Coronavirus in Maharashtra: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनिया भर में बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पाए गए है। ANI के रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में अब 38 लोग कोरोना वायरस का असर हुआ है। हाल ही में नवी मुंबई में, माइंडस्पेस में एक आदमी को कोरोना वायरस का असर हुआ है। उसे कस्तूरबा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।
स्टेट गवर्नमेंट ऑफिसियल से खबर मिली हैं कि 4 मुंबई में और 1 नवी मुंबई में मरीज पाए गए है।
ये भी पढ़ें: Coronavirus Vs Flu Vs Allergy: जानें इन तीनों बीमारी के लक्षण एक-दूसरे से कैसे हैं भिन्न
Maharashtra CM Uddhav Thackeray and Health Minister Rajesh Tope along with Chief Secretary is holding a review meeting with district magistrates via video conferencing https://t.co/axGhftrp4Z
— ANI (@ANI) March 16, 2020
वहीँ यवतमाल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एमडी सिंह का कहना हैं कि, 1 और आदमी, जो दुबई से लौटकर कर भारत आये थे, वह भी #coronavirus का असर हुआ है। यानी की कुल मिलाकर अब तक महाराष्ट्र में 38 COVID-19 केसेस पॉजिटिव मिले है।
Yavatmal District Collector MD Singh: One more person, with travel history to Dubai, has been tested positive for #coronavirus. With this, total number of COVID-19 cases rises to 38 in #Maharashtra. https://t.co/1zaQS6ixHN pic.twitter.com/7m1JdKEg6d
— ANI (@ANI) March 16, 2020
पहले भी 31 साल के आदमी, जो जापान और दुबई से सफर कर भारत में आये थे, उन्हें भी पिंपरी-चिंचवड़ में टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
महराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray) और हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे और चीफ सेक्रेटरी आज डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कॉल पर बातचीत करने वाले हैं कि कैसे COVID-19 को फैलने से बचाया जा सकता है।
हालांकि, महाराष्ट्र में ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज़ पाए गये है. वहीँ दिल्ली में 2 मरीज़ की मौत हो चुकी है और 13 लोगों को ठीक कर डिस्चार्ज किया गया है।