Delhi Metro: कोरोनावायरस की वजह से पूरा देश परेशान है। वायरस का प्रकोप दिन पर दिन भड़ते जा रहा है। अब बड़ी खबर सामने आई है दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को बचाने के लिए मेट्रो ट्रेन में भीड़ को कम करने का पूरा इंतज़ाम कर रहे है। पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर रविवार को मेट्रो सेवाएं बंद हैं। सोमवार को भी मेट्रो के समय में बदलाव किया गया। बता दे, डीएमआरसी ने 23 मार्च सोमवार को कुछ समय के लिए मेट्रो बंद किया जाएगा।
बता दे, मेट्रो के लिए ये जो सफर करने का समय तय किया गया है सिर्फ इसी समय आम लोग मेट्रो में सफर कर पाएंगे। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसके तहत सोमवार को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक मेट्रो में अस्पताल, अग्निशमन, इलेक्ट्रिसिटी, पुलिस विभाग जैसे जरूरी सेवाएं के कर्मचारी यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए आईडी की जरूरत होगी। सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक आम लोग मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे।
इस दौरान मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए आईडी कार्ड की जरूरत नहीं होगी। सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक मेट्रो नहीं चलेगी। आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा दोबारा शाम चार बजे शुरू होगी। इस दौरान, लोग शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक यात्रा कर सकेंगे। रात आठ बजे के बाद फिर से मेट्रो बंद कर दिया जाएगा।
मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग सोमवार को भी बंद रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि यह बदलाव फिलहाल सिर्फ सोमवार के लिए है। यदि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को आगे जारी रखा जाएगा तो सूचित किया जाएगा। डीएमआरसी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य लोगों को सामाजिक रूप से दूर रखना है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। बता दे, कोरोनावायरस की वजह से अब तक भारत में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: