Coronavirus In India: भारत में इन शहरों में कोरोना वायरस का असर, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 28

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर लोगों के बीच एक भय का माहौल बन गया है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब सरकार भी सतर्क हो गई है। कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के मैसेज भी लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

Coronavirus In India

Coronavirus In India: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर लोगों के बीच एक भय का माहौल बन गया है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब सरकार भी सतर्क हो गई है। कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के मैसेज भी लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इससे बचने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वायरस (Corona Virus) से जुड़े मरीज उत्तर-प्रदेश के नोएडा (Noida) में भी मिलने की पुष्टि हुई है। नोएडा में 6 संदिग्धों के नमूने जांच में नेगेगिटव पाए गए। देश में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस- राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। दिल्ली के एक कारोबारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जो कुछ दिनों पहले इटली से लौटकर वापस आया था। ये कारोबारी दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाला है। कारोबारी इटली से लौटने के बाद अपने रिश्तेदारों के यहां आगरा गया था। वहीं बाद में कुछ दिनों के लिए अपने घर बुलंदशहर भी गया।

Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्‍या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क

इसी के साथ ही उत्तर-प्रदेश के तीन शहरों में भी कोरोना का खतरा देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इटली से दिल्ली लौटे इस संक्रमित शख्स ने 3 शहरों नोएडा, आगरा और बुलंदशहर में यात्रा की थी। इस दौरान उनके संपर्क में कई लोग आए। जिसके बाद यूपी की सरकार भी सतर्क हो गई है। वहीं यहाँ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि पहले से ही 23 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।

इसी के साथ ही राजस्थान के जयपुर, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में भी कोरोना वायरस के मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने आधिकारिक निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक भी की।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.