कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार करके 101139 हो गई है, जिसमें से 39173 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 58802 है। वहीं, अब तक कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में 3163 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत 11वे नंबर पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हजार के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का चौथा ऐसा राज्य है जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 149 नए मामले
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कोरोना के 149 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1395 हो गई है, जिसमें से 543 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। वहीं, अभी राज्य में कोरोना के 811 एक्टिव केस हैं।
149 new #COVID19 positive cases have been reported from 5 pm yesterday till 5 pm today. Total number of cases in the state is now at 1395, including 811 active cases, 543 discharges & 41 deaths (1 due to 'non-covid' cause): State Health Department pic.twitter.com/DHsexfIjrn
— ANI (@ANI) May 19, 2020
मुंबई के 9 और BEST कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित
मुंबई में 9 और BEST कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक BEST के कुल 137 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
9 more BEST employees have tested positive for #COVID19. Total positive cases in BEST is now 137: BEST Public Relations Officer #Mumbai pic.twitter.com/neTMIID6WR
— ANI (@ANI) May 19, 2020
हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के 90 मामले
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 90 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 45 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, कोरोना के चलते राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
A total of 90 people in the state have tested positive for #COVID19 till date, including 45 recovered and 3 deaths: Department of Health and Family Welfare, Himachal Pradesh pic.twitter.com/RD40PM4iSm
— ANI (@ANI) May 19, 2020
बीएसएफ के तीन और जवान हुए कोरोना संक्रमित
पिछले 24 घंटों के अंदर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी का जवानों का COVID अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कल 22 बीएसएफ जवानों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, इसके पहले 192 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, अब तक बीएसएफ के कुल 214 जवान ठीक हो गए हैं। बीएसएफ में अभी 144 जवान कोरोना से संक्रमित हैं।
3 #COVID19 positive cases in last 24 hours. They're under treatment in designated COVID hospitals. Since yesterday 22 COVID-19 positive BSF personnel have been discharged from hospitals in Delhi, in addition to earlier 192. Total recovered till today 214. Active cases 144: BSF pic.twitter.com/gN43Q7hUgL
— ANI (@ANI) May 19, 2020
तमिलनाडु में आज 536 और मामले, तीन की मौत
तमिलनाडु में आज 536 और मामले (46 महाराष्ट्र से लौटे) दर्ज किए गए और तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 11760 हो गई है, जिसमें 7270 सक्रिय मामले और 81 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
536 more #COVID19 cases (46 returned from Maharashtra) & 3 deaths reported in Tamil Nadu today. Total number of cases in the state is now at 11760, including 7270 active cases & 81 deaths: State Health Department pic.twitter.com/hfRKFeMtyh
— ANI (@ANI) May 18, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्थायी कोरोना अस्पताल का किया दौरा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) के अस्थायी कोरोना अस्पताल का दौरा किया। इस अस्थायी अस्पताल में 1000 बेड की क्षमता है।
Maharashtra: Chief Minister Uddhav Thackeray visits Mumbai Metropolitan Region Development Authority's (MMRDA) temporary #COVID19 Hospital at Mumbai's Bandra Kurla Complex. The temporary hospital has a capacity of 1,000 beds. pic.twitter.com/TquPVHODIt
— ANI (@ANI) May 18, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा राष्ट्रीय राजधानी में कंस्ट्रक्शन के काम चालू होंगे लेकिन उसमे वही मजदूर काम कर सकते है जो अभी दिल्ली में मौजूद हैं।
भारत सरकार ने कहा, पिछले 24 घंटों में कुल 2715 मरीज हुए ठीक
पिछले 24 घंटों में कुल 2,715 कोरोना मरीजों के ठीक होने की सूचना मिली है। वर्तमान में रिकवरी रेट 38.29 फीसदी है। भारत में अब तक प्रति लाख जनसंख्या पर लगभग 7.1 मामले हैं: भारत सरकार
हिमाचल प्रदेश में आज पांच नए मामले, संक्रमितों की संख्या 85 हुई
हिमाचल प्रदेशः हमीरपुर जिले से आज कोरोना के पांच मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 85 हो गया है, जिनमें 37 मामले सक्रिय हैं: निपुन जिंदल, विशेष सचिव स्वास्थ्य
दिल्ली में कंट्रक्शन का काम होगा शुरू
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा राष्ट्रीय राजधानी में कंट्रक्शन के काम शुरू होंगे लेकिन उसमे काम वही मजदूर करेंगे जो दिल्ली में ही मौजूद है।
Construction activities are allowed in the national capital now but only with labourers who are in Delhi right now: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/5DBL8Qv5a1
— ANI (@ANI) May 18, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रियंका गांधी का प्रवासी मज़दूरों के लिए 1000 बसें चलाने का प्रस्ताव स्वीकार किया
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रियंका गांधी का प्रवासी मज़दूरों के लिए 1000 बसें चलाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव को पत्र लिख कर 1000 बसों के नंबर और उनके ड्राइवरों की लिस्ट मांगी है।
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 225
आज दो नए मामले के साथ झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 225 हो गईः राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी
जनविरोधी शर्तें स्वीकार नहीं -ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार की जनविरोधी शर्तों को स्वीकार नहीं करना चाहते। आर्थिक पैकेज के नाम पर शून्य मिला है।
CBSE ने कक्षा 10 वीं (केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लिए) की री-शेड्यूल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी की।
CBSE ने कक्षा 10 वीं (केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लिए) की री-शेड्यूल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी की। pic.twitter.com/DtlEoIaR2K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020
राजस्थान में दोपहर 2 बजे तक COVID-19 के 33 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,375 हो गई है और मृत्यु का आंकड़ा 133 हो गया है। राज्य में 2,170 सक्रिय मामले हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
Lockdown 4: 15 जून से खुल सकते हैं शॉपिंग मॉल और सिनेमाहॉल, लागू होंगे ये नियम
बिहार में आज #COVID-19 के 37 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,363 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
Lockdown 4 Guidelines: देश में लॉकडाउन 4 लागू, कुछ ऐसे हो सकते है नए नियम, जानें यहां
जम्मू और कश्मीर सरकार ने आदेश दिया है कि 5 मई को सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन दिशानिर्देश जम्मू-कश्मीर में 19 मई 2020 तक जारी रहेंगे।
जम्मू और कश्मीर सरकार ने आदेश दिया है कि 5 मई को सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन दिशानिर्देश जम्मू-कश्मीर में 19 मई 2020 तक जारी रहेंगे। pic.twitter.com/IsbNkn8iCb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020
#CoronaLockdown के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लोगों के ‘पास’ और ‘पहचान पत्र’ की जांच करते पुलिस कर्मी। देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
#CoronaLockdown के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लोगों के 'पास' और 'पहचान पत्र' की जांच करते पुलिस कर्मी। देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। pic.twitter.com/BmrmNlN7dm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020
देहरादून, प्रवासी लोगों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इंटर-स्टेट बॉर्डर चेक पोस्टों पर सतर्कता बढ़ाई। लोगों के मेडिकल चेकअप से लेकर उनके होम क्वारंटाइन तक हर दिशानिर्देश का सख़्ती से पालन किया जा रहा है।
देहरादून, प्रवासी लोगों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इंटर-स्टेट बॉर्डर चेक पोस्टों पर सतर्कता बढ़ाई। लोगों के मेडिकल चेकअप से लेकर उनके होम क्वारंटाइन तक हर दिशानिर्देश का सख़्ती से पालन किया जा रहा है। pic.twitter.com/Ra34Dw1ygs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020
नेपाल में लॉकडाउन को 2 जून तक बढ़ा दिया गया है: नेपाल सरकार के प्रवक्ता
कोरोना वायरस से निपटने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन के विस्तार का फैसला किया है। इसके चलते सभी मंत्रालय, विभाग, राज्य सरकारों को चिट्ठी भेजी गई है। इसी के साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।
31 मई तक विस्तारित लॉकडाउन के दौरान सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए शाम 7 से सुबह 7 बजे के बीच कर्फ्य जारी रहेगा। pic.twitter.com/zuj9poKgR3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020
देश में लॉकडाउन 4 के ऐलान के बाद गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। लॉकडाउन 4 में घरेलू-विदेशी उड़ानों को इजाजत नहीं दी गई है। इसी के साथ ही हॉटस्पॉट एरिया में सख्ती जारी रहेगी। मेट्रो-सिनेमा हाल पर पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज भी अभी बंद ही रहेंगे। सभी तरह के पूजा स्थल बंद रहेंगे और ईद भी इस बार लॉकडाउन में मनाई जाएगी।
इसी के साथ ही नई गाइडलाइन के मुताबिक, केंद्र ने कोरोना संक्रमित इलाकों के लिए 5 जोन तय करने का निर्देश दिया है. रेड, ग्रीन, ऑरेंज, बफर और कंटेनमेंट जोन राज्य सरकारें तय करेंगी।
इन दिशानिर्देशों के तहत विशेष रूप से प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी। हालाँकि, कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी, जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है: गृह मंत्रालय (MHA) pic.twitter.com/D82p36fsmZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020
कोरोना संकट को देखते हुए महाराष्ट्र और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीँ तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। सीएम पलानीस्वामी ने भी 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
COVID19 को नियंत्रित करने के लिए #महाराष्ट्र सरकार 31मई तक लॉकडाउन कर रही है। pic.twitter.com/iB1tDHYZFF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020
Maharashtra: 1606 नए COVID 19 मामले दर्ज किए गए हैं, 67 मौतें भी हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 30706 हो गई है, जिनमें से 22479 सक्रिय मामले हैं। मौत का आंकड़ा 1135 है। आज कुल 524 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, कुल 7088 मरीजों को आज तक छुट्टी दी गई है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
Pune: पुणे में आज 11 लोगों की मौत से जिले में मौत का आंकड़ा 197 तक पहुंच गया है: स्वास्थ्य अधिकारी, पुणे
Madhya Pradesh: राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया मध्य प्रदेश में 195 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में अब तक कुल मामलों की संख्या 4790 हो गई है। मरने वालों की संख्या 243 है
Rajasthan: राज्य में आज 213 नए #COVID 19 मामले पाए गए हैं, 1 मौत भी हुई है, जिससे राज्य में कुल कुल मामले 4960 हो गए हैं। अभी भी 1890 लोग सक्रिय हैं। मरने वालों का आंकड़ा 126 है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
राज्य में आज 213 नए #COVID19 मामले पाए गए हैं, 1 मौत भी हुई है, जिससे राज्य में कुल कुल मामले 4960 हो गए हैं। अभी भी 1890 लोग सक्रिय हैं। मरने वालों का आंकड़ा 126 है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/rMKvLJbmcF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 4140
उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4140 है। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
The total number of positive cases in the state so far is 4140, a total number of 95 people in the state have died due to #COVID19, so far: Principal Secretary (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/AK5LzLye6c
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
हिमाचल में आज एक और कोरोना संक्रमित
हिमाचल प्रदेश के विशेष स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में आज एक 36 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है। वहीं, अब हिमाचल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 77 हो गई है।
A 36-year-old man has tested positive for #COVID19 in Himachal Pradesh today, taking total number of cases to 77 in the state: Nipun Jindal, Special Secretary (Health)
— ANI (@ANI) May 16, 2020
बीएसएफ के 16 और जवान हुए कोरोना संक्रमित
पिछले 24 घंटों के अंदर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 16 जवानों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इन सभी जवानों को कोविड 19 हेल्थकेयर अस्पताल में रखा गया है और यहीं पर इनका इलाज चल रहा है। कल 98 बीएसएफ जवानों को कोरोना संक्रमण के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसमें से जोधपुर के 42, त्रिपुरा के 31 और दिल्ली के 25 जवान थे। वहीं, अब तक कुल 135 बीएसएफ जवानों को कोरोना के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Since yesterday, 98 (Jodhpur-42, Tripura-31, Delhi -25) earlier tested COVID-19 positive BSF personnel have been discharged from hospitals after being tested negative.
Total 135 BSF personnel have recovered till today: Border Security Force (BSF) https://t.co/IDiCuSSpa9— ANI (@ANI) May 16, 2020
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहा
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धन्यवाद कहते हुए कहा, यह महामारी सामूहिक रूप से हम सभी द्वारा लड़ी जा रही है। ऐसे समय में, यह महत्वपूर्ण है कि हमारे राष्ट्र विश्व को स्वस्थ बनाने और कोरोना से मुक्त बनाने के लिए एक साथ काम करें। भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका की दोस्ती और अधिक शक्तिशाली होगी।
Thank you, President Trump. This pandemic is being fought collectively by all of us. In such times, it’s always important for nations to work together & do as much as possible to make our world healthier & free from #COVID19. More power to India-United States friendship: PM Modi https://t.co/baryGZmm8k pic.twitter.com/EvZY5MXZ5U
— ANI (@ANI) May 16, 2020
पंजाब में 1942 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1942 हो गई है।यहां 7 नए पॉजिटिव केस आज सामने आए हैं।
The total number of COVID19 positive cases in Punjab rise to 1942 with 7 new positive cases reported today: Punjab Health Department pic.twitter.com/TCmkivNA21
— ANI (@ANI) May 15, 2020
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 61 नए मामले
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर जिले में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 2299 हो गई है।
#Madhya Pradesh: With 61 new cases in last 24 hours, #COVID19 count in #Indore district has risen to 2,299, while two more patients have succumbed to the infection, says health official.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2020
मैंगलोर में झारखंड के करोड़ों प्रवासी मजदूरों का प्रदर्शन
कर्नाटक के मैंगलोर में टाउन हॉल के बाहर झारखंड के करोड़ों प्रवासी कामगारों ने आज लॉकडाउन के दौरान अपने राज्य में वापस जाने के लिए झारखंड सरकार से उन्हें ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए धरना दिया।
#WATCH Scores of migrant workers from Jharkhand today staged a protest outside Town Hall in Mangalore demanding Jharkhand government to provide them train in order to return to their state amid lockdown due to #COVID19. #Karnataka pic.twitter.com/9D71fubj7M
— ANI (@ANI) May 15, 2020
भाजपा नेता के वीडियो ट्वीट से मचा हंगामा
महाराष्ट्र में भाजपा नेता राम कदम द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में, किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में कुछ रोगियों को आज पहले अस्पताल के फर्श पर सोते और बैठे देखा गया था। भाजपा नेताओं का आरोप है कि अस्पताल के बिस्तर उनके लिए उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उन्हें फर्श पर रहना पड़ा।
Maharashtra: In a video tweeted by BJP leader Ram Kadam, some patients at King Edward Memorial (KEM) Hospital were seen sleeping & sitting on the floor of the hospital earlier today. BJP leaders allege that hospital beds were not available for them so they had to be on the floor. pic.twitter.com/z3U4KJzxmy
— ANI (@ANI) May 15, 2020
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में #COVID19 के मामलों में 3,967 की बढ़त हुई है और 100 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 81,970 है। इसमें 51,401 सक्रिय मामले, 27,920ठीक हो चुके/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 2,649 मौतें शामिल है।
पिछले 24घंटों में भारत में #COVID19 के मामलों में 3,967 की बढ़त हुई है और 100 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 81,970 है(इसमें 51,401 सक्रिय मामले, 27,920ठीक हो चुके/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 2,649मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/sqswTfC4iW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2020
राजस्थान में 55 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,589 हुई-
राजस्थान में आज 55 और #COVID19 केस सामने आए हैं। अब पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,589 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,818 हो गई है और 125 सक्रिय मामले हैं।
राजस्थान में आज 55 और #COVID19 केस सामने आए हैं। अब पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,589 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,818 हो गई है और 125 सक्रिय मामले हैं :राजस्थान स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/IqbI6VmMZ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2020
उत्तराखंड में तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या 75 हुई
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 75 हो गई है। जिसमें से 24 सक्रिय है, 50 ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हो गई है।
चंडीगढ़ में 2 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल मामला हुआ 191 जिनमे से 3 की मौत हो गई हैं।
With 2 new positive cases of #COVID19, total number of positive cases in Chandigarh rise to 191, including 3 fatalities: Union Territory Health Department pic.twitter.com/uqwZcd3HoB
— ANI (@ANI) May 14, 2020
कोरोना वायरस अपडेट
पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 3,722 की बढ़त हुई और 134 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 78,003 है(इसमें 49,219 सक्रिय मामले, 26,235ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 2,549 मौतें शामिल हैं): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #COVID19 pic.twitter.com/wo0ZgH7NtL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2020
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की सबसे अधिक तबाही देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 25922 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 5547 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 975 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 7998 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 106 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2858 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
गुजरात: कोविड-19 से महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 9267 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 566 लोगों की मौत हो चुकी है और 3562 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4173 हो गई है, जिनमें से 232 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 2004 लोग ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 9227 हो गई है। यहां इस महामारी से 64 की मौत भी हो चुकी है और 2176 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2137 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1142 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 47 की मौत भी हुई है।
बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 940 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 388 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 3729 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1902 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 83 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान: राजस्थान में भी कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 4328 मामले सामने आ चुके हैं। 121 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 2459 लोग ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: बंगाल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 2290 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 702 की मौत हो चुकी है। इनमें से 207 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की टीम की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 66नए मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,394 हो गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 122 है। राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,575 है।
राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 66नए मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,394 हो गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 122 है। राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,575 है:राजस्थान स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/klgOzbfJu9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2020
ओडिशा में सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 71 अन्य राज्यों से लौटे थे और 2 मामले कंटेनमेंट ज़ोन से हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 611 है.
ओडिशा में सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 71 अन्य राज्यों से लौटे थे और 2 मामले कंटेनमेंट ज़ोन से हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 611 है: सूचना और जनसंपर्क विभाग, ओडिशा #COVID19 pic.twitter.com/z4KOScezpg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
#WATCH Live from Delhi: FM Nirmala Sitharaman briefs the media #Economicpackage https://t.co/qsYh6pCIYW
— ANI (@ANI) May 13, 2020
वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी। इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा।
Phase-2 of Vande Bharat from 16-22 May will also include flights from Armenia, Australia, Belarus, Canada, France, Georgia, Germany, Indonesia, Ireland, Italy, Japan, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Nepal, Nigeria, Russia, Tajikistan, Thailand & Ukraine. pic.twitter.com/ZOpS2fqyZr
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 13, 2020
राजस्थान में कोरोना के 152 नए मामले वही आज 3 लोगो की हुई मौत
राजस्थान में अब तक कोरोना के 4278 मामले सामने आ चुके है। वही इनमे से 1699 लोगों का इलाज चालू है। जिसमे अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है।
152 #COVID19 cases & 3 deaths reported in Rajasthan today, as of 2 pm. Total number of cases in the state is now at 4278, including 1699 active cases, & 120 deaths: State Health Department pic.twitter.com/Qmlj8xKgVP
— ANI (@ANI) May 13, 2020
उत्तर प्रदेश: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को राज्य के लोगों को राहत देने के लिए 11 सुझाव दिए
कांग्रेस के नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा कि कोरोना के मद्देनजर राज्य के लोगों को राहत देने के लिए 11 सुझाव दिए।
Priyanka Gandhi Vadra, Congress writes to Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath giving 11 suggestions for bringing relief to people of the state in view of #COVID19. pic.twitter.com/8hVANNBw8H
— ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2020
हरियाणा में अब तक 783 मामले सामने आए
झज्जर, रेवाड़ी और रोहतक में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हरियाणा में अब तक 783 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 421 एक्टिव मामले हैं। बीमारी के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
Three more people have tested positive for #COVID19 in Jhajjar, Rewari & Rohtak, taking the total number of cases to 783 in Haryana out of which 421 cases are active. Number of fatalities due to the disease stands at 11: Haryana Health Department
— ANI (@ANI) May 13, 2020
एम्पावर्ड ग्रुप्स के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एम्पावर्ड ग्रुप्स के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi to meet Chairpersons of the Empowered Groups later today. #COVID19 (file pic) pic.twitter.com/5XWlHNrkmh
— ANI (@ANI) May 13, 2020
वहीं पटना (बिहार) के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पहुँची। रेलवे ने कल से 15 जोड़ी विशेष AC ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू की।
दिल्ली: पटना (बिहार)के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पहुँची।रेलवे ने कल से 15 जोड़ी विशेष AC ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू की। pic.twitter.com/o7Rh7o07wn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2020
दिल्ली: अहमदाबाद से यात्रियों को लेकर ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। pic.twitter.com/83wTKDlk9K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2020
रेड जोन को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा- ए, बी, सी। कंटेनमेंट जोन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी
रेड जोन को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा- ए, बी, सी। कंटेनमेंट जोन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी #COVID19 pic.twitter.com/PsxdKtdq36
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे
कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) एक बार फिर से देश को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी का यह संबोधन रात आठ बजे शुरू होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री लॉकडाउन को लेकर पिछले महीने देश को संबोधित कर चुके हैं। उस समय पीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से जुड़ी जानकारी ट्वीट करते हुए पीएमओ ने लिखा, ‘श्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे।
Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM this evening.
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से लॉकडाउन को लेकर मांगा सुझाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 17 मई के बाद क्या दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए? कितनी ढील देनी चाहिए? कृपया अपने सुझाव 8800007722 पर मुझे कल शाम 5 बजे तक तक whatsapp करें। या 1031 पर फ़ोन कर के अपना सुझाव रिकॉर्ड करें
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया पॉजिटिव मामलों की संख्या
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7639 हो गई है। इसमें कल के 406 केस शामिल हैं। कल 383 लोग ठीक हो चुके हैं और कल 13 मौतें हुई हैं। अब तक कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक कोरोना से 86 लोग की मौत हो चुकी है।
लुधियाना में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानि RPF के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव
पंजाब के लुधियाना में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानि RPF के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इन सभी जवानों की तैनाती श्रमिक ट्रेन में थी। श्रमिक ट्रेन मजदूरों की घरवापसी के लिए चलाई जा रही है। पंजाब में पहले ही श्रद्धालुओं की वजह से कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। अब ताजा मामला राज्य में और भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
यूपी में 3573 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में अब 74 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सिर्फ चंदौली जिला ही संक्रमण से अछूता है। इस बीच सोमवार को 109 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले आगरा के ही 14 हैं। सोमवार को लखनऊ में कोई पॉजिटिव केस नहीं पाया गया। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3573 तक पहुंच गई है।
कोरोना वायरस अपडेट
Spike of 3604 #COVID19 cases in the last 24 hours; total positive cases in the country is now at 70756, including 46008 active cases, 22454 cured/discharged/migrated cases and 2293 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/0xm42EjP6Z
— ANI (@ANI) May 12, 2020
आज से रेल सेवा शुरू,दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की भीड़ दिखी। वहीं मजदूरों को इसके लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक मज़दूर (नंदलाल) ने बताया, “मुझे अपने घर (बिहार) जाना है। यहां न ही कुछ खाने को मिल रहा न ही टिकट मिल रहा और न ही ऑनलाइन टिकट हो रहा, हम कैसे अपने गांव जाएंगे? यहां पर टिकट देने वाला ही कोई नहीं है।”
दिल्ली:आज से रेल सेवा शुरू,दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की भीड़ दिखी।एक मज़दूर(नंदलाल) ने बताया,'मुझे अपने घर (बिहार) जाना है यहां न ही कुछ खाने को मिल रहा न ही टिकट मिल रहा और न ही ऑनलाइन टिकट हो रहा,हम कैसे अपने गांव जाएंगे? यहां पर टिकट देने वाला ही कोई नहीं है" pic.twitter.com/WaNTSQHZyZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2020
झारखंड के लिए मोहाली से रवाना हुई चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घरों तक पहुंचाने के लिए आज मोहाली से चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में 1216 प्रवासी मजदूर सवार हैं. इस बात की जानकारी मोहाली के जिला जनसंपर्क अधिकारी ने दी।
अहमदाबाद में 15 मई तक किराना-सब्जी दुकानें बंद रहेंगी
गुजरात के अहमदाबाद में वायरस के 334 सुपर स्प्रेडर का पता चला है। इसलिए प्रशासन ने शहर में 15 मई तक सभी किराना और सब्जी दुकानें बंद करा दीं। सुपर स्प्रेडर कोरोना के कैरियर हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा है। गुजरात में 8 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। सिर्फ अहमदाबाद में ही 5818 केस हैं।
केंद्र की नई डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत गुजरात में होम आइसोलेशन के लिए 387 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी की जाएगी। इनमें सबसे ज्यादा 250 मरीज अहमदाबाद से हैं। पॉलिसी में कहा गया था कि जिन मरीजों में बहुत संक्रमण के हल्के लक्षण है और उन्हें 3 दिन तक बुखार नहीं आता तो 10 दिन बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी। उस समय कोरोना की जांच की जरूरत भी नहीं है। इन मरीजों को अस्पताल से जाकर 7 दिन घर पर आइसोलेशन में रहना होगा।
मालदीव से 698 भारतीय लौटे
नौसेना का जहाज आईएनएस जलाश्व रविवार सुबह साढ़े नौ बजे कोच्चि पोर्ट पहुंचा। इसमें मालदीव से 698 भारतीयों को लाया गया। इनमें 440 यात्री केरल के, 187 तमिलनाडु के और 17 अन्य राज्यों के थे। यह जहाज शनिवार को मालदीव की राजधानी माले से रवाना हुआ था। लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को देश लाने के लिए नौसेना समुद्र सेतु अभियान चला रही है।
15 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट
देशभर में कोरोना से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान 15 मई को बद्रीनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस दौरान मुख्य पुजारी के साथ 26 अन्य लोगों को मंदिर में जाने की इजाजत होगी। अभी श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। जोशीमठ के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट अनिल चान्याल ने यह जानकारी दी।
दिल्ली,सारी मजदूरी घर भेज दी थी।हम 2दिन से भूखे हैं।कोई रोजगार नहीं है,पैदल घर जा रहे हैं।सोचा जब यहां भी मरना है भूखे प्यासे,तो रस्ते में मर जाएंगे भूखे प्यासे।हमारे पास न मोबाइल है न पैसे हैं,कुछ नहीं है।किसी ट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं है: पूर्णिया बिहार से प्रवासी मजदूर
दिल्ली,सारी मजदूरी घर भेज दी थी।हम 2दिन से भूखे हैं।कोई रोजगार नहीं है,पैदल घर जा रहे हैं।सोचा जब यहां भी मरना है भूखे प्यासे,तो रस्ते में मर जाएंगे भूखे प्यासे।हमारे पास न मोबाइल है न पैसे हैं,कुछ नहीं है।किसी ट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं है:पूर्णिया बिहार से प्रवासी मजदूर https://t.co/yvE2LFHKBV pic.twitter.com/sxhgvThAjO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2020
तेलंगाना में कोरोना के 33 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 1196 हो चुके हैं। राज्य में 415 सक्रिय मामले हैं और 751 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी हैः स्वास्थ्य विभाग, तेलंगाना
33 new #Coronavirus positive cases reported in Telangana today; the total number of positive cases in the state is 1196 including 415 active cases, 751 cured/discharged and 30 deaths: Telangana Health Department pic.twitter.com/MVDY9BDBzy
— ANI (@ANI) May 10, 2020
झारखंड में कुल पॉजिटिव मामले 157 हो गए
झारखंड के हजारीबाग में एक व्यक्ति को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 157 हो गए हैं: राज्य के स्वास्थ्य सचिव, नितिन मदन कुलकर्णी
One person from Hazaribagh, Jharkhand has tested positive for #COVID19 today; total number of positive cases in the state stands at 157: State Health secretary, Nitin Madan Kulkarni
— ANI (@ANI) May 10, 2020
12 मई से ट्रेन सेवा शुरू करने पर विचार, कल से शुरू होगी बुकिंग
12 मई से रेलवे धीरे-धीरे ट्रेन सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाने की योजना। नई दिल्ली से चलाई जाने वाली ट्रेनों के आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी और केवल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगीः रेल मंत्रालय
Indian Railways plans to gradually restart passenger train operations from 12th May, 2020, initially with 15 pairs of trains
These trains will be run as special trains from New Delhi Station connecting 15 important cities of the countryhttps://t.co/tOvEFT1C8Z pic.twitter.com/dvdxKaxshM
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 10, 2020
भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 62939 हो गई है। इसी के साथ ही 2109 लोगों की मौत हो गई है।
Spike of 3277 #COVID19 cases & 127 deaths in the last 24 hours. Total cases in the country now at 62939, including 41472 active cases, 19358 cured/discharged/migrated and 2109 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/XoGLfUF3Jr
— ANI (@ANI) May 10, 2020
पंजाब: अमृतसर में व्यापारी दुकानें न खोलने देने से नाखुश हैं और इसको लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। सब इंस्पेक्टर तलविंदर सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर साहब का अभी कोई आदेश नहीं आया है जैसे ही आदेश आएंगे दुकानें खोलने देंगे।
पंजाब: अमृतसर में व्यापारी दुकानें न खोलने देने से नाखुश हैं और इसको लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। सब इंस्पेक्टर तलविंदर सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर साहब का अभी कोई आदेश नहीं आया है जैसे ही आदेश आएंगे दुकानें खोलने देंगे। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/xaiasChdnT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2020
इस शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए स्कूल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। माता-पिता को शैक्षणिक वर्ष 2019-20 की बाकी फीस देने और 2020-21 की फीस का भुगतान एक बार में करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें मासिक/तिमाही भुगतान के विकल्प दिए जाने चाहिए: महाराष्ट्र शिक्षा विभाग
राज्य में 714 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, इनमें से कोरोना के 648 मामले सक्रिय हैं, 61 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 मौतें हुई हैं। लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की 194 घटनाएं हुई हैं और इसके लिए 689 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है: महाराष्ट्र पुलिस #COVID19
राज्य में 714 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, इनमें से कोरोना के 648 मामले सक्रिय हैं, 61 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 मौतें हुई हैं। लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की 194 घटनाएं हुई हैं और इसके लिए 689 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है: महाराष्ट्र पुलिस #COVID19 pic.twitter.com/LrzpMhvcUq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2020
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 43 मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,930 हो गई है। पिछले 24घंटों में 3 लोगों की मौत हुई है, राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 44 हो गया है: अरजा श्रीकांत, राज्य नोडल ऑफिसर
देश में पिछले 24 घंटों में 3390 मामले आए, 103 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 3390 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 103 लोगों की मौत हो चुकी है।
3,390 new #COVID19 positive cases and 103 deaths reported in last 24 hours in India. https://t.co/61FOJN0jPL
— ANI (@ANI) May 8, 2020
राजस्थान में 26 नए मामले आए सामने
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के आज 26 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3453 हो गई है। आज एक मौत के साथ राजस्थान में मरने वालों का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है।
26 new positive cases have been reported today; taking the total number of positive cases to 3453. One death has been reported today; death toll rises to 100: Health Department, Rajasthan pic.twitter.com/BtPZrzLk8O
— ANI (@ANI) May 8, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
बांग्लादेश से आज उड़ान भरेंगे कश्मीर के 167 छात्र
बांग्लादेश के ढाका से जम्मू-कश्मीर के सभी 167 मेडिकल छात्रों को लेकर श्रीनगर के लिए पहली उड़ान आज सुबह 11 बजे रवाना होगी।
The first flight from Dhaka (Bangladesh) to Srinagar with 167 passengers will leave at 11 am with all medical students from Jammu and Kashmir. #VandeBharatMission pic.twitter.com/cXGTkFsTdD
— ANI (@ANI) May 8, 2020
7 मई कोरोना वायरस अपडेट
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 20503 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 16758 केस एक्टिव हैं और 3094 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 651 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 7139 मामलों में 5532 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 65 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1542 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 4188 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1130 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 60 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 5005 मामले सामने आ चुके हैं। 92 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1596 लोग ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 1964 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 144 की मौत हो चुकी है। इनमें से 364 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 4422 हो गई है, जिनमें से 185 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 1099 लोग ठीक हो चुके हैं।
गुजरात: महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 8521 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 396 लोगों की मौत हो चुकी है और 1500 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6380 हो गई है। इनमें से से 4058 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 35 की मौत भी हो चुकी है और 1516 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2542 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 729 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 36 की मौत भी हुई है।
बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 734 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 188 लोग ठीक हो चुके हैं।
पीएम मोदी का बुद्ध पूर्णिमा पर संबोधन
बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक जीवन की मुश्किल को दूर करने के संदेश और संकल्प ने भारत की सभ्यता को, संस्कृति को हमेशा दिशा दिखाई है। भगवान बुद्ध ने भारत की इस संस्कृति को और समृद्ध किया है। वो अपना दीपक स्वयं बनें और अपनी जीवन यात्रा से दूसरों के जीवन को भी प्रकाशित करते रहे।
प्रत्येक जीवन की मुश्किल को दूर करने के संदेश और संकल्प ने भारत की सभ्यता को, संस्कृति को हमेशा दिशा दिखाई है। भगवान बुद्ध ने भारत की इस संस्कृति को और समृद्ध किया है। वो अपना दीपक स्वयं बनें और अपनी जीवन यात्रा से दूसरों के जीवन को भी प्रकाशित करते रहे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/okUfqsVSpr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2020
तमिलनाडु में खुले शराब की दूकान, लंबी कतार में नजर आए लोग
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में आज से शराब की दुकाने हुई चालू , #COVID19 कन्टेनमेंट जोन में अभी भी बंद है दुकानें। शराब की दूकान के बाहर बड़ी संख्या में नजर आए लोग।
Tamil Nadu: People stand in queue outside a liquor shop in Thiruvallur. State Government has allowed opening of state-run liquor shops from today, except in #COVID19 containment zones. pic.twitter.com/TxMWJNtDPK
— ANI (@ANI) May 7, 2020
कठिन समय में सुख-सुविधाओं का त्याग करके कुछ लोग 24 घंटे कर रहे काम- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस लॉकडाउन के इस कठिन समय के दौरान, हमारे आस-पास कई लोग हैं जो दूसरों की मदद करने, कानून और व्यवस्था बनाए रखने, संक्रमित व्यक्तियों का उपचार करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपनी सुख-सुविधाओं का त्याग करके 24 घंटे काम कर रहे हैं। ऐसे सभी लोग प्रशंसा और सम्मान के पात्र हैं।
During this difficult time of #CoronavirusLockdown, there are several ppl around us who are working 24 hours to help others, to maintain law&order, to cure infected persons&to maintain cleanliness, by sacrificing their own comforts. All such people deserve appreciation&honour: PM pic.twitter.com/hRaeBVVKVV
— ANI (@ANI) May 7, 2020
दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज मध्य प्रदेश रवाना होगी
दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन आज रात 8 बजे चलेगी। इस ट्रेन से 1200 मजदूर जाएंगे। ये प्रवासी मजदूर दिल्ली के अलग-अलग रैन बसेरों में ठहरे हैं।
First special train for migrant workers to leave from Delhi today. About 1200 migrant workers of Madhya Pradesh staying in shelter homes in Delhi to leave for their native state: Delhi Government
— ANI (@ANI) May 7, 2020
महाराष्ट्र के कल्याण से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1200 मजदूरों को लेकर बिहार रवाना
कल रात कल्याण स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार दरभंगा के लिए रवाना हुई।
#WATCH Maharashtra: A 'shramik special train' carrying around 1200 people, mainly migrant workers, left from Kalyan yesterday for Darbhanga in Bihar. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/lrVxs6F4su
— ANI (@ANI) May 6, 2020
कोरोना वायरस से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर जारी है। इस वायरस के कारण अब तक दुनिया में 2.58 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 37 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव सुपर पावर अमेरिका पर पड़ा है। यहां अब तक 12 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 15,525 मामले सामने आए
महाराष्ट्र में 15,525 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 2819 लोगों का इलाज जारी है। 617 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गुजरात में 6,245 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 1381 मरीज ठीक हो गए हैं और 368 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में 5104 मामलों की पुष्टि हो गई है। 1468 लोग ठीक हो गए हैं और 64 लोगों की मौत हो गई है।
राजस्थान में 3,000 से ज्यादा हुए मामले
राजस्थान में आज कोरोना वायरस (COVID-19) के 35 नए मामले सामने आ गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है । राज्य में मरीजों की संख्या 3193 हो गई है। अब तक 90 लोगों की मौत हो गई है। 1636 लोग ठीक हो गए हैं।
35 new positive cases of #COVID19 and 1 death reported in Rajasthan today. Total number of cases rise to 3193 with death toll at 90. 1536 people have recovered till now: State Health Department pic.twitter.com/8lyq0zRVRA
— ANI (@ANI) May 6, 2020
जयपुर की सड़कें सुनसान
राजस्थान: लॉकडाउन के तीसरे चरण में जयपुर की सड़कें सुनसान नज़र आईं। देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
राजस्थान: लॉकडाउन के तीसरे चरण में जयपुर की सड़कें सुनसान नज़र आईं। देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/NM1jsa3RgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले
पिछले 24 घंटे में भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इस दौरान 3900 मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हो गई है।
3900 #COVID19 cases & 195 deaths have been reported in the last 24 hours, the largest spike till now in both: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/Wi2KQBflAr
— ANI (@ANI) May 5, 2020
राजस्थान में आज 38 और कोरोना वायरस के मामले सामने आए
राजस्थान में आज 38 और कोरोना वायरस के मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3099 है, जिसमें 1577 सक्रिय मामले और 82 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
38 more #COVID19 cases & 5 deaths reported in Rajasthan today. Total number of cases in the state is now at 3099, including 1577 active cases & 82 deaths: State Health Department pic.twitter.com/al1FSZHfzt
— ANI (@ANI) May 5, 2020
जयपुरः हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा को दी गई अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे।
Jaipur: Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot pays last respects to Col. Ashutosh Sharma, who lost his life in an encounter in Handwara, Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/am14wgsJJF
— ANI (@ANI) May 5, 2020
कर्नाटक, शराब की दुकान के बाहर नंबर लगाने के लिए लोग चप्पल, बोतल और बैग का कर रहे हैं इस्तेमाल
Karnataka: People use water bottles, bags, helmets, slippers etc to reserve their places in queue, outside liquor shops in Gokul road area of Hubli. #CoronaLockdown pic.twitter.com/wdrvcWSuXI
— ANI (@ANI) May 5, 2020
4 मई कोरोना वायरस लाइव अपडेट
2553 new #COVID19 cases and 72 deaths have been reported in the last 24 hours. https://t.co/9FOQGelLK2
— ANI (@ANI) May 4, 2020
देशभर में इन दुकानों को खोला गया
देशभर में आज से लॉकडाउन का तीसरा फेज शुरू हो गया है। सरकार ने यह प्रतिबंध दो हफ्ते के लिए बढ़ाया है। इसके साथ कई प्रदेशों में ग्रीन और ऑरेंज जोन में रियायतें भी मिलने लगी हैं। गोव की राजधानी पणजी में सुबह से सलून खुल गए। वहीं, कर्नाटक में सरकार ने सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। दिल्ली में भी स्टैंड अलॉन शॉप (अलग एक दुकान) से शराब बेची जा सकती है। इन जगहों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार देखी गईं।
दिल्ली में बीएसएफ के 25 और जवान संक्रमित मिले
दिल्ली की जामा मस्जिद के पास तैनात रहे बीएसएफ के 25 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में अब तक 42 और त्रिपुरा में 12 बीएसएफ जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, सीआरपीएफ मुख्यालय का एक ड्राइवर संक्रमित मिला। मुख्यालय को सैनिटाइज किया गया। सीआरपीएफ के 135 जवान पहले ही पॉजिटिव हो चुके हैं।
कोरोना वायरस मई 3
2487 नए #COVID19 मामले, पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं, 83 मौतें भी हुई हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय https://t.co/7Mqyfp6lTp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
बिहार में कहीं ग्रीन जोन नहीं, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक होगा कर्फ्यू
राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेशवर पांडेय का बयान कहा कि बिहार में कहीं भी ग्रीन जोन (Green Zone) नहीं है। पूरे राज्य में या तो रेड या फिर ऑरेंज जोन हैं। जबकि केंद्र सरकार ने बिहार के पांच जिलों को रेड जोन, 20 जिले को ऑरेंज जोन और 13 जिलों को ग्रीन जोन की सूची में रखा है।
Delhi : दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल ने कहा, कल यानी 4 अप्रैल से सभी सरकारी दफ्तर खुलने जा रहे हैं, जो सरकारी दफ्तर आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं उसमें 100% अटेंडेंस होगी, कल से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं उनमें डिप्टी सेक्रेटरी स्तर तक 100% स्टाफ आएगा, इससे नीचे के स्तर पर 33% स्टाफ आएगा, कल से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे।
ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं उनमें डिप्टी सेक्रेटरी स्तर तक 100% स्टाफ आएगा, इससे नीचे के स्तर पर 33% स्टाफ आएगा, कल से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे : दिल्ली CM https://t.co/VblMKZBVkp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
कोरोना वायरस 3.0 बढ़ाने के बाद क्या है शरू? क्या है बंद?
मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन 3 के संबंध में और उद्योगों के संचालन के संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत भारत सरकार की गाइड लाइन को लगभग पूरी तरह से लागू किया जा रहा है।
* विमान सेवा बन्द रहेगी ,केवल आपातकाल में एयर एम्बुलेंस की सेवा रहेगी,यात्री रेल सेवा बंद रहेगी,सिर्फ विशेष रेल जो केंद्र द्वारा प्रवासी श्रमिकों और दूसरे लोगों के लिए चलाई गई हैं सिर्फ वही चालू रहेंगी। मेट्रो बन्द रहेगी।सभी स्कूल , कॉलेज बंद रहेंगे।
*सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक ही अनुमति होगी।
*65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति या किसी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है।
Coronavirus Lockdown 3.0: महाराष्ट्र में क्या है शुरू, क्या है बंद? रेड झोन वालों को भी मिली राहत! जानें पूरी लिस्ट
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 मौतें हुई हैं। ये एक दिन में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 मौतें हुई हैं। ये एक दिन में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #coronavirus https://t.co/E870MQF9wj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2020
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान फंसे छात्रों को उनके घर भेजा जा रहा है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान फंसे छात्रों को उनके घर भेजा जा रहा है। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/qTk1PJB4Lt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2020
राजस्थान में आज कुल 77 #COVID19 मामले पाए गए हैं – जयपुर में 25, जोधपुर में 11, झालावाड़ में 10, टोंक में 8, कोटा और चित्तौड़गढ़ में 7, नागौर में 3, भीलवाड़ा में 2 और अजमेर, जैसलमेर, पाली और उदयपुर में 1 मामला मिला है। कुल पॉजिटिव मामले 2262 हो गए हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में आज कुल 77 #COVID19 मामले पाए गए हैं – जयपुर में 25, जोधपुर में 11, झालावाड़ में 10, टोंक में 8, कोटा और चित्तौड़गढ़ में 7, नागौर में 3, भीलवाड़ा में 2 और अजमेर, जैसलमेर, पाली और उदयपुर में 1 मामला मिला है। कुल पॉजिटिव मामले 2262 हो गए हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/PodbUz4poh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2020
मुंबई में आज 395 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, यहां कुल पॉजिटिव मामले अब 5589 हो गए हैं, 15 लोगों की मौत की खबर मिली है, आज मुंबई में कुल 219 मौतें हुई हैं। आज 118 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, आज तक डिस्चार्ज होने वाले लोगों की कुल संख्या 1015: नगर निगम ग्रेटर मुंबई
आज दिल्ली में 293 नए COVID 19 मामलों की रिपोर्ट के साथ ही दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2918 हो गई है, मरने वालों की संख्या 54 हो गई: दिल्ली सरकार
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या अब 97 हो गई है: दिल्ली सरकार
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या अब 97 हो गई है: दिल्ली सरकार pic.twitter.com/nptdjhuy4g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2020
राजस्थान में आज 102 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 2185 हो गई है। मरने वालों की संख्या 41 हो गई है, 629 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में आज 102 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 2185 हो गई है। मरने वालों की संख्या 41 हो गई है, 629 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/L2J056aNFX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2020
मुंबई में आज 324 नए COVID 19 मामले दर्ज किए गए हैं, 13 मौतें भी हुई हैं, कुल मामले 5194 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 204 हो गई है। रिकवरी के बाद आज 135 मरीजों की छुट्टी दे दी गई है; कुल 897 मरीजों की आज तक छुट्टी दी गई है: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, मुंबई
मुंबई: धारावी, माहिम और दादर के पास स्थित #COVID19 हॉटस्पॉट से लगातार दूसरे दिन कोई मामला सामने नहीं आया है। https://t.co/O0CNE90xJt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2020
पढ़ें : Coronavirus: ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- आज पूरा देश का लक्ष्य एक है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। (फाइल फोटो) pic.twitter.com/ALd3x4gh1I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2020
ओडिशा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 103 है, जिनमें 68 सक्रिय मामले, 34 ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1 मौत शामिल है: ओडिशा स्वास्थ्य विभाग
दिल्ली: राजधानी में हल्की बूंदा-बांदी हुई। तस्वीरें जनपथ से।
दिल्ली: राजधानी में हल्की बूंदा-बांदी हुई। तस्वीरें जनपथ से। pic.twitter.com/hxYnyJUwvJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2020
वहीँ कोरोना संकट के बीच आज पीएम मोदी ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे।
Those Sarpanchs who will be sharing their views with PM @narendramodi will be doing so by joining the interaction at a Common Service Centre close to them.
— PMO India (@PMOIndia) April 24, 2020
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 128 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं। राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 2,376 है, इसमें 1,518 सक्रिय मामले, 808 ठीक हो चुके मामले और 50 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 128 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं। राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 2,376 है, इसमें 1,518 सक्रिय मामले, 808 ठीक हो चुके मामले और 50 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग #COVID19 pic.twitter.com/Awvghi2p5o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
Kerala: केरल में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 447 हैं जिनमें से 129 सक्रिय मामले हैं।
Maharashtra: महाराष्ट्र में आज शाम 6 बजे तक कोरोना वायरस के 778 नए मामले सामने आए और 14 मौतें हुईं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 6,427 है, इसमें डिस्चार्ज हो चुके 840 मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
धारावी में कोरोना वायरस से एक की मौत हुई और 25 नए मामले सामने आए। धारावी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 214 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)
महाराष्ट्र में आज शाम 6 बजे तक कोरोना वायरस के 778 नए मामले सामने आए और 14 मौतें हुईं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 6,427 है, इसमें डिस्चार्ज हो चुके 840 मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग #Maharashtra #COVID19 pic.twitter.com/ut9rxUw6LG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
Jammu and Kashmir: आज कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं, 1 मामला जम्मू से है और 19 कश्मीर से। अब कुल 427 मामले हैं, जिनमें से 57 मामले जम्मू और 370 मामले कश्मीर के हैं: रोहित कंसल, प्रमुख सचिव (योजना), जम्मू-कश्मीर सरकार
* स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है। देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है।
जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है। देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल#coronavirus https://t.co/VobGGXpf3g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
संक्रमण से इन राज्यों का हुआ बुरा हाल:
कोरोना संकट की बात करें तो इस वायरस ने सबसे अधिक महाराष्ट्र को प्रभावित किया है। महाराष्ट्र में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 5652 पहुँच चुकी है। जिसमें 269 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी के साथ ही 789 लोग इस वायरस के प्रकोप से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं संक्रमितों के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2407 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 103 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है। यहां अब तक 2248 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 48 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है। यहां अब तक 1890 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 27 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं 5वें नंबर पर तमिलनाडु हैं। यहां अब तक 1629 केस सामने आए है। जिसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, मध्य प्रदेश में अब तक 1592 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 80 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब यहां मरीजों की संख्या 1449 हो गई है, जिसमें 21 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है, राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,248 है, मरने वालों का आंकड़ा 48 है: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है, राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,248 है, मरने वालों का आंकड़ा 48 है: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग #coronavirus pic.twitter.com/1sM3XFiv8t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करने वाले है। तीसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। 11 अप्रैल को हुई बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी थी और साथ ही राज्यों के हालात से अवगत कराया था।
27 तारीख़ को प्रधानमंत्री के साथ हो रही प्रेस कांफ्रेंस में हमारा मुख्य एजेंडा प्रवासी मजदूरों और राजस्थानियों के आने-जाने की बात होगी: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
* कोरोना वायरस महामारी की वजह से अमरनाथ नाथ 2020 रद्द हुई।
Mumbai: धारावी में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं, धारावी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 189 है इसमें 12 मौतें शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगम(BMC)
पंंजाब:कोरोना वायरस और बारिश के बाद अमृतसर में नमी किसानों की मुश्किल बढ़ा रही है।गेंहू की खरीद के लिए सरकार के मुताबिक फसल में 12% से ज्यादा नमी नहीं होनी चाहिए।किसानों का कहना है कि घर पर जांच करने पर नमी 12% ही थी लेकिन मंडी में विभाग द्वारा जांच करने पर 13% से ज्यादा आ रही है
पंंजाब:कोरोना वायरस और बारिश के बाद अमृतसर में नमी किसानों की मुश्किल बढ़ा रही है।गेंहू की खरीद के लिए सरकार के मुताबिक फसल में 12% से ज्यादा नमी नहीं होनी चाहिए।किसानों का कहना है कि घर पर जांच करने पर नमी 12% ही थी लेकिन मंडी में विभाग द्वारा जांच करने पर 13% से ज्यादा आ रही है pic.twitter.com/JRQtbZj1aA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2020
दिल्ली: आजादपुर मंडी में विक्रेताओं का कहना है कि मंडी में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। एक विक्रेता ने बताया कि मेन गेट पर ना तो स्क्रीनिंग हो रही है ना सेनिटाइजिंग हो रही है। बस पास दिखाओ और अंदर आ जाओ। इससे अच्छा है कि मंडी को बंद कर दो।
Hariyana: हरियाणा में COVID 19 के मरीजों की डबल होने की रफ्तार 14 दिन है जबकि केंद्र में 7.5 दिन है। हरियाणा में रिकवरी रेट 57% है जबकि केंद्र में 16% है: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
Bihar: बिहार में पांच और व्यक्तियों ने COVID 19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है। राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 136 है। उनके संपर्कों की ट्रेसिंग की जा रही है: संजय कुमार, प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार
* महाराष्ट्र और दिल्ली में इतने सारे पत्रकारों ने COVID 19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। इसको ध्यान में रखते हुए हमने राजस्थान में पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया है: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा
मध्य प्रदेश: नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य विभाग आवंटित किया गया, कमल पटेल को कृषि मंत्री बनाया गया, तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग दिया गया, गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और मीना सिंह को आदिवासी कल्याण विभाग दिया गया।
कर्नाटक में सात नए COVID 19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 425 हैं जिसमें 17 मौतें और 129 डिस्चार्ज शामिल है: कर्नाटक सरकार
मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) धारावी ट्रांजिट कैप में क्वारंटाइन सुविधा का दौरा करते हुए। मुंबई के धारावी इलाके में अब तक कुल 180 #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई लोग क्वारंटाइन में हैं।
मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) धारावी ट्रांजिट कैप में क्वारंटाइन सुविधा का दौरा करते हुए।
मुंबई के धारावी इलाके में अब तक कुल 180 #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई लोग क्वारंटाइन में हैं। pic.twitter.com/OKkZZqy5lN— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2020