Coronavirus In Gujarat: कोरोना के वजह से 14 महीने की बच्ची की हुई मौत, आकड़ा पहुंचा 16 पर

Coronavirus In Gujarat: देश भर में कोरोना संक्रमित का अकड़ा दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। भारत देश में मरीजों का अकड़ा 4000 पार कर चूका है। जामनगर (Jamnagar) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के चलते 14 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई है।

Coronavirus

Coronavirus In Gujarat: देश भर में कोरोना संक्रमित का अकड़ा दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। भारत देश में मरीजों का अकड़ा 4000 पार कर चूका है। ऐसे में गुजरात से एक खबर आ रही हैं कि जामनगर (Jamnagar) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के चलते 14 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई है। उस बच्ची का इलाज़ जी.जी. अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था।

बता दें, जामनगर में 14 महीने बच्ची का रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आया था। बताया जा रहा हैं कि बच्ची का मौत ल्टी ऑर्गन फेल्योर (Multi Organ Failure) के वजह से हुआ है। अब तक कुल मिलाकर गुजरात में 16 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

पढ़ें : Coronavirus Mumbai Update: महाराष्ट्र 1,018 कोरोनावायरस मामलों की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य

गुजरात में पॉजिटिव मामलों (Positive Cases) का आंकड़ा 175 पर पहुंच गया है। साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। गुजरात में जिलेवार कोरोना के मामले:- अहमदाबाद- 83, सूरत- 22, राजकोट- 11, वडोदरा- 12, गांधीनगर- 13, भावनगर- 14, पाटन- 5, कच्छ- 2, महेसाणा- 2, गीर सोमनाथ- 2, पोरंबदर- 3, पंचमहाल- 1, छोटाउदेपुर- 1, जामनगर- 1, मोरबी- 1, आणंद- 1, साबरकांठा- 1

पढ़ें: Covid 19: बढ़ सकता है लॉकडाउन? कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपके लिए हैं बहुत ज़रूरी, जानें यहां

अब तक गुजरात में कुल 175 पॉजिटिव मामले सामने आये है, उन में से 15 लोग कोरोना के वजह से अपनी जान गवा चुके है। भावनगर ओर वडोदरा में एक-एक पेशन्ट को रिकवरी होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं गुजरात (Gujarat) में आज 3 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। इनमें से दो मौतें सूरत में और एक व्यक्ति की मौत पाटन में हुई है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: