Coronavirus Latest Updates: भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 1000 के पार, मज़दूरो का पलायन जारी

भारत में कोरोना की चपेट में आए मरीजों की संख्या 1026 है। हालांकि इनमें से 88 लोग बिलकुल ठीक हो चुके हैं। वहीं इलाज के दौरान 24 लोगों की मौत हो चुकी है। बात अगर दुनिया के आंकड़ों की करें तो अभी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख 49 हजार 904 है, जबकि 1 37 हजार 283 लोग इलाज के दौरान इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। दुनिया भर में 30 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गवा चुके हैं।

Coronavirus Latest Updates

Coronavirus Latest Updates: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारत सरकार ने देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 पार कर गई है। इस वक्त भारत में कोरोना की चपेट में आए मरीजों की संख्या 1026 है। हालांकि इनमें से 88 लोग बिलकुल ठीक हो चुके हैं। वहीं इलाज के दौरान 24 लोगों की मौत हो चुकी है। बात अगर दुनिया के आंकड़ों की करें तो अभी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख 49 हजार 904 है, जबकि 1 37 हजार 283 लोग इलाज के दौरान इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। दुनिया भर में 30 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गवा चुके हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के 210 मामले सामने आए हैं। इसमें 25 लोगों का इलाज हो चुका है और 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद केरल नंबर पर आता है। यहां पर 187 केस दर्ज किए गए हैं।  केरल में शनिवार को कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई। केरल के एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में शनिवार को इलाज के दौरान 69 साल के एक शख्स की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 49 है।

ये भी पढ़े: Coronavirus: कोरोना वायरस से जंग को आगे आए अक्षय कुमार, प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए इतने करोड़

इस बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए भारत की प्रतिक्रिया काफी सक्रिय रही है। वायरस के प्रकोप से पार पाने के लिए देश के प्रयासों की सराहना करते हुए सरकार ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने से पहले ही भारत ने अपनी सीमाओं पर एक व्यापक प्रतिक्रिया प्रणाली को अपना लिया था। वीजा के निलंबन के साथ ही हवाई मार्ग से भारत आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने जैसे फैसले किसी भी अन्य देश से बहुत पहले लिए गए।

बात दे, भारत में 30 जनवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था, जबकि चीन और हांगकांग से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग 18 जनवरी से ही शुरू कर दी गई थी। सरकार ने कहा, वैश्विक परिदृश्य पर नजर डाली जाए तो कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित इटली और स्पेन ने पहले रिपोर्ट किए गए मामले के बाद क्रमश: 25 दिन और 39 दिन बाद यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू की थी। इस वायरस को रोकने के लिए सरकार कई अहम फैसले लिए हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: