प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल सुबह 10 बजे पूरे देश को संबोधित करने वाले है। पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार के दिन यह जानकारी ट्वीट के जरिये दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) 14 अप्रैल से बढाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है; क्योंकि कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर को देश में बढ़ता जा रहा है और अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या 9000 पार कर गया है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9152 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है।
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर बातचीत कर सकते है। हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश में लॉकडाउन बढ़ने को लेकर चर्चा हुई थी। उस मीटिंग में यह बात निकलकर आई थी कि लॉकडाउन को कम से कम दो हफ्ते यानी इस पूरे महीने के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। अब हो सकता है कि मोदी खुद कल इस बात की घोषणा करें।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात समेत देश के कुल 30 राज्यों ने पूर्ण रूप से लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके अलावा लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि लोग घरों से बाहर ना निकलें। इसके अलावा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी एक्शन भी लिया है।