Coronavirus In Mumbai: कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के पास चाय की दुकान लगाने वाला एक दुकानदार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। इस दुकानदार में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी कि ‘मातोश्री’ ने पास एक चाय वाला दुकानदार कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके चलते एहतियात के तौर पर क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया गया है। उन्होंने आगे कहा उस व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि पर, उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
Coronavirus In India: ये एक लंबी लड़ाई है, हमें न थकना है न रुकना है बस जीतना है- पीएम मोदी
कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने भी कमर कस ली है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के चलते 4653 राहत शिविरों की स्थापना की है जो 4,54,142 प्रवासी मजदूरों को आश्रय दे रहे हैं। इसी के साथ ही अब पूरे राज्य में 5,53,025 प्रवासी मजदूरों और बेघर लोगों को भोजन प्रदान कर रहे हैं।
Maharashtra Government has currently set up 4653 relief camps sheltering 4,54,142 migrant labourers & providing food to 5,53,025 migrant labourers & homeless people across the state: Office of the Chief Minister of Maharashtra. #COVID19 pic.twitter.com/x5p34PgaNc
— ANI (@ANI) April 6, 2020
बता दें कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ गई है। वहीँ भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 4000 पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 4066 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संकट के समय में पीएम मोदी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।