Coronavirus In India: कोरोना को लेकर पिछले दो तीन दिनों के भीतर देश में भय का माहौल बना है। कोरोना को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि देश में कोराना वायरस से संक्रमित पांच लोगों में चार खुद से ही ठीक हो जाते हैं। इसे देखते हुए भारतीय शोधकर्ता और वैज्ञानिक गगनदीप कांग ने देशवासियों से अपील की है कि किसी को भी इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है।
शोधकर्ता गगनदीप कांग ने इस वायरस को लेकर मीडिया से बात करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के अबतक 30 मामले सामने आए हैं। इनमें से 16 मरीज इटली के पर्यटक हैं। इसी के साथ ही केरल के जिन तीन लोगों में कोरोना के संक्रमण पाए गए थे, वे अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
गगनदीप ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों को लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। डॉक्टरों को लोगों को बताना चाहिए कि कैसे किसी भी संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखा जाए। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
Coronavirus In India: भारत में इन शहरों में कोरोना वायरस का असर, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 28
टीका बनाने की बात पर गगनदीप कांग ने बताया कि कोरोना का टीका तैयार होने में कम से कम एक साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है। वहीँ उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि इस टीके से कोरोना का पूर्ण इलाज़ संभव होगा ये कहना भी जल्दबाजी होगी। डॉ कांग ने बताया कि CEPI कोरोना वायरस के टीके बनाने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड और अमेरिका-बेस्ड बायोटेक कंपनी मोडेर्ना को फंड उपलब्ध करा रही है, जिन्होंने 6 हफ्तों में एक टीका तैयार कर लिया है। इन टीकों का क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा। इस टीके को पूरी तरह से तैयार होने में साल भर का वक्त लग सकता है।
Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
बता दें कोरोनावायरस (Coronavirus) को कोविड 19 (Covid 19) नाम दिया गया है। कोविड 19 कोरोनावायरस से अब तक दुनियाभर में हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसको लेका विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) ने भी चिंता व्यक्त की है।