Coronavirus In India: कोरोना वायरस देश में तेजी से फैलता नजर आ रहा है। अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है। वहीं महाराष्ट्र में भी इसका असर देखने को मिला है। पुणे में कोरोना वायरस के पांच केस पॉजिटिव मिले हैं। पुणे में कोरोना वायरस कोविड-19 के दो मरीजो के संपर्क में आने के बाद 3 और लोगों में लक्षण पाए गए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
पुणे में अब तक 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, वहीं केरल में भी दो और नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही कर्नाटक में से भी तीन नए मामले सामने आए। देश में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 52 पहुंच गई है।
Coronavirus: कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, हम इस वायरस से जंग जीत रहे: भारतीय शोधकर्ता गगनदीप
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan writes to PM Narendra Modi saying, we are receiving information that many Indians are stranded in airports in Italy as they are not able to board flights to India without the certificates of having tested negative for COVID 19. https://t.co/jSVNNGQg2I pic.twitter.com/LVO4hf1keI
— ANI (@ANI) March 10, 2020
वहीं भारतीय शोधकर्ता गगनदीप कांग ने इस वायरस को लेकर मीडिया से बात करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के अबतक 30 मामले सामने आए हैं। इनमें से 16 मरीज इटली के पर्यटक हैं। इसी के साथ ही केरल के जिन तीन लोगों में कोरोना के संक्रमण पाए गए थे, वे अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और अन्य बड़े नेताओं ने होली मिलना समारोह में शिरकत करने से दूरी बना ली। वहीं साथ ही इस बार वायरस के चलते होली का रंग भी फीका ही रहा। दूसरी तरफ उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बार भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा में शामिल नहीं हो पाए। 24 साल बाद यह पहला मौका है, जब सीएम योगी इस शोभा यात्रा का हिस्सा नहीं बन पाए। भगवान नरसिंह की शोभायात्रा मंगलवार सुबह निकाली गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से निकाली जाने वाली इस शोभा यात्रा में योगी 1996 से शामिल होते रहे हैं।
Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
बता दें कोरोनावायरस (Coronavirus) को कोविड 19 (Covid 19) नाम दिया गया है। कोविड 19 कोरोनावायरस से अब तक दुनियाभर में हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसको लेका विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) ने भी चिंता व्यक्त की है।