कोरोना महामारी के वजह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) जाहिर किया था, जो की वह 14 अप्रैल को ख़तम हो जायेगा। लेकिन बता दें, देश की हालात और बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए अभी लॉकडाउन को हटाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। इस बात का केंद्र सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला करने की खबर सामने आ रही है। बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने साफतौर पर लॉकडाउन को अभी न खत्म कि जाने पर जोर दिया। वहां पर ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ बताते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों को और सख्त बनाने की बात कही है।
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की एक ऑडियो क्लिप लीक हुई है, जिसमें पीएम मोदी कहते सुना जा सकता है कि ‘मैं प्रदशों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहा हूं और उनसे फीडबैक ले रहा हूं। इसके अलावा मैंने जिन जिलाधिकारियों से बात की है वे भी इस बात पर एकमत हैं कि लॉकडाउन को एक बार में ही हटाना सही नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस मसले पर मुख्यमत्रियों से फिर बात करूंगा लेकिन यह साफ है कि मौजूदा परिस्थितियों में लॉकडाउन को हटाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग को लागू करने के लिए हमें और सख्त तरीके अपनाने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश में जो हालात हैं, वह राष्ट्रीय आपातकाल जैसे हैं।’
मुंबई (Mumbai) की बात करें तो, बुधवार के दिन महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र की बढ़ते संक्रमण और हालत को देखते हुए कहा हैं कि आगे की स्तिथि पर मुंबई और पुणे में लॉकडाउन अवधि बढ़ाने का फैसला वह 10 से 14 अप्रैल के बीच लिया जायेगा। इस हालत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने राशन कार्ड पार काम दामों में गेहू 8 रूपए किलो, चावल 12 रूपए किलो नारंगी राशन कार्ड धारक को मिल सकता है।
पढ़ें: Coronavirus In Noida: 200 लोगों को किया क्वारेंटाइन, अब भी नहीं मिल रहे विदेश से लौटे 184 लोग
बता दें, देश में मरीजों की संख्या 4400 के पार आकर गई है। और महाराष्ट्र में 1000 पार कर गई है। पीएम मोदी और CM उद्धव ठाकरे आ जभी लोगों को घर में रहने की अपील कर रहे है। महाराष्ट्र में कहा गया हैं कि घर से निकलते वक़्त मास्क जरूर पहने अन्यथा उनपर कड़ी करवाई की जायेगी।