Coronavirus In India: वैज्ञानिक ने कहा- भारत पर नहीं है अमेरिका-यूरोप जैसा खतरा, बताई इसकी वजह

Coronavirus In India: पिछले कुछ दिनों से देश में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोगों में कोरोना को लेकर भय बढ़ता ही जा रहा है। देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। वहीं सरकार भी कोरोना को लेकर लोगों को लगातार जागरूक कर रही है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वैज्ञानिक डॉक्टर आर. गंगाखेड़कर

Coronavirus In India: पिछले कुछ दिनों से देश में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोगों में कोरोना को लेकर भय बढ़ता ही जा रहा है। देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। वहीं सरकार भी कोरोना को लेकर लोगों को लगातार जागरूक कर रही है।

कोरोना वायरस को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर या ICMR) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आर. गंगाखेड़कर ने मीडिया से (अमर उजाला) से ख़ास बातचीत में अहम बातें बताएं।

Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्‍या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वैज्ञानिक डॉक्टर आर. गंगाखेड़कर

डॉक्टर आर. गंगाखेड़कर ने इस बातचीत में बताया कि भारत में अन्य देशों जैसे यूरोपीय देश, अमेरिका के मुकाबले वायरस के फैलने की गति कम है। गंगाखेड़कर ने बताया कि इटली में कोरोना वायरस के इतनी तेजी से फैलने के पीछे भी यही कारण है कि है वहां के लोग चमड़े की चीजों के व्यापार में चीन के शहर वुहान खूब आते-जाते रहे हैं। यही कारण है कि विभिन्न यूरोपीय देशों में कोरोना का वायरस बहुत तेजी के साथ फैलता चला गया। जबकि भारत में विदेश जाने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है। इसी के चलते कोरोना का वायरस भारत में तेजी से नहीं फैल रहा है।

इसी के साथ ही डॉक्टर आर गंगाखेड़कर ने बताया कि यह वायरस अपेक्षाकृत वृद्ध लोगों में तेजी से फ़ैल रहा है। उन्हें अपना शिकार बना रहा है। लेकिन भारत में युवा लोगों की संख्या बहुत अधिक है। इसके चलते हमारे देश में इसके कम लोग शिकार हुए हैं। डॉक्टर आर गंगाखेड़कर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जनता के सहयोग के बिना इस गंभीर समस्या से निपटने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हम सब लोगों से खुद को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रखने की अपील कर रहे हैं।

Coronavirus: कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, हम इस वायरस से जंग जीत रहे: भारतीय शोधकर्ता गगनदीप

आईसीएमआर या ICMR के डॉक्टर आर. गंगाखेड़कर ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कहा कि सबसे सही तरीका यही है कि लोगों को कम से कम अपने घर से बाहर निकलना चाहिए। जब तक इसका समुचित इलाज सामने नहीं आ जाता है, तब तक विशेष सावधानी बरतें। समय-समय पर साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोते रहें। किसी से बात करने के समय कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। किसी बाहरी चीज के संपर्क में आते हैं तो हाथ धुलने के पहले अपना चेहरा न छुएं।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.