कोरोना के 1813 नए मामले पिछले 24 घंटे में आए सामने, कुछ संक्रमित संख्या हुई 31787, यहाँ जाने अपने शहर का हाल

Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब साढ़े पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित के 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। इस देखते हुए अब कुल संक्रमितों की बात करें तो इसकी संख्या 31787 है। इनमें से 1008 लोगों की मौत हुई है और 7797 मरीज ठीक हुए हैं।

कोरोना के 1813 नए मामले पिछले 24 घंटे में आए सामने, कुछ संक्रमित संख्या हुई 31787,

Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब साढ़े पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित के 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। इस देखते हुए अब कुल संक्रमितों की बात करें तो इसकी संख्या 31787 है। इनमें से 1008 लोगों की मौत हुई है और 7797 मरीज ठीक हुए हैं।

यहाँ देखे किस राज्य में हुए कूल कितने मामलें

आंध्र प्रदेश में 1332, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 38, बिहार में 383, चंडीगढ़ में 56, छत्तीसगढ़ में 38, दिल्ली में 3314, गोवा में 7, गुजरात में 3774, हरियाणा में 310, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 565 कोरोना पॉजिटिव हैं।

झारखंड में 105, कर्नाटक में 532, केरल में 486, लद्दाख में 22, मध्य प्रदेश में 2561, महाराष्ट्र 9318, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 119 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं।

वहीं पुडुचेरी में 8, पंजाब में 322, राजस्थान में 2364, तमिलनाडु में 2058, तेलंगाना में 1012, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 54, उत्तर प्रदेश में 2115 और पश्चमि बंगाल में 725 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।