Coronavirus Effects: आनंद विहार और धौला कुआं पर हज़ारो की तादात पर प्रवासी मजदूरों की उमड़ी भीड़

तमाम प्रयासों के बाद आज भी मजदूरों का पलायन जारी है। आनंद विहार और धौला कुआं पर हज़ारो की तादात पर प्रवासी मजदूरों की उमड़ी भीड़। हालांकि पुलिस लोगों को इससे रोक रही है।

आनंद विहार और धौला कुआं पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़

Coronavirus Effects: कोरोना वायरस के कहर ने सभी को डरा कर रख दिया हैं। वायरस लोगों के बिच ज्यादा ना फैले इसी वजह से देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया हैं। आज लॉक डाउन का चौथा दिन हैं। दिल्ली में मजदूर काफी परेशान है जिसकी वजह से वे सब कुछ छोड़-छाड़कर अपने गांव लौट जाने के प्रयास में लगे हुए हैं। जिन्हें पुलिस कर्मचारियों ने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है क्युकी उनके पास खाने-पिने की कोई व्यवस्था नहीं है। तमाम प्रयासों के बाद आज भी मजदूरों का पलायन जारी है। हालांकि पुलिस लोगों को इससे रोक रही है।

वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। यह मरीज हाल ही में फिलीपींस से लौटा है। दिल्ली एयरपोर्ट से युवक को झज्जर स्थित एम्स के कैंसर संस्थान स्थित क्वारंटीन वार्ड में रखा गया था। जहां सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मरीज का उपचार शुरू कर दिया है। बता दे, देश के लगातार वायरस के संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोग जितना घरों में ही रहे उतना अच्छा होगा।

धौला कुआं पर मजदूरों की जबरजस्त भीड़

धौला कुआं पर भी करीब 500-700 लोग जमा है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद है और उन्हें वापस जाने के लिए समझा रहे है। लेकिन लोग कुछ भी समझने के लिए तैयार नहीं हैं।

आनंद विहार बस टर्मिनल पर भी लोगों की भारी संख्या में भीड़

अपने शहरों और गांवों में जाने के लिए भारी संख्या में प्रवासी दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल पर पहुंचे।

दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली पुलिस ने कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए 24 घंटे सातों दिन के लिए हेल्पलाइन नंबर 01123469526 स्थापित किया है। अब तक हेल्पलाइन नंबर पर कुल 3796 कॉल आ चुकी है।

दिल्ली सरकार ने पलायन कर रहे लोगों के लिए सरकारी स्कूलों में ठहरने का इंतज़ाम किया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलायन कर रहे लोगों के लिए एलान किया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बसेरा बनाया जाएगा। यहां लोगों के लिए खाने का भी इंतजाम होगा। मनीष सिसोदिया ने लोगों से वापस न जाने की अपील की है लेकिन ये भी बताया कि दिल्ली सरकार ने 100 बसें और यूपी सरकार ने वापस जा रहे लोगों के लिए 200 बसों का इंतजाम किया है। मनीष सिसोदिया बोले दिल्ली सरकार की करीब 100 और उत्तर प्रदेश सरकार की करीब 200 बसें दिल्ली से पैदल जाने की कोशिश कर रहे लोगों को लेकर जा रही है। फिर भी सभी से मेरी अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें। कोरोना का असर नियंत्रित रखने के लिए यही समाधान है। बाहर निकलने में कोरोना का पूरा खतरा है।

दिल्ली से पलायन कर वापस जा रहे लोगों को रोकने पहुंचे सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे हैं। वह लोगों को दिल्ली से बाहर न जाने के लिए समझा रहे हैं। उनका कहना है कि आप लोग दिल्ली में ही रहें, आपको किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे।

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जुटी हजारों की भीड़

दिल्ली के गाजीपुर में पलायन कर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग सख्त होने के चलते लोग बॉडर पर ही खड़े हैं और अपने घरों की ओर जाने का इंतजार कर रहे हैं।

कोरोना वायरस की वजह से भारत समेत पूरे विश्व में मचा है तहलका 

बता दें कि कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6 लाख 49 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वैश्विक महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा इटली है, जहां 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, भारत में अब तक 1,017 लोग इस वायरस के चपेट में आए, 88 लोग ठीक हो गए । अब तक कोरोना वायरस की वजह से भारत में 26 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: