Coronavirus Lock down: कोरोना वायरस(Coronavirus) के प्रकोप से इस समय पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। जिसकी वजह से सबको घर से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया गया हैं। देश में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कर्नाटक में कोरोना वायरस की वजह से तीसरी मौत दर्ज की गई। इसी के साथ देश में कुल मौतों का आंकड़ा 18 पहुंच गया हैं। कर्नाटक के तुमकुरू में एक 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई हैं।
बता दे, आज तक के खबर के मुताबिक जिस मरीज ने दम तोड़ा है वह 5 मार्च को ट्रेन से दिल्ली आया था और फिर 11 मार्च को वापस तुमकुरू(Tumakuru) लौटा था। इसी वजह से ट्रेन के सभी यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है, ताकि उन्हें निगरानी में रखा जा सके। कोरोना वायरस के किसी भी मरीज के संपर्क में आने से भी कोरोना वायरस होने का खतरा रहता है। बस इसी के डर से भारत सरकार ने पूरी तरह से सबको घर से बाहर ना निकलने का अपील किया। ऐसे में अब प्रशासन के लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण होगा कि जिस ट्रेन में इस व्यक्ति ने सफर किया था, उन्हें ट्रेस किया जा सके।
बता दे, कर्नाटक में अबतक कोरोना वायरस के कुल 55 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से तीन लोगों को ठीक किया जा चुका है। जबकि अब तक तीन लोग अपनी जान जा चुकी हैं।
बता दें कि देश में लॉकडाउन की वजह से अब सभी ट्रेन को 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। बता दे, कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में हड़कंप मचा रखा है। इस वैश्विक महामारी में अब तक 24,000 से अधिक मौतें हुई हैं। भारत में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। जानलेवा कोरोना वायरस लड़ने के लिए खेल जगत के कई दिग्गज उतर आए हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: