Coronavirus Live Updates: गुजरात में पिछले 24 घंटे में सामने आए 520 नए मामले, 27 की मौत

Coronavirus in India:  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं।

Coronavirus Live Updates in India

Coronavirus Live Updates: कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं, 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

बंगाल में आज 391 नए मामले, 11 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के 391 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,909 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक इस जानलेवा महामारी की वजह से 506 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में सामने आए 520 नए मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस कते 520 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 25,148 हो गई है। इनमें से 17,438 लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि राज्य में इस जानलेवा महामारी की चपेट में आने से अब तक 1561 लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में आज 108 नए मामले

जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार यहां कोरोना वायरस के आज 108 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार इनमें से 27 जम्मू से और 81 कश्मीर से हैं। इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 5406 हो गई है।

बंगाल में कोरोना से मौत का आंकड़ा 500 के पार

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा 500 के पार हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12,300 हो गई है।

 

श्रीनगर में सेना की इमारत बनी कोविड केयर सेंटर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित भारतीय सेना की एक स्टाफ इमारत को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। ससेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ. जाकिर खान ने कहा कि यहां 42 कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया गया है। यहां सभी सुविधाओं का प्रबंध स्वास्थ्य निदेशालय कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने के लिए दो दिनी डिजिटल बैठक के दूसरे दिन 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस दौरान उन्होंने देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मंगलवार को 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी।

केरल छात्र यूनियन ने किया प्रदर्शन

केरल छात्र यूनियन ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्य सचिवालय तक विरोध मार्च किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं।

आंध्र प्रदेश में 275 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,555 हो गई है जिसमें से 2,559 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 90 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोच तैनात

रेलवे ने दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोचों की तैनाती की है। इनमें 267 कोच आनंद विहार में और 50-50 कोच शकूर बस्ती, सराय रोहिल्ला व अन्य स्टेशनों पर तैनात किए।

 

सुप्रीम कोर्ट- कृप्या डॉक्टरों, नर्सों की सुरक्षा करें

सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने पूछा कि ‘दिल्ली ने क्या किया है? कृप्या डॉक्टरों, नर्सों की सुरक्षा करें। वे  ‘कोरोना योद्धा’ हैं। आप (दिल्ली सरकार) नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए। कई वीडियो सामने आए हैं।’

हिमाचल प्रदेश में आठ नए मामले सामने आए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के आठ नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 568 हो गई है जिनमें से 185 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा छह है।

 

आज फिर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बातचीत

 

आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

 

देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख 54 हजार से ज्यादा

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं, 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है।

नागालैंड में दो नए मामले सामने आए

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 181 हो गई है। जिसमें 78 सक्रिय मामले हैं और 103 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना पर नियंत्रण के लिए पंजाब सरकार ने सभी जिलों में समिति का किया गठन

पंजाब सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य में कोविड-19 मामलों के बढ़ते प्रकोप और रोकथाम क्षेत्रों में किए जाने वाले गतिविधियों के साथ कंटेनमेंट जोन को परिभाषित करने के लिए, सिविल सर्जनों की अध्यक्षता में सभी जिलों में जिला तकनीकी समिति का गठन किया गया है। यह समिति सभी जिलों में विशिष्ट क्षेत्र की सटीक सीमाओं का सीमांकन करेंगे, जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की आज फिर होगी कोरोना जांच

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की आज दोबारा जांच की जाएगी। हालांकि कल उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मिजोरम: कोई नया मामला नहीं

सियाहा, लॉन्गटलाई, कोलासिब, हनथियाल, लुंगलेली और आइजोल जिले में मंगलवार को जांच के लिए कुल 821 नमूने लिए गए। इनमें से 633 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि शेष 188 का परीक्षण आज होगा। कोई नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 121 है। -मिजोरम सरकार

 

वंदे भारत मिशन: 217 भारतीय स्वदेश रवाना

वंदे भारत मिशन के तहत न्यूजीलैंड के ऑकलैंड हवाई अड्डे से एयर इंडिया की दूसरी उड़ान बुधवार सुबह रवाना हुई। इसमें 217 भारतीय सवार हैं। –भारतीय उच्चायोग, न्यूजीलैंड

ज्योतिरादित्य सिंधिया को अस्पताल से मिली छुट्टी:

कोरोना वायरस की चपेट में आए भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। सिंधिया का दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। 9 जून को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद सिंधिया ने खुद को क्वारंटीन कर लिया और इलाज के लिए दिल्ली पहुँच गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया दोनों कोरोना की चपेट में आ गए थे।

घरेलू यात्रा से जुड़े अपने आदेश में दिल्ली सरकार ने संशोधन किया है।अब संवैधानिक और सरकारी काम से जुड़े अधिकारी और उनके स्टाफ मेम्बर्स जो आधिकारिक काम से दूसरे राज्य में यात्रा कर रहे हैं और उनको कोई लक्षण नहीं है, तो उन्हें 7 दिन के लिए होम क्वारन्टीन नहीं रहना होगा। हालांकि उन्हें 14 दिन तक अपने स्वास्थ्य को स्वंय मॉनिटर करने की सलाह दी गई है। अगर इस दौरान कोई भी लक्षण सामने आते हैं तो उन्हें डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर या स्टेट/नेशनल कॉल सेंटर को सूचना देनी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों से बात की। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 300 आइसोलेशन कोच लगाए जाएंगे

दिल्लीः कोरोना महामारी को देखते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 300 आइसोलेशन कोच लगाए जाएंगे। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ को कहना है कि केवल हल्के लक्षणों वाले लोगों को यहां रखा जाएगा। कोच और मरीज की देख-रेख राज्य सरकार करेगी।

मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी का संवाद

पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतनी ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 67 और मामले

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 67 और मामले सामने आए और पांच मरीज ठीक हो गए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1912 हो गई है, जिनमें 1194 ठीक हो गए हैं, 680 मामले सक्रिय हैं और अब तक 25 लोगों की मौत हुई है।

मिजोरम में संक्रमितों की संख्या 121 हुई

मिजोरम में चार नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 121 हो गई है।

साइकिल गर्ल ज्योति ने किया एक और प्रशंसनीय काम

गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक साइकिल पर बिठाकर अपने पिता को लाने वाली ज्योति की कई संस्थाओं ने आर्थिक मदद की थी। ज्योति ने उन पैसों से दूर की रिश्ते में लगने वाली बुआ की शादी कराई है, जिनकी पैसों की कमी की वजह से शादी नहीं हो पा रही थी।

केजरीवाल ने सूर्या होटल का किया दौरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूर्या होटल का दौरा किया।  सूर्या होटल को कोविड-19 अस्पताल ‘द हॉली फैमिली’ के साथ अटैच किया गया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लुधियाना प्रशासन को दिया निर्देश 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लुधियाना प्रशासन को निर्देश दिया कि वह 11 वर्षीय पोते के साथ किराए के मकान में रह रही एक बुजुर्ग महिला की मदद करे, जिसे लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कैप्टन अमरिंदर ने अधिकारियों को बुजुर्ग महिला के बकाया और एक साल का अग्रिम किराया भुगतान करने और तपेदिक (टीबी) बीमारी का मुफ्त उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है।

राजस्थान में 115 नए मामले सामने आए

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,096 हो गई है। जिनमें से 9,794 लोग ठीक हो चुके हैं, 9,567 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 302 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में दो पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत, 11 नए मामले

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना से संक्रमित दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है और 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 3,626 हो गई है। जिसमें से 187 लोग ठीक हो चुके हैं और 42 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

भोपाल में मोदी मास्क की बढ़ी मांग

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की एक दुकान में नेताओं के चहरे वाले मास्क की बिक्री हो रही है। भोपाल के एक कपड़ा विक्रेता कुणाल पारियानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे छपे कपड़े के मास्क बेच रहे हैं। वे कहते हैं कि ‘मैंने अब तक लगभग 500-1000 मोदी मास्क बेच चुके हैं और इसकी मांग बहुत अधिक है। हमारे मुख्यमंत्री की पहचान वाले मुखौटे भी लोकप्रिय हैं। मेरे पास राहुल गांधी और कमलनाथ जी की छवियों के साथ भी मास्क हैं।’

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,43,091

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है, जिनमें से 1,53,178 सक्रिय मामले हैं, 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है।

नागालैंड में दो नए मामले सामने आए

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि, राज्य में परीक्षण किए गए 316 नमूनों में से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों नए मामले कोहिमा के हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 179 हो गई है। जिसमें से 87 सक्रिय मामले है और 92 ठीक हो गए हैं।

पंजाब के अमृतसर में तरन तारन रोड पर बने नए पुल

पंजाब के अमृतसर में तरन तारन रोड पर बने नए पुल पर कुछ लोग बिना मास्क पहने अपने बच्चों के साथ आज सुबह सैर करते दिखे। एएसआई अमरजीत सिंह ने कहा कि ‘जो बिना मास्क के सैर करते है उन पर 500 रुपए जुर्माना है। हम पुल पर जाकर बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई करेंगे और उनका चालान काटेंगे।

तमिलनाडु में 1843 नए संक्रमित

तमिलनाडु में आज कोरोना के 1843 नए मामले सामने आए और 44 मौतें दर्ज हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 46,504 हो गई है, जिसमें 25,344 डिस्चार्ज हुए हैं, 20,678 सक्रिय मामले और 479 मौतें शामिल हैं।

दिल्ली में बैंक्वेट हॉल बने क्वारंटीन सेंटर

कोरोना के बढ़ने मामलों को देखते हुए दिल्ली के पीरागढ़ी में दो बैंक्वेट हॉल को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील किया गया है।

कानपुर में बस पलटी, 18 प्रवासी जख्मी

उत्तरप्रदेश के कानपुर में बस पलटने से 18 प्रवासी घायल हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 57 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 57 नए मामले पाए गए। इसमें जम्मू से 28 और कश्मीर से 29 मामले हैं। केंद्र शासित प्रदेश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5098 हो गई है। इसके अलावा, आज कश्मीर डिवीजन में तीन मौतें भी दर्ज की गईं। प्रदेश में अब मरने वालों की संख्या 62 हो गई है।

कर्नाटक में कोरोना के 213 नए मामले

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 213 नए पॉजिटिव मामले मिले और दो लोगों की मौत की खबर है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7213 हो गई है और 88 लोग इस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

 

एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे अमित शाह, तैयारियों का लिया जायजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे थे। उनके वहां से जाने के बाद एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि हमने अस्पताल की सुविधाओं के बारे में गृह मंत्री को विस्तार से बताया। वह हमारे काम से बहुत खुश थे और उन्होंने हमारे स्टाफ की सराहना की।

 

 

सीबीआई ने राज्य की पुलिस को चेताया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सभी राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की पुलिस एजेंसियों को इंटरपोल से प्राप्त इनपुट के आधार पर ऑनलाइन अग्रिम भुगतान घोटालों और मेथनॉल के उपयोग से नकली सैनिटाइजर बनाने को लेकर चेतावनी जारी की है।

दिल्ली और चेन्नई से कर्नाटक जाने वालों की तीन दिन की क्वारंटीन जरुरी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा है कि चेन्नई और दिल्ली से राज्य में आने वाले लोगों को तीन दिन के लिए संस्थागत कारंटीन में रहना होगा।

अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि यह सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के निवासियों के हित में लिए गए निर्णय जमीनी स्तर पर लागू हों।

देश में एक मई से अब तक 4450 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलीं

रेलवे बोर्ड के मुताबिक देशभर में एक मई से 4450 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई, इस दौरान आठ लाख लोगों को घर पहुंचाया गया। रेलवे ने यह भी कहा कि अब कुछ ही प्रवासी रह गए हैं जिन्हें घर भेजना है, इसके लिए हम राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं।

कोलकाता में भाजपा युवा मोर्चा के नेता गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने लॉकडाउन मानदंडों का उल्लंघन करने पर भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं को गिरफ्तार किया।

चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई इलाकों में लॉकडाउन में सख्ती

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडापड्डी के पलानीस्वामी ने 19 से 30 जून तक चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुर जिले जो महानगरीय चेन्नई पुलिस सीमा के अंतर्गत आते हैं, वहां लॉकडाउन में अधिक सख्ती लगाने का फैसला किया है।

सरकार ने इन इलाकों में लॉकडाउन में मिली छूट को खत्म कर दिया है और पहले की तरह पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है।

विवाह समारोह में बिना मास्क के पहुंचे कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु आज दावणगेरे के हागीरबोमनहल्ली में पूर्व मंत्री परमेश्वर नाइक के बेटे के विवाह समारोह में बिना मास्क के देखे गए।

दिल्ली सरकार को मिलेंगे 500 आइसोलेशन कोच

भारत सरकार दिल्ली सरकार को 500 कोच उपलब्ध करा रही है, ये कोच अलग-अलग स्टेशन पर होंगे, इनमें से 50 कोच पहले से ही शकूरबस्ती में लगा दिए गए हैं। 170-180 कोच आनंद विहार में रहेंगे और बाकी के किसी तीसरे स्टेशन पर रहेंगे: दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

कल तक 250 कोच अपनी जगह पर होंगे। बाकी के 250 कोच दिल्ली सरकार और रेलवे संयुक्त रूप से सर्वे करके जहां-जहां रखना होगा उसको जल्दी से चिन्हित करके और रख दिया जाएगा: दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 246 नए मामले 

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 246 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 5087 हो गई है जबकि 86 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज राजस्थान में कोरोना से 2 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में आज कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर राज्य में कुल मामलों की संख्या 12,772 हो गई है और मरने वालों की संख्या 294 है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 2,847 है।

दिल्ली में COVID-19 की स्थिति के प्रबंधन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक फिलहाल गृह मंत्रालय (MHA) में चल रही है।

सूत्रों ने जानकारी दी है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने सभी के लिए COVID-19 टेस्ट की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि यह सभी का अधिकार है। कांग्रेस ने ये भी मांग की है कि 10,000 रुपये का भुगतान हर उस परिवार को दिया जाए, जिसका सदस्य संक्रमित है या कंटेनमेंट जोन है।

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी दिल्ली में COVID-19 की स्थिति के प्रबंधन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे हैं।

सीएम शिवराज ने भोपाल में करुणाधाम आश्रम में की पूजा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में करुणाधाम आश्रम में पूजा-अर्चना की। प्रदेश के धार्मिक स्थलों को 84 दिनों के बाद आज फिर से खोला गया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कल दिल्ली में COVID19 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली के सीएम, लेफ्टिनेंट गुव अनिल बैजल और दिल्ली के महापौरों के साथ गृह मंत्री अमित शाह की हुई बैठक को लेकर कहा कि यह मीटिंग बहुत फलदायी थी। केंद्र और दिल्ली सरकार COVID19 के खिलाफ मिलकर काम करेंगे।

दिल्ली: लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों पर नाराजगी जताते हुए एक आदमी ने कहा-एक हफ्ते में अगर आप चार-चार बार पेट्रोल का रेट बढ़ाएंगे तो आम आदमी कहां जाएगा। लॉकडाउन की वजह से वैसे ही मिडल क्लास पर भारी मार पड़ी है। ज्यादातर लोग अपनी गाड़ियों से ही आवाजाही कर रहे हैं।

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1272039513779351552
ओडिशा: ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 186 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3909 हुई।

दिल्ली : आज दिल्ली में 2134 #COVID19 मामले सामने आए हैं और 57 मौतें हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 38958 है, जिसमें 14945 रिकवर / डिस्चार्ज / विस्थापित और 22742 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का कुल आंकड़ा 1271 पर है ।

दिल्ली सरकार: अगले एक सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में 20,000 नए #COVID19 बेड स्थापित करने का आदेश। होटल में 4000 बिस्तर, बैंक्वेट हॉल में 11000 बिस्तर और नर्सिंग होम 5000 बिस्तर।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.62 रुपये की बढ़त के बाद 75.78 रुपये / लीटर और डीजल की कीमत 0.64 रुपये की बढ़त के बाद 74.03 रुपये/लीटर हुई।

उत्तराखंड: उत्तराखंड में आज रात 9 बजे तक 26 और #COVID19 मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1785 है, जिसमें 1077 डिस्चार्ज और 23 मौतें शामिल हैं।

जम्मू एवं कश्मीर : जम्मू एवं कश्मीर में आज 148 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए, जम्मू डिवीजन से 38 और कश्मीर डिवीजन से 110 मामले सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश (यूटी) में कुल मामलों की संख्या अब 4878 है, जिनमें 2554 सक्रिय मामले, 2269 ठीक हो चुके मामले और 55 मौतें शामिल हैं।

पंजाब: आज राज्य में वीकेंड लॉकडाउन का असर देखने को मिला। केवल आवश्यक दुकानों को खुले रहने की अनुमति है। पंजाब सरकार ने ई-पास धारकों को छोड़कर बाकि लोगों के लिए अंतर-जिला आवागमन पर रोक लगा दी है।

राजस्थान: राजस्थान में आज सुबह 10:30 am तक 131 नए #COVID19 मामले और 4 मौतें रिपोर्ट हुईं। इसके साथ कुल पॉजिटिव मामले 12532 और मृत्यु की संख्या 286 हो गई।

झारखंड सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक़ आज झारखंड में 49 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए और 55 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1656 है, जिनमें 630 ठीक/ डिस्चार्ज और 8 मौतें शामिल हैं।

पुणे के एक कॉलेज पर परीक्षा लेने के आरोप में मामला दर्ज

महाराष्ट्र  के पुणे जिले के तालेगांव दाभाड़े में एक कॉलेज पर मामला दर्ज किया गया है। कॉलेज पर लॉकडाउन के दौरान छात्रों को बुलाकर परीक्षा लेने का आरोप है।

 

गुवाहाटी के बुरहा जमी मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा की गई

असम: गुवाहाटी के बुरहा जमी मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा की गई। मस्जिद के इमाम कहते हैं, “स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए लगभग 15 लोगों ने सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए यहां प्रार्थना की।”

पंजाब के सीएम ने जारी किए दिशा-निर्देश

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को विस्तृत सप्ताहांत और अवकाश प्रतिबंध संबंधी दिशानिर्देशों को मंजूरी दे दी है। जिसके अनुसार ई-पास धारकों को छोड़कर किसी को भी एक जिला से दूसरे जिला में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वहीं केवल आवश्यक वस्तुओं और सेवाएं देने वाली दुकानों को सप्ताह के सभी दिन संचालित करने की अनुमति होगी।

आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित दुकानें प्रत्येक दिन शाम 7 बजे तक तक खुली रहेंगी। वहीं रेस्तरां (टेकएवे / होम डिलीवरी के लिए) और शराब की दुकानें भी प्रत्येक दिन रात 8 बजे तक खुली रहेंगी।

 

तेलंगाना में आज 164 नए मामले और नौ लोगों की मौत

तेलंगाना में आज 164 नए मामले दर्ज किए गए और नौ लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4484 हो गया है, जिनमें 2032 मामले सक्रिय हैं, 2278 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 174 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में आज 2137 नए मामले, 71 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में आज 2137 नए मामले सामने आए और 71 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राजधानी में आज 667 लोग ठीक हो गए हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 36,824 हो गई है, जिनमें 1214 मौतें और 13,398 ठीक शामिल हैं।

हरियाणा में आज कोरोना के 366 नए मामले

हरियाणा में आज कोरोना के 366 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6334 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को कोरोना से मौत

कोरोना वायरस के कारण दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया थाः दिल्ली पुलिस

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 495 नए मामले, 31 लोगों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 495 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 22,562 पहुंच गई है, जिनमें 15,501 ठीक हो चुके हैं और 1416 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली: केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए GST काउंसिल की 40वीं बैठक की अध्यक्षता की।

झारखंड: झारखंड में आज सुबह 11 बजे तक कुल COVID-19 मामलों की संख्या 1,607 तक पहुंची। 969 सक्रिय मामले हैं और 8 मौतें हुई हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

जम्मू और कश्मीर: बारामुला जिले के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 30 जून तक लॉकडाउन लगाने की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

पुडुचेरी सरकार: पुडुचेरी में अब तक कुल 163 COVID19 केस रिपोर्ट किए गए हैं, इसमें 84 सक्रिय मामले, 76 का इलाज किया गया / डिस्चार्ज शामिल हैं और मौत का आंकड़ा 3 है

राजस्थान : राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए और 4 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,930 है, जिसमें 2,818 सक्रिय मामले और 269 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,028 है और राज्य रिज़र्व पुलिस बल में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 82 है।

सीमा सड़क संगठन ने श्रमिकों को बुलाने के लिए एक विशेष ट्रेन की तैनात

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एडीजी अनिल कुमार ने कहा है कि हमने एक विशेष ट्रेन तैनात की है और झारखंड से लगभग 1500 लोग हमारे कार्य स्थलों पर काम करने जाएंगे। वहीं हमने लगभग 11000 श्रमिकों को लाने की योजना बनाई है। इसे लेकर हमने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह काम उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में किया जाएगा।

गोवा में 30 और मामले रिपोर्ट किए गए

गोवा में 30 और मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 417 है, जिनमें 350 मामले सक्रिय हैं और 67 ठीक हो चुके हैं। 

हिमाचल में कुल संक्रमितों की संख्या 470 है

हिमाचल प्रदेश में आज 1281 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें छह लोग पॉजिटिव पाए गए, 989 लोग निगेटिव निकले और बाकी के नतीजे अभी आने हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 470 है, जिनमें 177 सक्रिय हैं, 276 ठीक हो चुके हैं और छह लोगों की मौत हुई है। 

झारखंड में आज कोरोना के 48 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1599 हुई

झारखंड में आज कोरोना के 48 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1599 हो गई है, जिनमें 961 सक्रिय हैं, 630 ठीक हो चुके हैं और आठ लोगों की मौत हुई है। 

सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश-दिल्ली सरकार 

दिल्ली सरकार ने सभी कोरोना नामित अस्पतालों को आदेश दिए हैं कि सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा दी जाए। पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में पॉजिटिव मामलों में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

तेलंगाना में आज 208 नए मामले, नौ लोगों की मौत

तेलंगाना में आज 208 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की जान चली गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 4320 है, जिनमें  2162 मामले सक्रिय हैं, 1993 लोग ठीक हो चुके हैं और 165 लोगों की मौत हुई है।

मध्य प्रदेश में आज संक्रमण के 192 नए मामले, चार की मौत

मध्य प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले दर्ज किए गए और चार लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10,241 हो गई है, जिनमें 7042 लोग ठीक हो चुके हैं, 2768 मामले सक्रिय हैं और 431 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड में 18 और मामले

उत्तराखंड में आज रात नौ बजे तक कोरोना के 18 और मामले सामने आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1655 हो गई है, जिनमें 886 ठीक हो चुके हैं और 16 लोगों की मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश में अब तक पॉजिटिव मामलों की संख्या 458 हुई

हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के 458 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें 179 मामले सक्रिय हैं, 262 ठीक हो चुके हैं और छह लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग 

केरल में आज 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

केरल में आज 83 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2244 हो गई है, जिनमें 1258 मामले सक्रिय हैं। केरल में 133 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

मुंबई के धारावी में आज 20 नए मामले, दो की मौत

मुंबई के धारावी में आज 20 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई है। इलाके में संक्रमितों की संख्या कुल संख्या 1984 हो गई है और अब तक संक्रमण के कारण 75 लोगों की मौत हुई है। 

वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 1.65 लाख भारतीय वापस आए- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 1.65 लाख भारतीयों को वापस लाया गया, जिनमें 29034 प्रवासी श्रमिक, 12774 छात्र और 11241 पेशेवर शामिल हैं।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 204 नए मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 204 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 6,245 हो गई है: कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग

केरल में स्कूल, होटल और रेस्टोरेंट खुले

केरल:लॉकडाउन के बीच कोझीकोड में स्कूली छात्र ऑनलाइन शिक्षा हासिल कर रहे हैं।कोझीकोड के मारुथोंकरा में आदिवासी छात्रों की मदद के लिए एक क्लास रूम बनाया गया है जिसमें लैपटॉप,प्रोजेक्टर, स्क्रीन की सुविधा है। क्लास रूम में एक शिक्षक भी मौजूद रहता है जिससे छात्र सवाल भी पूछ सकते हैं। जयराजन नमथ, सहायक शिक्षा अधिकारी ने कहा-अभी 90 से 95 प्रतिशत विद्यार्थी इससे जुड़े हैं। इस हफ्ते के अंत तक 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग से जुड़ने का मौका मिलेगा

अनलॉक 1 में मिली छूट के बाद कोट्टयम में होटल और रेस्टोरेंट खुल गए हैं लेकिन बहुत ही कम लोग यहां खाने आ रहे हैं। एक होटल मालिक ने बताया- “लोग नहीं आ रहे हैं इसलिए दुकान को कोई फायदा नहीं हो रहा है। लोग खाने नहीं आ रहे हैं और सारा सामान खराब हो रहा है।”

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 11 जून, 9 बजे तक 52,13,140 सैंपल टेस्ट किए गए। पिछले 24 घंटों में 1,51,808 सैंपल का टेस्ट किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के 95वें वार्षिक पूर्ण सत्र के मौके पर उद्घाटन भाषण देंगे।

जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के सपने से प्रेरित होकर उधमपुर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. पीयूष सिंगला ने ‘जीविका’ प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत जिले में तालाब बनाए गए हैं और ड्रिप सिंचाई प्रणाली लगाई गई है।

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में मॉल फिर से खुले। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक मॉल में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन का ध्यान रखा जा रहा है।

दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच गाजीपुर सब्जी में खरीदारी करते लोग।

चिकित्सा सामग्री के निर्यात पर रोक

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने डायग्नोस्टिक किट, प्रयोगशाला अभिकर्मक और नैदानिक उपकरण के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मुंबई में आज 1567 नए मामले, 97 लोगों की मौत

मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 1567 नए मामले सामने आए और 97 लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 52,445 हो गई है, जिनमें 26,897 मामले सक्रिय हैं, 23,693 लोग ठीक हो चुके हैं और 1855 लोगों की मौत हुई है।

तेलंगाना में आज 191 नए मामले, आठ लोगों ने तोड़ा दम

तेलंगाना में आज कोरोना के 191 नए मामले दर्ज किए गए और आठ लोगों की जान चली गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4111 हो गई है, 2138 मामले सक्रिय हैं, 1817 ठीक हो चुके हैं और 156 लोगों की मौत हो गई है।

झारखंड में आज कोरोना के 128 नए मामले

झारखंड में रात 9:30 बजे तक कोरोना के 128 नए मामले सामने आए। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1551 हो गई है, जिनमें 592 लोग ठीक हो चुके हैं और आठ लोगों की मौत हुई है।

नागालैंड में 12 और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि राज्य में 12 और मरीजों का दूसरा कोरोना परीक्षण निगेटिव आया है। इनमें से आठ कोहिमा और चार दीमापुर से हैं। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 128 है। जिसमें से 106 सक्रिय मामले हैं और 22 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है।

उत्तराखंड में 23 नए मामले सामने आए

चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय, उत्तराखंड ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 23 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,560 हो गई है।

असम में 42 नए मामले सामने आए

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 42 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,092 हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड राज्य सरकार के साथ केदारनाथ मठ विकास और पुनर्निर्माण परियोजना की समीक्षा की

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राजस्थान ने एक हफ्ते के लिए अपने बॉर्डर सील करने का फैसला लिया है, केवल वैध पास वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

मुंबई : कुल 1,908 मुंबई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं, इसमें 905 ठीक हो चुके मामले और 21 मौतें शामिल हैं। राज्य रिज़र्व पुलिस बल के 82 पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं

असम: राज्य में आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,092 हो गई है: असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा

उत्तराखंड: राज्य में आज 23 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 1560 हो गई।

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 448 है, इसमें 187 सक्रिय मामले, 245 ठीक हो चुके मामले और 5 मौतें शामिल हैं

पंजाब: पंजाब सरकार की अनुमति मिलने के बाद गुरुद्वारों में लोगों को प्रसाद मिलना शुरू हो गया है। पंजाब सरकार ने भौतिक दूरी और स्वच्छता का सख्ती से पालन करते हुए धार्मिक स्थानों पर सामुदायिक रसोई, लंगर और प्रसाद को अनुमति दी है।

पंजाब: अमृतसर में कोरोना वायरस की वजह से नुकसान झेल रहे सब्जी के व्यापारियों की मुश्किलें अब बेमौसम बारिश ने बढ़ा दी हैं। एक व्यापारी ने बताया-“कोरोना की वजह से काम कम था, अब थोड़ा चलने लगा था तो मौसम ने मार मार दी। आज काम बिल्कुल ठप्प है।लोगों के माल बिक नहीं रहे हैं।”

पुणे: पुणे में COVID-19 मामलों की कुल संख्या अब 10,012 हो गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 442 है: पुणे स्वास्थ्य अधिकारी

मुंबई ने वुहान देश को छोड़ा पीछे, कोरोना एक्टिव केसेस 50,878, वहीं महाराष्ट्र में 90,000 केसेस पार

दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,309 है, जिसमें 18,543 सक्रिय मामले, 11,861 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 905 मौतें शामिल हैं: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग 

असम : असम में आज कुल 102 #COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज़ किए गए। राज्य में अब तक दर्ज़ किए गए पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2937 है जिसमें 784 डिस्चार्ज और 5 मौतें शामिल हैं: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा

दिल्ली सरकार के आदेश कि निजी अस्पतालों में कुल बेड का 20% #COVID19 उपचार के लिए आरक्षित रहेगा। 22 निजी अस्पतालों से परामर्श करने के बाद COVID उपचार के लिए 20% से अधिक बेड आवंटित करने का निर्णय लिया गया: दिल्ली सरकार 22 प्राइवेट अस्पतालों में 3456 बेड आवंटित

केंद्र सरकार से हमें एक वेंटिलेटर तक नहीं मिला- हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार से डिमांड तो बहुत है पर दुर्भाग्य है कि वहां से हमें एक वेंटिलेटर तक नहीं मिला है। हम अपने सीमित संसाधनों में काम कर रहे हैं। वहीं, इस कोरोना काल में भी भाजपा अपनी राजनीति के रंगों में रंगी दिख रही है। 150 करोड़ के लगभग खर्चा इनकी वर्चुअल रैली में आया होगा। उन पैसों से प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में घर पहुंचाया जा सकता था।

असम में आज कोरोना संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2937 हो गई है, जिनमें 784 ठीक हो चुके हैं, और पांच लोगों की मौत हो गई हैः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

गोवा में आज कोरोना के 29 नए पॉजिटिव केस

गोवा में आज कोरोना के 29 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 359 हो गई हैः स्वास्थ्य विभाग, गोवा

मुंबई में आज संक्रमण के 1015 नए मामले, 58 लोगों की मौत

मुंबई में आज संक्रमण के 1015 नए मामले सामने आए और 58 लोगों की मौत हो गई। शहर में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 50,878 पहुंच गई है। 

वाराणसी: “मंदिर खुलने से आज सभी भक्तों को बाबा के दर्शन हो रहे हैं।सभी नियमों का पालन करते हुए और सीमित संख्या में लोग बाबा के दर्शन कर रहे हैं।यहां पर सैनिटाइजेशन का और किसी भी प्रकार से संक्रमण न फैले इसका ध्यान रखा गया है”: श्रीकांत मिश्रा,अर्चक श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर

भोपाल: Coronavirus Pandemic के कारण स्थगित हुई मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा आज फिर से शुरू हुई। छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग होने और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।

केरल: राज्य सरकार द्वारा आज से सभी धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति देने के बाद भक्त तिरुवनंतपुरम के श्रीकांतेश्वरम शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे।

प्रयागराज: नौका सेवा नहीं चलने से नाव चालक को बहुत परेशानी हो रही।एक नाव चालक ने बताया,’2-3महीन हो गए लेकिन नाव नहीं चल रही है हम लोग भूखमरी के कगार पर हैं,हमारी रोज़ी-रोटी नहीं चल रही है।सरकार से यही मांग है कि जिस प्रकार सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं उसी प्रकार नाव भी चलना चाहिए।’

दिल्ली: Coronavirus Pandemic के बीच लोग खरीदारी करने के लिए गाज़ीपुर फल और सब्जी मंडी पहुंचे।

जम्मू और कश्मीर: पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर में आज सुबह लगभग 06:30 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।

गोवा: गोवा में 30 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिनमें कुल मामलों की संख्या 330 है, जिसमें से 263 सक्रिय मामले और 67 ठीक हुए मामले हैं : गोवा स्वास्थ्य विभाग