Coronavirus: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड

पिछले कुछ दिनों से देश में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोगों में कोरोना को लेकर भय बढ़ता ही जा रहा है। वहीं देश में मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए अब मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

Coronavirus in india

Coronavirus In India: पिछले कुछ दिनों से देश में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोगों में कोरोना को लेकर भय बढ़ता ही जा रहा है। वहीं देश में मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए अब मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले को लेकर स्वास्थ्य और विमानन मंत्रालय ने एक के बाद एक कई नोटिफिकेशन जारी किए हैं।

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अगले एक महीने तक पूरी दुनिया से खुद को अलग-थलग कर लेगा। मकसद मैन टू मैन कॉन्टैक्ट से फैल रहे वायरस पर कंट्रोल करना है। सरकार के फैसले के कुछ देर बाद ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation ) ने कोरोना वायरस (Covid-) को महामारी घोषित कर दिया।

Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्‍या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क

coronavirus

कोरोना को लेकर भारत सरकार ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र से जुड़े कर्मचारियों, कूटनैतिक मामलों और सरकारी प्रोजेक्ट से जुड़े बड़े अधिकारियों पर ये बैन लागू नहीं होगा। इसके साथ और कोई देश में दाखिल नहीं हो सकता। ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया (ओसीआ) कार्ड धारकों को मिल रही सुविधा भी 15 अप्रैल तक खत्म कर दी गई है।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ( Dr Harshvardhan) ने Covid-19 की स्थिति की समीक्षा की। इसमें भारत और बाकी दुनिया में कोरोना के मामलों पर चिंता जताई। अब ये वायरस 100 से अधिक देशों में फैल चुका है। देश में भी संक्रमित लोगों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है। इसलिए बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए तय किया गया कि बड़ी आबादी को बचाने के लिए भारत खुद को दुनिया से अलग-थलग कर लेगा।

Coronavirus: कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, हम इस वायरस से जंग जीत रहे: भारतीय शोधकर्ता गगनदीप

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.