Coronavirus: जो लॉकडाउन तोड़ेगा, उसे जयपुर पुलिस सजा के तौर पर मसकली 2.0 गाना सुनाकर करेगी टॉर्चर

जो लोग बाहर घूमते नजर आ रहे उनको जयपुर पुलिस (Jaipur Police) पकड़कर पुलिस स्टेशन में डाल देगी और फिर उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और तारा सुतरिया (Tara Sutaria) का गाना 'मसकली 2.0' (Masakali 2.0) सुनाया जायेगा।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

लॉकडाउन (Lockdown) के समय में जयपुर पुलिस (Jaipur Police) एक अनोखे अंदाज़ में लोगों को घर में रहने के लिए समझा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है, उसके चलते लोगों को घर से जरुरत काम के अलावा घर से बाहर आने की अनुमति नहीं है। ऐसे में जो लोग बाहर घूमते नजर आ रहे उनको जयपुर पुलिस पकड़कर पुलिस स्टेशन में डाल देगी और फिर उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और तारा सुतरिया (Tara Sutaria) का गाना ‘मसकली 2.0‘ (Masakali 2.0) सुनाया जायेगा।

जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने यह जानकारी ट्विटर पर दिया है और लिखा हैं कि ‘मत उडियो, तू डरियो… ना कर मनमानी, मनमानी… घर में ही रहियोना कर नादानी… ऐ मसक्कली, मसक्कली। इस ट्वीट को लोगों का अच्छा प्रतिशाद मिल रहा है। लोग इस ट्वीट पर तारीफों की बौछार कर रहे है।

वहीँ जयपुर में भी महाराष्ट्र (Maharashtra) की तरह मास्क पेहेनना अनिवार्य कर दिया है। जयपुर के साथ पूरे भारत देश में कोरोना का कहर बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार के दिन भारत में 700 नए मामले दर्ज हुए है जो यह अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित संख्या सामने आया है।

बता दें, मसकली गाने के रीमिक्स से ए आर रहमान (A R Rahman) भी नाखुश है। उन्होंने ट्वीट के जरिये लोगों को ओरिजिनल मसकली गाना सुनने की अपील की थी और बताया था कि किस तरह उन्होंने वह गाना बनाने में कितने लोगों ने मेहनत की है।

यहां देखें मसकली 2 गाना