5 पायलट समेत 7 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus Effects:  देश में कोरोनावायरस की वजह से लोग काफी परेशान है। देश में संक्रमित मामलों की लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। इस बीच अब एयर इंडिया के सात कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इनमें पांच पायलट, एक इंजीनियर एक टेक्नीशिनय शामिल है। हाल ही में ये सभी कार्गो विमान लेकर चीन गए थे और दुनिया भर में फसे लोगों की मदद में जुटे थे। बता दे, यह संक्रमित पायलट भारत सरकार द्वारा चिकित्सा आपूर्ति के लिए चीन भेजे गए थे। विमान उड़ने से 72 घंटे पहले किए जाने वाले टेस्ट में इसका खुलासा हुआ। इन सभी में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं था। अब इनका इलाज मुंबई में चालू हैं।

बता दे, एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा. “एअर इंडिया के पांच पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन पायलटों का एक के बाद एक परीक्षण किया गया था. हमें संदेह है कि यह खराब जांच किट का भी मामला हो सकता है.” एक अन्य सूत्र ने बताया कि ये पांच पायलट बोइंग 787 विमानों का संचालन करते हैं।

हालांकि एअर इंडिया के प्रवक्ता ने अभी इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है . एयर लाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन पांचों पायलट ने पिछले तीन सप्ताह में किसी भी उड़ान का संचालन नहीं किया था। अधिकारी ने कहा- ये पायलट 20 अप्रैल से पहले कार्गो विमानों को लेकर चीन गये थे।

बता दें कि, देश में पिछले 24 घंटों में 127 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 हो गई है और 2109 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: