Coronavirus: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में भय का माहौल बना दिया है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। ये वायरस तेजी से फैलता ही जा रहा है। इस वायरस ने पूरी दुनिया में को अपनी चपेट में ले रखा है। इस वायरस की रोकथाम को लेकर डब्ल्यूएचओ (WHO) भी नजर बनाए हुए है। वहीं ने हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए करीब 20 सेकंड तक हाथों को साबून से धोएं। इस पर अब डब्ल्यूएचओ की ओर से सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान भी चलाया जा रहा है।
डब्ल्यूएचओ के सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान को लेकर WHO के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई बड़े सेलेब्स को टैग किया है। टैग करने के साथ-साथ उन्होंने सभी को ‘सेफ हैंड्स चैलेंज’ को लेने की रिक्वेस्ट भी की है। इस अभियान में डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एधानोम ने भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को टैग किया है। टैग करने के साथ ही उन्होंने इनसे सेफ हैंड्स चैलेंज के तहत अपना हाथ धोता हुआ वीडियो अपलोड करने की बात कही है और साथ ही वह आगे तीन लोगों को ऐसा करने के लिए कहें।
Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
I now nominate:@deepikapadukone@priyankachopra@Schwarzenegger@CTurlington
to take the #SafeHands challenge by sharing their video & calling on at least another 3 people to join us! Together, we can beat #COVID19!— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) March 13, 2020
बता दें कि सोशल मीडिया पर अभिनेत्री दीपिका और प्रियंका को फॉलो करने वाले फैंस की अच्छी खासी संख्या है। अकेले इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा को 50 मिलियन और दीपिका पादुकोण को 45 मिलियन फॉलोअर फॉलो कर रहे हैं। इसको देखते हुए इस अभियान को काफी आगे बढ़ाया जा सकता है। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर वायरस से जागरूक करने के लिए ‘नमस्ते’ करते हुए एक वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया है।
Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर महेश भट्ट ने किया ट्वीट, कविता लिख किया लोगों को जागरुक
कोरोना के प्रभाव के चलते देश में सभी स्कूल, कॉलेज और मॉल से लेकर सिनेमा हॉल सभी को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। वायरस को लेकर राज्य सरकारें भी कड़े निर्देश जारी कर रही हैं। वहीं केंद्र सरकार भी इसको लेकर लोगों को काफी जागरूक कर रही है।