Coronavirus In India: वित्त मंत्री ने किये कई बड़े ऐलान, 3 महीनों तक ATM से पैसा निकालना फ्री

कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किये। जिसमें आने वाले तीन महीनों तक ATM से कैश निकालना फ्री कर दिया गया है। ऐसे ही और भी बड़े ऐलान वित्त मंत्री ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किये।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीर

Coronavirus: देश में इस समय कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है। वहीं कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किये। जिसमें आने वाले तीन महीनों तक ATM से कैश निकालना फ्री कर दिया गया है। ऐसे ही और भी बड़े ऐलान वित्त मंत्री ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किये।

जनता को राहत देने के लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की कि अगले 3 महीने के लिए ATM से पैसा निकालने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। मतलब ये अगर आप किसी भी बैंक के एटीएम से रुपए निकालते हैं तो उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस का झंझट भी खत्म कर दिया गया है।

Coronavirus Lockdown: शाहीन बाग़ से पुलिस ने हटाए तंबू, कुछ देर बाद फिर भीड़ पहुंची

वहीं वित्त मंत्री निरमा सीतारमण ने कहा कि अब वित्त वर्ष 2018-19 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। अब तक इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2020 थी। इसी के साथ ही अब नई डेडलाइन पर लेट पेमेंट्स के लिए ब्याज दर को 12 प्रतिशत को घटाकर 9 प्रतिशत ही कर दिया गया है।

इसी के साथ ही जीएसटी फाइलिंग को लेकर भी सरकार ने राहत दी है। मार्च, अप्रैल और मई के लिए जीएसटी रिटर्न (GST Return) भरने के लिए समय सीमा को भी बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों की सहायता के लिये सरकार जल्द ही आर्थिक पैकेज की घोषणा भी करेगी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोई देरी नहीं होगी, पैकेज की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.