कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में 29 मौतें और 1463 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जो कि मामलों में सबसे तेज वृद्धि है। भारत में Coronavirus पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10,815 हो गई है (9272 सक्रिय मामले, 1190 ठीक/छुट्टी/विस्थापित और 353 मौत सहित)।
देश में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के साथ ही सरकार ने गरीबों की राहत के लिए योजना का ऐलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने अगले तीन महीनों तक 80 करोड़ गरीबों को हर महीने 5-5 किलो अनाज मुफ्त में देने का ऐलान किया है।
गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 80करोड़ व्यक्तियों को प्रतिमाह अगले तीन महीने तक 5 किलो खाद्यान उनकी पसंद के हिसाब से गेहूं और चावल मुफ्त देने का प्रावधान किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “13 अप्रैल, 2020 तक 22 लाख टन से ज्यादा अन्न एफसीआई से निकल चुका है। गृह मंत्रालय का कंट्रोल रूम अनिवार्य वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता की चौबीसों घंटे निगरानी कर रहा है। साथ ही हेल्पलाइन के जरिए जरूरतमंदों की मदद भी कर रहा है।”
वित्त मंत्रालय से राजेश मल्होत्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कल तक 32करोड़ से अधिक गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की डायरेक्ट कैश सहायता राशि प्रदान कर दी गई है।” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया गया है। विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में वितरण के लिए 3,985 मीट्रिक टन दालें भेजी गई हैं।”
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “अब तक 1,036 लोग ठीक हो चुके हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं, कल एक दिन में 1,211 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 31 मौतें हुई हैं, मरने वालों की कुल संख्या 339 हो चुकी है।”
अग्रवाल ने कहा, “हमारा प्रमुख प्रयास ट्रांसमिशन की चेन को कैसे तोड़ा जाए ये देखना है। यदि किसी क्षेत्र में 28 दिनों के लिए कोई नया मामला दर्ज नहीं किया जाता है, अंतिम मामला नेगेटिव आता है, तो हम मानते हैं कि ट्रांसमिशन की चेन वहां टूट गई है।”
(Input: ANI)