कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के 39980 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 28,046 मरीजों का इलाज जारी है। 10,632 लोग ठीक हो गए हैं और 1301 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में 12296 मामले सामने आए हैं। इनमें से 2000 लोग ठीक हो गए हैं और 521 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में 5054 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 896 लोग ठीक हो गए हैं और 262 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली 4122 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1256 लोग ठीक हो गए हैं और 64 लोगों की मौत हो गई है।
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के 39980 मामले सामने आए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के 39980 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 28,046 मरीजों का इलाज जारी है। 10,632 लोग ठीक हो गए हैं और 1301 लोगों की मौत हो गई है।
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 39,980 including 28,046 active cases, 10,633 cured/discharged/migrated and 1301 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/fiHgYVEl14
— ANI (@ANI) May 3, 2020
राजस्थान में 2803 मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज सुबह 9 बजे तक राज्य में 31 नए कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 2803 मामले सामने आ गए हैं।
31 new #COVID19 positive cases have been reported in Rajasthan till 9 am today. Total positive cases in the state stand at 2803: Health Department, Rajasthan pic.twitter.com/qgiotmDOcS
— ANI (@ANI) May 3, 2020
पुलिस युद्ध स्मारक पर फूलों की वर्षा
दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट करने के लिए पुलिस युद्ध स्मारक पर फूलों की वर्षा की।
दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट करने के लिए पुलिस युद्ध स्मारक पर फूलों की वर्षा की। #COVID19 pic.twitter.com/5g5q4MVuzf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
महाराष्ट्र में आज 552 नए #COVID19 मामले मिले हैं, इसके अलावा 19 मौतें भी हुईं, कुल मामलों की संख्या 5218 हो गई है। अब तक राज्य में 251 मौतें हुईं। आज अस्पतालों से 150 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 722 है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करने वाले है। तीसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। 11 अप्रैल को हुई बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी थी और साथ ही राज्यों के हालात से अवगत कराया था।
महाराष्ट्र में आज 552 नए #COVID19 मामले मिले हैं, इसके अलावा 19 मौतें भी हुईं, कुल मामलों की संख्या 5218 हो गई है। अब तक राज्य में 251 मौतें हुईं। आज अस्पतालों से 150 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 722 है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/9gQMqDYLV0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
75 नए COVID 19 मामलों आज मिले हैं; दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2156 हो गई है: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग
75 नए #COVID19 मामलों आज मिले हैं; दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2156 हो गई है: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/FMmv2FKC2w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
Gujarat: आज गुजरात में 112 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले मिले हैं, 13 मौतें भी हुई हैं; पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2178 हो गई है, मरने वालों की संख्या 80 पर पहुंच गई है: गुजरात स्वास्थ्य विभाग
21 अप्रैल से 24 घंटे खुलेगी आजादपुर सब्जी मंडी, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
21 अप्रैल से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुलेगी. सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक सब्जी और फलों की एक साथ बिक्री होगी और रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मंडी के अंदर ट्रकों की आवाजाही हो सकेगी। हर 4 घंटे के ब्रेक पर 1000 टोकन जारी किए जाएंगे यानी कि 4 घंटे के अंतराल में मंडी के अंदर एक हजार से ज्यादा खरीदार नहीं हो सकेंगे जिससे मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। सोशल डिस्टेंसिंग, सब्जी और फलों की बढ़ती कीमत और किसानों को उनकी उपज की सही कीमत ना मिलने की आ रही शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है।
बृहन्मुंबई नगर निगम, मुंबई में 53 पत्रकारों को #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है; सभी क्वारंटाइन में हैं। फोटोग्राफर्स, वीडियो जर्नलिस्ट्स और रिपोर्टर्स सहित 171 पत्रकारों को टेस्ट किया गया था। अधिकांश पत्रकारों में बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे
मुंबई में 53 पत्रकारों को #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है; सभी क्वारंटाइन में हैं। फोटोग्राफर्स, वीडियो जर्नलिस्ट्स और रिपोर्टर्स सहित 171 पत्रकारों को टेस्ट किया गया था। अधिकांश पत्रकारों में बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे: बृहन्मुंबई नगर निगम
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2020
आज से इन सेवाओं के लिए मिलेगी छूट:
आज यानी 20 अप्रैल से कुछ राज्यों, जिलों में लॉकडाउन को लेकर राहत दी गई हैं। जिसमें जरूरी क्षेत्र से जुड़े कामकाज में छूट के साथ कुछ हद तक सरकारी विभाग का कामकाज शुरू किया गया है। समझने वाली बात ये है कि 20 अप्रैल से प्रत्येक क्षेत्र में छूट है और जो चीज़ें लॉकडाउन में बंद थीं, अब वह खुल जाएंगी ऐसा बिलकुल नहीं है। लॉकडाउन की वजह से काफी हदतक सबकुछ बंद ही रहेगा। जो सर्विस अभी भी लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगी।
ये सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी:
विमान सेवा, पैसेंजर ट्रेन सर्विस, सड़क पर सामान्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक ही रहेगी। इसी के साथ ही स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। होटल सर्विस (जिन्हें छूट नहीं दी गई है), सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां में बैठकर खाना। राजनीतिक-सामाजिक-खेल से जुड़े कोई भी कार्यक्रम पर रोक लगी रहेगी। इसी के साथ ही धार्मिक कार्यक्रम पर रोक, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
किसानों को इस बार खेती कार्य हेतु छूट दी गई है। फसल काटने की प्रक्रिया शुरू हुई तो सरकार की ओर से किसानों को ध्यान में रखते हुए राहत देने का ऐलान किया गया है। इसी के साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रों में भी छूट दी गई। सोमवार से किसान-मजदूरों को खेती के लिए छूट है। खेती से जुड़ी दुकानें खुल सकेंगी। सरकारी दफ्तरों में 33 प्रतिशत तक स्टाफ रह पाएगा। इसी के साथ ही मजदूर सिर्फ एक ही राज्य में रहकर इधर-उधर काम के लिए जा सकेंगे।
जम्मू-कश्मीर से आज कोरोना के नौ नए मामले आए सामने
जम्मू-कश्मीर से आज कोरोना के नौ नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से आठ कश्मीर डिवीजन से और एक जम्मू से है। इसके साथ ही यहां कुल मामले अब 350 हो गए हैं। जम्मू डिवीजन से अब तक कुल 55 और कश्मीर डिवीजन में कुल 295 मामले सामने आए हैं: रोहित कंसल, प्रमुख सचिव (योजना), जम्मू और कश्मीर सरकार
9 new #COVID19 cases – 8 from the Kashmir Division, 1 from Jammu. Total cases now stand at 350; Jammu Division-55 and Kashmir Division-295: Rohit Kansal, Principal Secretary (Planning), J&K Govt. pic.twitter.com/5qiSxurVV0
— ANI (@ANI) April 19, 2020
लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी सामान की सप्लाई पर रोक: गृह मंत्रालय (MHA)
आंध्र प्रदेश, राज्य में पिछले 24 घंटों में 44 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 647 हो गई है: राज्य नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
उत्तराखंड: राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 42 पहुंचने के बाद हरिद्वार और नैनीताल जिलों को ‘रेड ज़ोन’ घोषित किया गया। अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत के मुताबिक राज्य में 80% मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के हैं।
दिल्ली: आज दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 1,893 मामले हैं, जिनमें से कल 186 पॉजिटिव केस आए हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में आज नागपुर जिले में 9 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिले में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 72 हो गई है: जिला सूचना कार्यालय, नागपुर
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोनावायरस के 45 नए मामले सामने आए हैं। आगरा में अब संक्रमितों की संख्या 241 हो गई है।
45 new positive cases of COVID19 reported in Agra, taking the total number of positive cases to 241: Agra DM Prabhu N Singh
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020
दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टरों और 6 नर्सों का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव
दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टरों और 6 नर्सों का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। अस्पताल के अधिकारियों ने सभी 8 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया है। उनका कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दिया गया है।
2 doctors&6 nurses of Delhi's Lady Hardinge hospital test positive for COVID19. Hospital authorities have quarantined all 8 healthcare staff. Their contact tracing has been started. Hospital authorities holding a meeting for the containment plan of the hospital: Hospital official
— ANI (@ANI) April 19, 2020
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 मौतें हुई हैं;भारत में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,835 हो गई है, जिसमें 11616 सक्रिय मामले, 1766 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 452 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
मुंबई में 77 नए COVID 19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 5 लोगों की मौत भी हुई है। मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2120 हो गई है, जिसमें 121 मौतें शामिल हैं: नगर निगम ग्रेटर मुंबई
Ranchi: रांची में आज COVID 19 के 3 नए मामले सामने आए; 2 आजाद बस्ती से और एक हिंदपीरी से। राज्य में पॉजिटिव मामले अब 32 हो गए हैं: झारखंड स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी
Gujarat: गुजरात में 78 नए COVID 19 पॉजिटिव मामले आज रिपोर्ट किए गए; राज्य में COVID 19 मामलों की कुल संख्या 1099 हो गई है, जिसमें 86 डिस्चार्ज / ठीक मामले और 41 मौतें शामिल हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में COVID 19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं। इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं। राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग
Punjab:14 लोगों को पंजाब में आज पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में अब तक कुल 211 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें 30 ठीक हो चुके हैं: पंजाब स्वास्थ्य मंत्रालय
Nepal: नेपाल में आज 14 नए मामले सामने आए। नेपाल में अब COVID 19 के लिए पॉजिटिव पाए गए कुल मामलों की संख्या 30 हो गई है: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय
Kerala: आज केरल में केवल 1 नए COVID 19 पॉजिटिव मामले की सूचना मिली है, 10 और लोग आज ठीक हो गए हैं। राज्य में 138 सक्रिय मामले हैं और 255 मामले ठीक हो चुके हैं: केरल स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय
दिल्ली के गांधी नगर में स्थिति शनि देव मंदिर में लॉकडाउन के दौरान रोज़ जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है, यहां यमराज के भेष के एक कलाकार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और जरूरी सावधानियों पर ध्यान देने के लिए जागरूक करता है।
#WATCH दिल्ली के गांधी नगर में स्थिति शनि देव मंदिर में लॉकडाउन के दौरान रोज़ जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है, यहां यमराज के भेष के एक कलाकार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और जरूरी सावधानियों पर ध्यान देने के लिए जागरूक करता है। pic.twitter.com/aGvWb7DUkM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 38 और COVID 19 मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना के कुल मामले 572 है, इसमें 35 डिस्चार्ज और 14 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
जम्मू-कश्मीर: जम्मू में रेड ज़ोन क्षेत्र गुज्जर नगर के पास सड़कें खाली नज़र आईं, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू में रेड ज़ोन क्षेत्र गुज्जर नगर के पास सड़कें खाली नज़र आईं, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/v4qLe4LZo5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
Gujarat: गुजरात में 92 और COVID 19 के मामले सामने आए हैं। अब राज्य में coronavirus मामलों की कुल संख्या 1021 हैं, जिनमें 74 डिस्चार्ज और 38 मौतें शामिल है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
* दिल्ली में आज #COVID19 के 1,640 मामले हैं, इसमें कल आए 62 मामले शामिल हैं। इनमें से 38 की मौत हो चुकी है, 34 ICU में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं।1640 मामलों में से 885अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर में हैं:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
* राज्य में आज 38 नए COVID-19 मामले दर्ज़ किए गए हैं- (जयपुर-5, जोधपुर -18, झुंझुनू -1, नागौर -2, अजमेर -1, टोंक -6, झालावाड़ -1, कोटा -4)। राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1169 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
एक पिज्ज़ा डिलीवरी बॉय coronavirus से संक्रमित पाए गए हैं, उसके लिंक में जितने भी लोग थे उनमें से 17 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है और 72 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
महाराष्ट्र में आज 165 और COVID 19 केस (मुंबई में 107 सहित) सामने आए। अब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3081है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
महाराष्ट्र में आज 165 और #COVID19 केस (मुंबई में 107 सहित) सामने आए। अब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3081है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/pRzMp5ccSq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2020
Lucknow: ‘सदर,लखनऊ का सबसे सेंसेटिव इलाका हो गया है। कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 60 पहुंच गई है। यहां 12 जमाती लोगों से कोरोना शुरू हुआ था। ये पाया गया कि यहां सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हुआ और लोगों ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया’: ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा
'सदर,लखनऊ का सबसे सेंसेटिव इलाका हो गया है। कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 60 पहुंच गई है। यहां 12 जमाती लोगों से कोरोना शुरू हुआ था। ये पाया गया कि यहां सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हुआ और लोगों ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया': ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा https://t.co/jlM9eOqji5 pic.twitter.com/zfmwhyPyCf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2020
Hariyana: हरियाणा: पंचकूला के सेक्टर-15 में एक ही परिवार के 9 लोगों का #coronavirus टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने इस एरिया को सील कर दिया। यहां पुलिस की टीम तैनात की गई है।
हरियाणा: पंचकूला के सेक्टर-15 में एक ही परिवार के 9 लोगों का #coronavirus टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने इस एरिया को सील कर दिया। यहां पुलिस की टीम तैनात की गई है। pic.twitter.com/rHHVhru3Dc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2020
भारत में पिछले 24 घंटों में 38 मौतें और 1076 नए मामले सामने आए हैं। Coronavirus पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,439 हो गई है (इसमें 9756 सक्रिय मामले , 1306 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 377 मौतें शामिल): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
Delhi: दिल्ली में COVID 19 के कुल 1561 केस हैं। कल इसमें 51 नए केस जोड़े थे। कुल 1080 केस मरकज़ से संबंधित हैं बाकि 481 पूरे दिल्ली के हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
Gujarat: गुजरात में 52 और COVID 19 मामले और कोरोना की वजह से 2 और मौतें (अहमदाबाद और सूरत) हुईं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 695 और वायरस से संबंधित मौतों की संख्या 30 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
Gujarat: गुजरात में 4 और अधिक COVID 19 पॉजिटिव मामले दर्ज़ किए गए (आज 56 मामले सामने आए ): राज्य स्वास्थ्य विभाग
Coronavirus Lockdown पर समेकित(Consolidated) MHA दिशानिर्देश: 3 मई तक सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा (सुरक्षा उद्देश्यों को छोड़कर), यात्री ट्रेनों (सुरक्षा उद्देश्यों को छोड़कर), सार्वजनिक परिवहन के लिए बसें, मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी।
सभी शैक्षणिक, प्रशिक्षण संस्थान आदि बंद रहेंगे। टैक्सी (ऑटो और साइकिल रिक्शा सहित) और कैब एग्रीगेटर्स की सेवाएं 3 मई तक प्रतिबंधित रहेंगी। सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग / स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार आदि भी तीन मई तक बंद रहेंगे।
गृह मंत्रालय(MHA) ने भारत में COVID 19 से निपटने के लिए मंत्रालयों/भारत सरकार के विभागों, राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों और राज्य/केन्द्रशासित प्रदेशों के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले उपायों पर समेकित (consolidated)संशोधित गाइडलाइन्स जारी किए हैं।
गृह मंत्रालय(MHA) ने भारत में #COVID19 से निपटने के लिए मंत्रालयों/भारत सरकार के विभागों, राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों और राज्य/केन्द्रशासित प्रदेशों के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले उपायों पर समेकित (consolidated)संशोधित गाइडलाइन्स जारी किए हैं। pic.twitter.com/fhCw1Eqa7i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
मुंबई: एक अस्पताल के 10 और कर्मचारियों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया।अब तक अस्पताल के कुल 35 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनका इलाज अस्पताल में ही किया जा रहा है।
धारावी में 5 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं। क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 60 हो गई है (7 मौतों सहित): बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) मुंबई
उत्तर प्रदेश: SSPअलीगढ़ साइकिल पर इलाकों का निरीक्षण करने निकले।’जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं पुलिस उन्हें समझा रही हैअच्छे से चेकिंग कर रही है। मुझे भी पुलिस ने रोक कर पूछा कि कहां जा रहे हो। पूरी टीम अच्छे से काम कर रही है। ऑड-ईवन का भी पालन हो रहा है’: मुनिराज जी SSP अलीगढ़
उत्तर प्रदेश: SSPअलीगढ़ साइकिल पर इलाकों का निरीक्षण करने निकले।'जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं पुलिस उन्हें समझा रही हैअच्छे से चेकिंग कर रही है। मुझे भी पुलिस ने रोक कर पूछा कि कहां जा रहे हो। पूरी टीम अच्छे से काम कर रही है। ऑड-ईवन का भी पालन हो रहा है': मुनिराज जी SSP अलीगढ़ pic.twitter.com/mm3PcgN2r3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
राजस्थान में अब तक 29 #Coronavirus पॉजिटिव केस सामने आए हैं – जयपुर से15, जोधपुर से 7 और कोटा से 7। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1034 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में अब तक 29 #Coronavirus पॉजिटिव केस सामने आए हैं – जयपुर से15, जोधपुर से 7 और कोटा से 7। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1034 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/jrxaUxQDeG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
* जम्मू और कश्मीर: पुलिस ने जम्मू में ‘रेड ज़ोन’ के रूप में घोषित बठिंडी इलाके में अपनी निगरानी कड़ी कर दी है।
* दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज 7, लोक कल्याण मार्ग पर होगी।
* सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के लिए अब तक 197 मामले दर्ज़ किए गए हैं और 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख
मुंबई: अपने मूल राज्यों में लौटने की अनुमति की मांग को लेकर बांद्रा में प्रवासी मजदूरों का एक बड़ा समूह इकट्ठा हुआ। बाद में पुलिस और स्थानीय नेताओं के कहने पर वो तितर-बितर हुए।
मुंबई: अपने मूल राज्यों में लौटने की अनुमति की मांग को लेकर बांद्रा में प्रवासी मजदूरों का एक बड़ा समूह इकट्ठा हुआ। बाद में पुलिस और स्थानीय नेताओं के कहने पर वो तितर-बितर हुए। pic.twitter.com/0IDQcDqwlM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2020
* छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 2 और व्यक्तियों का #Coronavirus के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में मामलों की कुल संख्या 33 गई है जिसमें 10 ठीक/डिस्चार्ज हैं: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-रायपुर
* छात्रों की पढ़ाई के लिए SWAYAM-PRABHA, DIKSHA पोर्टल और ePathshala पर ऑनलाइन स्टडी मटेरियल उपलब्ध है। हमने स्कूलों के अकादमिक कैलेंडर तैयार करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल #COVID19
* भारत में #CoronaVirus के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई है (इसमें 8988 सक्रिय मामले, 1035 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 339 मौतें शामिल)।पिछले 24 घंटों में 1211 नए मामले और 31 मौतें हुई हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
* भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को 3 मई तक निलंबन किया :भारतीय रेलवे के अधिकारी
* प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी: रेल मंत्रालय
मुंबई: धारावी और वर्ली के #COVID19 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, “इस ड्रोन का इस्तेमाल सामाजिक दूरी की सूचना देने और लोगों पर निगरानी के लिए किया जा रहा है”।
मुंबई: धारावी और वर्ली के #COVID19 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, "इस ड्रोन का इस्तेमाल सामाजिक दूरी की सूचना देने और लोगों पर निगरानी के लिए किया जा रहा है"। pic.twitter.com/qDmfbFp344
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2020
देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन की तारीख को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है। जिसके बाद अब देश की जनता एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का इंतज़ार कर रही है कि अब लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी क्या घोषणा करेंगे। बता दें पंजाब, ओड़िशा और महाराष्ट्र ने पहले ही लॉकडाउन की तारीख अब 30 अप्रैल कर दी है।
Mumbai: राज्य में 82 नए #COVID19 केस(मुबंई में 59 केस सहित)सामने आए हैं।अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2064 हुई: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
Indore: इंदौर में आज 22 नए #COVID19 केस और 1 मौत रिपोर्ट की गई है। अब इंदौर में कुल पॉजिटिव मामले 328 और कुल 33 मौतें हुई हैं: इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया (फाइल फोटो) #MadhyaPradesh
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में 12 और #COVID19 के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं-(8 गुंटूर से, चित्तूर से 2 और कृष्णा और पश्चिम गोदावरी से 1-1)। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 432 हो गई: राज्य के COVID19 नोडल अधिकारी
Gujarat: गुजरात में #COVID19 के 22 नए केस की पुष्टि हुई है और 2 नई मौतें (अहमदाबाद और वडोदरा)हुई है।अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 538 है, जिनमें 26 मौतें और 47 डिस्चार्ज शामिल है: गुजरात स्वास्थ्य विभाग
नालंदा, बिहार: पुलिस वालों के गाड़ियां रोक-रोक कर पैसे मांगने और चालान काटने से परेशान किसानों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर सड़क जाम की।
नालंदा, बिहार: पुलिस वालों के गाड़ियां रोक-रोक कर पैसे मांगने और चालान काटने से परेशान किसानों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर सड़क जाम की। pic.twitter.com/Hor73jP6sq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2020
Delhi : पिछले 24 घंटों में 35 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले 9152 हो गए हैं (7987 सक्रिय मामले, 856 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 308 मौतों सहित): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
महाराष्ट्र में बढ़ाया गया लॉकडाउन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मीटिंग के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है। सीएम ठाकरे ने इसकी घोषणा कर दी है। अब ओडिशा और पंजाब के बाद महाराष्ट्र ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा लॉकडाउन पर अब अगला फैसला 30 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा।
Maharashtra will continue to be locked down till 30th April. The state will show the way to the country even in these tough times: Maharashtra CM Uddhav Thackeray#COVID19 pic.twitter.com/zx4PlHQd0U
— ANI (@ANI) April 11, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना को लेकर देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। जिसमें पीएम मोदी होम मेड मास्क पहने नजर आए। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों से सुझाव भी मांगे। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो आप सभी के लिए 24*7 उपलब्ध है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी। बैठक अभी जारी है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting via video-conferencing with the Chief Ministers over #COVID19. pic.twitter.com/yd6mdCzukr
— ANI (@ANI) April 11, 2020
इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग में लॉकडाउन को लेकर सुझाव भी रखा। उन्होंने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए। राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी स्थिति में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए। न रेल, न सड़क और न एयर ट्रांसपोर्ट।
दिल्ली: कल 6 नए कंटेनमेंट ज़ोन जुड़ने से राजधानी में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 30 हुई। इन 6 जगहों में नबी करीम इलाका भी शामिल है, इस इलाके को सील कर दिया गया है और यहां पुलिस बल तैनात किया गया है।
दिल्ली: कल 6 नए कंटेनमेंट ज़ोन जुड़ने से राजधानी में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 30 हुई। इन 6 जगहों में नबी करीम इलाका भी शामिल है, इस इलाके को सील कर दिया गया है और यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। #coronavirus pic.twitter.com/ObhDtKGCzX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2020
दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद भी ओखला सब्जी मंडी में भीड़ दिखी और यहां लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे।
दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद भी ओखला सब्जी मंडी में भीड़ दिखी और यहां लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे। #coronavirus pic.twitter.com/Ffo9SCeGDp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2020
हरियाणा: कोरोना वायरस हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित गुरुग्राम के पालम विहार को सील कर दिया गया है। यहां बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है।
हरियाणा: कोरोना वायरस हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित गुरुग्राम के पालम विहार को सील कर दिया गया है। यहां बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। #coronavirus pic.twitter.com/S6CaIEnGrP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2020
राजस्थान में आज #COVID19 के 98 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 53 जयपुर से हैं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 561 है : राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
पंजाब सरकार ने #Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
आंध्र प्रदेश में आज 16 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामले बढ़कर 381 हो गए हैं, 10 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिली है और 6 की मौत हुई है: राज्य नोडल अधिकारी, आंध्र प्रदेश
दिल्ली में 183 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 154 निज़ामुद्दीन मरकज़ से जुड़े हैं।
दिल्ली में 183 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 154 निज़ामुद्दीन मरकज़ से जुड़े हैं। pic.twitter.com/PnXT7GM7SK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2020
गुजरात में 70 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए, जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 378 हो गए हैं, जिसमें 33 डिस्चार्ज और 19 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग, गुजरात
कोरोना पर क़ाबू पाना थोड़ा मुश्किल होता दिखाई दे रहा है। इस महामारी के वजह से भारत में कोरोना सायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। गुरुवार यानी 9 मार्च के दिन 781 नए मामले सामने आये है। वहीँ बुधवार यानी ८ मार्च को केवल 598 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए थे। बुधवार की तुलना में गुरुवार के दिन 30 फीसदी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए है। बता दें, महाराष्ट्र में 229, तमिलनाडु में गुरुवार को 96, राजस्थान में 80, गुजरात में 76 और दिल्ली में 51 नए मामले सामने आये है। एक दिन में कुल मिलाकर पहली बार 700 का आंकड़ा पार किया है।
मुंबई: बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह भी लोगों की भीड़ दिखी। कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से अपने घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रही है।
मुंबई: बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह भी लोगों की भीड़ दिखी। कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से अपने घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रही है। #CoronavirusLockdown #Maharashtra pic.twitter.com/GkyUZo7u7a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2020
- महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अगले आदेश तक मुंबई और पुणे में 5 जेलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए, ये जेल हैं- मुंबई सेंट्रल जेल, ठाणे जेल, यरवदा जेल, बाइकुला जेल और कल्याण जेल।
दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के चलते दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके को भी सील किया गया है। सील किए गए इलाकों में ना तो किसी को बाहर जाने की अनुमति है ना ही किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति है।
दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के चलते दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके को भी सील किया गया है। सील किए गए इलाकों में ना तो किसी को बाहर जाने की अनुमति है ना ही किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति है। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/DmV8zsIgsS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2020
लॉकडाउन बढ़ाने वाला पहला राज्य बना ओडिशा:
देशभर में कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच ओडिशा सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। लॉकडाउन बढ़ाने वाला अब ओडिशा देश का पहला राज्य बन गया है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी है।
Maharashtra: महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 162 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर बढ़कर 1297 हो गई है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग #COVID19
Gujarat: गुजरात में #COVID19 के 55 नए पॉजिटिव केस मिले, जिनमें 50 मामले अहमदाबाद से, 2 सूरत से, 1-1 मामला (दाहोद ,आनंद और छोटा उदेपुर) से। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 241 है: गुजरात स्वास्थ्य विभाग
Delhi: भारत देश में लॉकडाउन अवधि बढ़ सकती है, सर्वदलीय मीटिंग से पीएम मोदी की ऑडियो क्लिप लीक
बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने साफतौर पर लॉकडाउन को अभी न खत्म कि जाने पर जोर दिया। वहां पर ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ बताते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों को और सख्त बनाने की बात कही है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है(इसमें 5095 सक्रिय मामले, 473 लोग ठीक हो चुके हैं/ छुट्टी दे दी गई है और 166मौतें शामिल हैं):स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
पंजाब: अमृतसर की सब्जी मंडी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एक डिसइंफेक्शन रूम तैयार किया गया है। मंडी में सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी।
पंजाब: अमृतसर की सब्जी मंडी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एक डिसइंफेक्शन रूम तैयार किया गया है। मंडी में सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी। #coronavirus pic.twitter.com/oQ3jCG5hZ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2020
गोपालगंज में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आने के बाद बिहार का पूर्वी चंपारण जिला गोपालगंज जिले के सत्तर घाट और डुमरिया घाट के साथ अपनी सीमाओं को सील करेगा।
दिल्ली: आई.पी.एक्सटेंशन में मयूर ध्वज अपार्टमेंट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। मयूर ध्वज अपार्टमेंट दिल्ली सरकार द्वारा सील किए गए 20 हॉटस्पॉट में शामिल है।
दिल्ली: आई.पी.एक्सटेंशन में मयूर ध्वज अपार्टमेंट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। मयूर ध्वज अपार्टमेंट दिल्ली सरकार द्वारा सील किए गए 20 हॉटस्पॉट में शामिल है। #COVID19 pic.twitter.com/jx4tHINcBe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2020
Mumbai: मुंबई और पुणे में बढ़ते मरीजों की संख्या को देख स्टेट केबिनेट 2 हफ़्तों के लिए लॉकडाउन बढ़ा सकती है। 15 अप्रैल को लॉकडाउन नहीं खुलेगा इसका इशारा देते हुए केबिनेट ने 2 प्रपोजल रखे है। एक तो नारंगी राशन कार्ड (जिनका फॅमिली इनकम सालाना 15,000 से 1 लाख है) आपको अनाज पर सब्सिडी मिल सकती है और दूसरा तालुका में शिव थाली सिर्फ 5 रूपए में उपलब्ध किया जायेगा, जो पहले 10 रूपए का आता था।
Mumbai: महाराष्ट्र में 150 नए केस सामने आये है जिस में मुंबई 116 नए कोरोना केस पाए गए है। अब कुल मिलाकर मरीजों की संख्या 1,078 बताई जा रही है। PTI के रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1000 पार कर गई है। महाराष्ट्र पहले स्थान पर हैं जिसने 1000 मरीजों की संख्या को पार किया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुताबिक मुंबई में covid 19 से मरने वालों की संख्या 40 हो गई है। पूरे देश में 642 कोरोना संक्रमित लोगों का देहांत हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Number of #COVID19 cases has reached 1078 in Maharashtra as 60 more people tested positive today. 44 fresh cases have been found under Brihanmumbai Municipal Corporation area, 9 under Pune Municipal Corporation area, 4 in Nagpur, & 1 each in Ahmednagar, Akola & Buldhana.
— ANI (@ANI) April 8, 2020
Gujarat: Coronavirus In Gujarat: कोरोना के वजह से 14 महीने की बच्ची की हुई मौत, आकड़ा पहुंचा 16 पर
Coronavirus In Gujarat: देश भर में कोरोना संक्रमित का अकड़ा दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। भारत देश में मरीजों का अकड़ा 4000 पार कर चूका है। जामनगर (Jamnagar) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के चलते 14 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: Covid 19: बढ़ सकता है लॉकडाउन? कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपके लिए हैं बहुत ज़रूरी, जानें यहां
Mumbai
महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 891 हो गई है। इसी के साथ ही दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा संक्रमित लोग तमिलनाडु में हैं। यहाँ मरीजों की संख्या 550 पार कर गई है। देश की राजधानी का भी बुरा हाल है। यहां मरीजों की संख्या 524 पाई गई है। वहीं उत्तर-प्रदेश की बात करें तो यहाँ मरीजों की संख्या का आंकड़ा 300 पार कर गया है।
ये भी पढ़ें: Purab Kohli: पूरब कोहली और उनके परिवार भी थे कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताई ये बात
Telangana
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंदशेखर राव ने कहा कि 4 अप्रैल के बाद दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाए। उन्होंने पीएम मोदी से भी इस पर विचार करने को कहा है। उन्होंने बीसीजी रिपोर्ट की वजह से ऐसा कहा था जिसने सलाह दी थी कि भारत में 3 जून तक लॉकडाउन रहना चाहिए।
सीएम चंदशेखर राव ने कहा कि मैं देश में लॉकडाउन को 15 अप्रैल के बाद भी बढ़ाने के पक्ष में हूं क्योंकि हम आर्थिक समस्या से उबर सकते हैं लेकिन हम जानें फिर से रिकवर नहीं कर सकते । सीएम ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि बिना किसी झिझक के वह लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लें।
पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अगर भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर से प्रतिबंध नहीं हटाया तो…
भारत के डॉक्टर्स Covid-19 से लड़ने की गाइडलाइन को कर सकते है आज रिलीज़, जानिये डिटेल्स
भारत के परीक्षण मानदंडों की समीक्षा के लिए बनाए गए टास्क फोर्स के विशेषज्ञ, जो दिल्ली में निदेशक-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान डॉ. रणदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में पिछले तीन दिनों से प्रोटोकॉल पर चर्चा कर रहे हैं आज Covid-19 से लड़ने की गाइडलाइन को आज रिलीज़ कर कर सकते है!
कोरोनावायरस रोग (Covid-19) का निदान करने के लिए सरकार रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण (Blood Test) के उपयोग पर आज गाइडलाइन जारी कर सकती है। देश के covid-19 परीक्षण मानदंडों की समीक्षा करने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए टास्क फोर्स के विशेषज्ञ पिछले तीन दिनों से प्रोटोकॉल पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें उच्च और निम्न-जोखिम वाले क्षेत्रों, हॉटस्पॉट में परीक्षण का संचालन करना शामिल है। डॉ. रणदीप गुलेरिया, निर्देशक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली, टास्क फोर्स की बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि “परीक्षण के माध्यम से तौर-तरीकों पर विचार करने की आवश्यकता है, क्योंकि तेजी से परीक्षण के पेशेवरों और विपक्षों का अपना समूह है। गाइडलाइन जारी किए जाने से पहले सभी मापदंडों पर विचार करने की आवश्यकता है।”
प्रारंभ में, ICMR ने दुनिया भर के निर्माताओं से एक मिलियन एंटी-बॉडी टेस्टिंग किट खरीदने में रुचि की अभिव्यक्ति को भेजा था, लेकिन बाद में आपूर्ति की तीव्र कमी के कारण यह आंकड़ा 0.5 मिलियन तक तय किया। इस सप्ताह के अंत तक इन किटों की पहली डिलीवरी आने की उम्मीद है।
पढ़ें: Fight With Corona: टाटा ग्रुप ने फिर दिखाई दरिया दिली, डॉक्टरों के लिए खोले ताज होटल के दरवाजे
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात की वजह से कोरोना संक्रमण की बढ़ी स्पीड:
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे 93 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम के चलते देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्पीड बढ़ गई है। एक दिन में 300 से अधिक मामले सामने आये हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बताया कि मरकज से निकाले गए लोगों में से 441 में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं। मजात में शामिल हुए लोग अब पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में फ़ैल गए हैं। जिससे एक नई समस्या पैदा हो गई है।
गरीबों की मदद के लिए आगे आये इंश्योरेंस कंपनी
गरीबों की मदद के लिए जनरल इंश्योरेंस क्षेत्र की कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड सामने आई है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के एमडी ऐंड सीईओ भार्गव दासगुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने अपने सीएसआर फंड से गरीबों के कोरोना वायरस की जांच के लिए तत्काल पांच करोड़ रुपए आवंटित किया है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोरोना वायरस की जांच प्रक्रिया के लिए अधिकतम 4500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया है, जिसमें टेस्टिंग किट, जांच प्रक्रिया और घर से सैंपल उठाने, सब का शुल्क शामिल है। इस हिसाब से देखा जाए तो इस राशि से 11000 से भी ज्यादा गरीबों की जांच तो हो ही जाएगी।
AAP नेता अमानतुल्लाह ने खान कहा- निज़ामुद्दीन मरकज़ को लेकर पुलिस को दी थी सूचना, क्यों नहीं किये इंतजाम?
आम आदमी पार्टी (आप) नेता और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 23 मार्च को रात 12 बजे मैंने DCP South East और ACP Nizamuddin को बता दिया था कि निज़ामुद्दीन मरकज़ में 1000 के आस पास लोग फसे हुए हैं, फिर पुलिस ने इनको भेजने का इंतज़ाम क्यों नहीं किया?
सीएम योगी ने जताई नाराजगी, नोएडा के डीएम को हटाया गया:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे। जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दौरान सीएम योगी अधिकारियों पर नाराज होते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बावजूद वहां कोरोना फैलने की वजहों की पड़ताल की तो अधिकारियों के जवाब पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह से जवाब मांगा तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यहां तक कह डाला कि अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालना बंद करो। इस बीच सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नोएडा के डीएम को हटा दिया है।
Noida: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath holds a meeting with the officials of Gautam Buddh Nagar. #Coronavirus https://t.co/fv34PUy4r8 pic.twitter.com/AT63v7JBhU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020
CM अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “आप सभी दिल्ली में ही रहिये, यहां खाने की कोई कमी नहीं है।”
Kejriwal appeals migrant workers to stay back in Delhi, says no dearth of food
Read @ANI story | https://t.co/yetkSSt9mx pic.twitter.com/Bhx9MDpftg
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2020
Kottayam में 200 वर्कर उतरे सड़कों पर, कहा “हमारे पास खाने के लिए पैसे नहीं है…”
Kerala: Around 200 workers from West Bengal are stranded in Kottayam. A worker says, “We do not have money, our employers have refused to pay us wages during #CoronavirusLockdown. We want the govt to help us reach our home town in West Bengal.” pic.twitter.com/KZRsU6gLCz
— ANI (@ANI) March 29, 2020
महाराष्ट्र में ताजा मामले 155, 34 लोगों को मिली अस्पतालों से छुट्टी
अब तक के डिस्चार्जः मुंबई 14, पुणे 15, नागपुर 01, औरंगाबाद 01, यवतमाल 03….ऐसे 34 लोगों को संबंधित अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में ताजा मामले-155 हैं: राजेश टोपे, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री
Discharges till date-Mumbai 14, Pune 15, Nagpur 01, Aurangabad 01, Yavatmal 03, such 34 people have been discharged from the respective hospitals. Active #COVID19 cases-155: Rajesh Tope, Maharashtra Health Minister (File pic) pic.twitter.com/0evbMZYa68
— ANI (@ANI) March 29, 2020
पंजाब में 30 और 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे
पंजाब में कर्फ्यू प्रतिबंधों के बीच अपने वित्तीय लेनदेन में लोगों की सुविधा के लिए 30 और 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे। वहीं, तीन अप्रैल से सभी बैंक शाखाएं सप्ताह में केवल दो दिन रोटेशन के आधार पर खुली रहेंगी: मुख्यमंत्री कार्यालय
Banks will remain open in Punjab on March 30 & 31 to facilitate people in their financial transactions amid the curfew restrictions. From April 3 onwards, all bank branches shall be open only two days a week on a rotation basis: Chief Minister's Office #CoronavirusLockdown
— ANI (@ANI) March 29, 2020
लॉकाडाउन के बीच कोलकाता में चली ‘अर्जुन’ ट्रेन
West Bengal: A special train 'Arjun' has been started in the state for employees of health services of railways and state government. Visuals from the Naihati Railway Station in North 24 Parganas today. #CoronaLockdown. pic.twitter.com/Qs9cWBfi5p
— ANI (@ANI) March 29, 2020
सभी भारतीय लोगों की चिंता हैं मुझे, खासकर गरीब लोगों की
Caring for each and every Indian, especially the poorest of the poor. #MannKiBaat pic.twitter.com/IOMoDuYkve
— PMO India (@PMOIndia) March 29, 2020
Dr. Borse ने पीएम के साथ शेयर की उनकी इन दिनों का एक्सपीरियंस
Dr. Borse shares his experiences with PM @narendramodi. #MannKiBaat https://t.co/bBE5JIdIiB
— PMO India (@PMOIndia) March 29, 2020
पीएम मोदी ने कहा, आज घर पर रहिये, बेहतर और स्वस्थ कल के लिए
Stay home today, for a better and healthier tomorrow. #MannKiBaat pic.twitter.com/jn9mlkxPxZ
— PMO India (@PMOIndia) March 29, 2020
पीएम मोदी ने मजदूरों से लॉकडाउन पर मांगी माफी
पीएम मोदी ने कहा, ‘दुनिया के हालात देखने के बाद लगता है कि आपके परिवार को सुरक्षित रखने का यही एक रास्ता बचा है। बहुत से लोग मुझसे नाराज भी होंगे कि ऐसे कैसे सबको घर में बंद कर रखा है। आपको जो असुविधा हुई है, इसके लिए क्षमा मांगता हूं।
पढ़ें: Coronavirus Effects: आनंद विहार और धौला कुआं पर हज़ारो की तादात पर प्रवासी मजदूरों की उमड़ी भीड़
कोरोना वायरस के संकट के चलते केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के चलते अब घरों से दूर रह रहे मजदूरों का बुरा हाल हो गया है। ये मजदूर अब पलायन को मजबूर हो गए हैं। वहीं मजदूरों के पलायन को देखते हुए अब राज्य सरकारें आगे आई हैं।
दिल्ली सरकार ने गरीब और मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। वहीं जो लोग घर जाना चाहते हैं उनके लिए अब राज्य सरकारों ने बसों की भी व्यवस्था की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में ले जाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की है। CM योगी ने परिवहन अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कल रात सीएम ने बुलाया था ताकि सभी व्यवस्थाएं की जा सकें।
Nirmala Sitharaman announcements: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने एक लाख 70 हजार करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है। इसके माध्यम से अलग-अलग तरीके से आम लोगों को सहायता पहुंचाई जाएगी। सरकार की ओर से देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं के खाते में अगले तीन महीने तक 500 रुपये प्रति महीने की सहायता राशि दी जाएगी।
20 crore Jan Dhan Women account holders covered- Ex gratia amount of Rs 500 per month for the next three months, announces FM Sitharaman https://t.co/R6WaPyuvV5
— ANI (@ANI) March 26, 2020
* 8 कैटिगरी में किसान, मनरेगा, गरीब विधवा-पेंशनर्स-दिव्यांग, जनधन योजना-उज्ज्वला स्कीम, सेल्फ हेल्प ग्रुप (वुमन), ऑर्गनाइज्ड सेक्टर वर्कर्स (EPFO), कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को मिलेगा डीबीटी का लाभ।
* सरकार की तरफ से वुमन सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए 20 लाख रुपए तक लोन का ऐलान किया गया है। इसका लाभ 7 करोड़ परिवारों को मिलेगा।
* इसी के साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत देश के करीब 8.3 करोड़ परिवारों को गैस सिलिंडर मिला है। अगले तीन महीने तक उन्हें मुफ्त में गैस सिलिंडर मिलता रहेगा।
Ujjawala scheme near 8.3 crore BPL families covered in this, so that no running short of cooking medium, for 3 months free cylinders, announces Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/kVDNEXHiM9
— ANI (@ANI) March 26, 2020
* देश में महिलाओं के नाम पर करीब 20 करोड़ जनधन खाते खुले हैं। उनके अकाउंट में अगले तीन महीने तक 500-500 की सहायता राशि दी जाएगी।
* वहीँ जिन लोगों को EPFO का लाभ मिल रहा है उनके लिए वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। अगले तीन महीने तक सरकार एंप्लॉयर और एंप्लॉयी दोनों का हिस्सा (बेसिक सैलरी का 24 पर्सेंट) जमा करेगी। यह उन कंपनियों पर लागू होता है जहां 100 से कम एंप्लॉयी काम करते हैं और 90 पर्सेंट एंप्लॉयी की सैलरी 15 हजार से कम है।
* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो लोग कोरोना के संकट में लड़ाई में साथ दे रहे हैं उनके लिए सरकार 50 लाख का इंश्योरेंस कवर देगी। इनमें आशा वर्कर्स और डॉक्टर आशा वर्कर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं। इससे 20 लाख मेडिकल कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ गरीब लोगों को कवर किया जाएगा। इस योजना के तहत आने वाले 3 महीने तक पांच किलो चावल/गेहूं मुफ्त में दिया जाएगा। इसके साथ ही एक किलो दाल हर परिवार को मुफ्त में दी जाएगी।
Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojna(for next 3 months):80 cr poor ppl covered(2/3rd of India’s population), in addition to already allotted 5Kg of rice/wheat per person,an additional 5kg will be free. Additional 1kg pulse (acc to regional preference) will be given,announces FM https://t.co/9XSxG62qk6 pic.twitter.com/9pESnxKpum
— ANI (@ANI) March 26, 2020
Union Cabinet meeting Update: कोराना से जंग में मोदी सरकार लगातार एक्शन में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी कमान अपने हाथों में ले रखी है। बुधवार को पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया। इसी के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कैबिनेट को तैयारियों के बारे में ब्रीफ किया। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को हिदायत दी कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सभी मंत्री करीब मीटर की दूरी पर बैठे दिखाई दिए।
#WATCH Union Cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi was held at 7 Lok Kalyan Marg earlier today, social distancing was seen during the meeting. #COVID19 pic.twitter.com/zeisrEgiHR
— ANI (@ANI) March 25, 2020
Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों को सांत्वना दी है कि आज का त्यौहार गुड़ी पड़वा वो कोरोनावायरस से जीतने के बाद मनाएंगे। इसीके साथ उन्होंने ये भी कहा है कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं जैसे आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं।
We have sufficient stock of essential commodities like vegetables, rice & other items of daily use, so there is no need to worry. All shops selling essential goods are open too. We will celebrate #GudiPadwa once we tackle this crisis: Maharashtra CM Uddhav Thackeray (file pic) pic.twitter.com/L2ESer2x2e
— ANI (@ANI) March 25, 2020
Jammu Kashmir Coronavirus Update: बताते चलें कि इस दौरान जम्मू कश्मीर में मशहूर वैष्णो देवी को भी इस लॉकडाउन के दौरान बैंड किया गया है।
Jammu and Kashmir: Vaishno Devi Temple in Katra shut for devotees amid #21daysLockdown, in wake of the #Coronavirus outbreak. pic.twitter.com/YhAIOGHUkq
— ANI (@ANI) March 25, 2020
PM Narendra Modi Speech on COVID 19
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कोरोना वायरस के चलते आज रात 12 बजे से पूरे देश में Lockdown किया जाएगा, आज रात से लोग घर के बाहर बिलकुल भी नहीं जा सकते।
* पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए देशवासियों का आभार माना। पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि चाहे कुछ भी हो जाए घर से बाहर नहीं निकलना है।
* पीएम मोदी ने देश की जनता से हाथ जोड़कर प्रार्थना की है कि उनके बारे में सोचिये जो अपनी जान खतरे में डालकर आपकी रक्षा कर रहे हैं।
Addressing the nation on battling the COVID-19 menace. #IndiaFightsCorona https://t.co/jKyFMOQO5a
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
* सभी आवश्यक वस्तुओं के सप्लाय बनी रहे, इसके उपाय किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे। केंद्र सरकार और राज सरकार के साथ गरीबों को कम मुसीबत हो इसके लिए जुटे हुए हैं।
* पीएम मोदी ने कहा आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है।
* पीएम मोदी ने कहा अगर 21 दिन नहीं संभले तो 21 साल पीछे चले जाएंगे।
* घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें।
* पीएम मोदी ने कहा Lockdown की आर्थिक कीमत देश को उठानी होगा लेकिन इस समय देश के हर नागरिक को बचाना प्राथमिकता है।
* देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
* पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी अफवाह, अन्धविश्वास से बचें। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें।
* पीएम मोदी ने देश की मीडिया का भी इस दौरान समर्थन और धन्यवाद व्यक्त किया है।
* पीएम मोदी ने कहा कि इसे एक तरह का कर्फ्यू ही समझें।
* पीएम मोदी ने निवेदन करते हुए कहा अपने जीवन से किसी भी तरह का खिलवाड़ ना करें, यह आपकी जीवन को खतरे में डाल सकता है।
* पीएम मोदी ने निवेदन करते हुए कहा अपने जीवन से किसी भी तरह का खिलवाड़ ना करें, यह आपकी जीवन को खतरे में डाल सकता है।
* पोस्टर दिखते हुए पीएम मोदी ने पूरे देश से अपील की हैं कि 21 दिनों तक कोई भी व्यक्ति रोड पर न निकले।
* पीएम मोदी ने कहा कि ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है।