Coronavirus Lockdown: पीएम मोदी ने कहा- हम COVID -19 से लड़ेंगे और एक स्वस्थ भारत बनाएंगे

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के बाद ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन को लेकर लोग किसी तरह की दहशत में न आएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कोरोना वायरस के चलते आज रात 12 बजे से पूरे देश में Lockdown किया जाएगा .

लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी की अपील

Coronavirus In India Live Updates: कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 551 हो गई है। वहीं कोरोनावायरस से अबतक 9 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार भी लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रात 8 बजे देश की जनता को एक बार फिर से संबोधित किया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के बाद ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन को लेकर लोग किसी तरह की दहशत में न आएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कोरोना वायरस के चलते आज रात 12 बजे से पूरे देश में Lockdown किया जाएगा, आज रात से लोग घर के बाहर बिलकुल भी नहीं जा सकते। पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिन यानी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की बात कही।

India Lockdown Do’s and Don’ts: 21 दिनों के लिए भारत बंद, आप इन दिनों क्या कर सकते और क्या नहीं, यहां जानें

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरे साथी नागरिक, घबराहट की जरुरत नहीं है। आवश्यक वस्तुएं, दवाएं आदि उपलब्ध होंगी। केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें इसे सुनिश्चित करने के लिए निकट समन्वय में काम करेंगी। साथ मिलकर, हम COVID -19 से लड़ेंगे और एक स्वस्थ भारत बनाएंगे। जय हिन्द!

Coronavirus In India Live Updates: पीएम मोदी ने कहा रात 12 बजे से पूरा देश किया जाएगा Lockdown

पीएम मोदी ने कहा घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें। पीएम मोदी ने कहा Lockdown की आर्थिक कीमत देश को उठानी होगा लेकिन इस समय देश के हर नागरिक को बचाना प्राथमिकता है। देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। किसी भी अफवाह, अन्धविश्वास से बचें। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें। पीएम मोदी ने देश की मीडिया का भी इस दौरान समर्थन और धन्यवाद व्यक्त किया है।

कोरोना को लेकर पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन:

 

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.