महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) को रेड झोन जाहिर कर दिया है क्योंकि यहां पर कोरोना संक्रमितों का आकड़ा दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। आज यानी 3 अप्रैल को लॉकडाउन (Lockdown) खुलने चाहिए था लेकिन हालात को देखते हुए कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने उन गतिविधियों की एक सूची जारी की है जिन्हें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अनुमति नहीं दी जाएगी।
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस को मात दे दी है और वह सरकार द्वारा ग्रीन झोन जाहिर की गई है। सरकार ने महाराष्ट्र को तीन झोन में बांट दिया गया है ग्रीन, ऑरेंज और रेड झोन। ग्रीन झोन में शराब की दुकाने, सरकारी दफ्तर, बैंक, प्राइवेट ऑफिसेस, पोस्टल, बार्बर की दुकाने आदि खोलने की परवानगी दी गई है। वहीँ ऑरेंज झोन में दारु की दुकाने, सामान का आवक-जावक, सरकारी दफ्तर , बैंक, प्राइवेट ऑफिसेस, पोस्टल, बार्बर की दुकाने आदि खोल सकते है।
रेड झोन वालों को थोड़ा सा दिलासा दिया है। यहां पर शराब की दुकाने, मेडिकल शॉप, सामान का आवक-जावक, सरकारी दफ्तर (मात्रा 33 प्रतिशत), बैंक, प्राइवेट ऑफिसेस (मात्रा 33 प्रतिशत), पोस्टल आदि खुल पाएंगे है। बता दें, कन्टेनमेंट झोन में कुछ भी खुलने की इजाजत अभी नहीं दी गई है।
महाराष्ट्र सरकार ने रेड जोन में शराब की दुकानों सहित स्टैंडअलोन की दुकानों को खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। प्रत्येक लेन में केवल 5 गैर-आवश्यक दुकानें खोली जा सकती हैं। आवश्यक दुकानों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
तीनों सेनाएं ने ‘कोरोना योद्धाओं’ के प्रति आभार प्रकट की
बता दे, आज भारत देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) को आज थलसेना, वायुसेना व नौसेना ने सलाम दी है। आज सुबह मरीन ड्राइव से फ्लाई पास्ट करता भारतीय वायुसेना का विमान। आज तीनों सेनाएं अलग-अलग तरह से ‘कोरोना योद्धाओं’ के प्रति आभार प्रकट कर रही हैं।
आपको बात दें, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में COVID 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 39,980 हो गई है। जिसमें 28,046 सक्रिय मामले, 10,633 ठीक/ डिस्चार्ज/ माइग्रेटेड और 1301 मौतें शामिल हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: