Coronavirus In India: देश में कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार बड़े स्तर पर इंतज़ाम कर रही है। सरकार ने देश इसके लिए अधिकारियों को सख्त आदेश भी दे दिए हैं। किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं देखी जा रही है। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस का शिकार बने पहले मरीज रोहित दत्ता शनिवार को ठीक होकर सफदरजंग हॉस्पिटल से घर पहुंच गए। रोहित मयूर विहार फेज-2 के निवासी हैं। मीडिया से बात करते हुए रोहित ने बताया कि कोरोना से बचा जा सकता है।
रोहित दत्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डॉक्टर ने बताया कि अब वह स्वस्थ हैं, मेरे शरीर से कोरोना वायरस भी दूर हो चुका है। यह मेरे लिए एक नई जिंदगी में कदम रखने जैसा है। रोहित ने आगे बताया कि कोरोना वायरस से लोगों को ज्यादा डरने, घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बचने के लिए सर्वप्रथम सावधानी बरतें और अपने स्वास्थ्य और सफाई का विशेष ध्यान रखें।
Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
इसी के साथ ही रोहित दत्ता ने आगे बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड किसी भी प्राइवेट वॉर्ड के वीआईपी रूम से बेहतर था। रोहित ने आइसोलेशन वार्ड के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वहां सादा और अच्छा खाना मिलता था। मैंने अपने घरवालों से भी बात की। वहीं नेटफ्लिक्स पर दो फिल्में देखीं। इसी के साथ ही चाणक्य की किताबें पढ़ीं। न्यूज फॉलो की, सोशल मीडिया पर देख रहा था कि क्या चल रहा है।
बता दें डॉक्टरों ने अभी रोहित को अगले 14 दिन तक घर में ही रहने की सलाह दी है। हालांकि अब वह वायरस से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ठीक होते ही सबसे पहले वह उन जगहों पर जाएंगे, जहां उनके ठीक होने की मन्नतें उनके परिजनों और दोस्तों ने मांग रखी हैं। उसके बाद ही वह अपना ऑफिस जॉइन करेंगे।
Coronavirus: कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, हम इस वायरस से जंग जीत रहे: भारतीय शोधकर्ता गगनदीप