Coronavirus In Chandigarh: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में अबतक संक्रमित लोगों की संख्या 150 के पार पहुँच गई है। वहीं अब बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती कोरोना की एक संदिग्ध मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला सामने आया है।
संक्रमित मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पीजीआई के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में हुई जांच में पेशेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंडीगढ़ की रहने वाली ये महिला रविवार सुबह इंग्लैंड से लौटी आई थी। सर्दी जुकाम की शिकायत पर उसे जीएमसीएच में सोमवार को एडमिट कराया गया था। अब उसकी हालत स्थिर है।
Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
जीएमसीएच 16 में भर्ती दो संदिग्धों की रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। डॉक्टरों ने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों को मंगलवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई स्थित लैब में ही भेजा गया गया था।
कोरोना को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी अलर्ट हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को इस वायरस से सतर्क रहने की हिदायत दे रही हैं। वहीं होटल मालिकों को रिसेप्शन काउंटर पर एक स्टैंड रखने की सलाह दी गई। जिसमें एहतियाती उपाय किए जाने की आवश्यकता थी। इन्हें बड़े पैमाने पर आम जनता को जागरूक करने के लिए रखा गया है।
Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर महेश भट्ट ने किया ट्वीट, कविता लिख किया लोगों को जागरुक