Coronavirus Mumbai Latest Update: शुश्रुषा अस्पताल में 2 नर्स पाई गई कोरोना संक्रमित, अस्पताल को किया सील

मुंबई में बड़े अस्पताल जैसे, जसलोक (Jaslok), भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital), वॉकहार्ट अस्पताल (Wockhardt Hospital), हिंदुजा (Hinduja) के बाद अब दादर का शुश्रुषा अस्पताल (Shushrusha Hospital) की दो नर्से (एक 27 वर्ष और 42 वर्ष) शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाई गई।

मुंबई में बड़े अस्पताल जैसे, जसलोक (Jaslok), भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital), वॉकहार्ट अस्पताल (Wockhardt Hospital), हिंदुजा (Hinduja) के बाद अब दादर का शुश्रुषा अस्पताल (Shushrusha Hospital) की दो नर्से (एक 27 वर्ष और 42 वर्ष) शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाई गई। बीएमसी ने अस्पताल को कार्यरत लगभग 28 नर्सों को अस्पताल में ही क्वारंटाइन करने के लिए कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सुश्रुषा अस्पताल को क्वारंटीन की गईं सभी नर्सों का टेस्ट किया जायेगा।

शुश्रुषा अस्पताल में भी नए भर्ती करवाना बंद कर दिया है। सभी नर्सों के टेस्ट के नतीजे आने के बाद बीएमसी इन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने पर फैसला लेंगे । बीएमसी ने अस्पताल को 48 घंटे के अंदर अस्पताल में सभी मरीजों की अच्छे से थर्मल स्क्रीनिंग करके घर भेजने के निर्देश दिए हैं।

बता दें, मुंबई के दादर इलाके में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण (Corona ) के 16 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा केलकर रोड निवासी एक व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दादर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्‍या छह हो गयी है।

बच्चों को बी हो रहा हैं कोरोना

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में 1 से 10 साल के 21 बच्चों को तो, 11 से 20 साल के 56 बाचों को कोरोना संक्रमित हुए है। इस आकड़ों से पता चल रहा हैं कि कोरोना बच्चों और बूढ़ों को जल्दी से चपेट में लेता है। पिछले दो हफ्ते पहले बच्चों की संख्या बहुत कम थी लेकिन धीरे धीरे इसके आंकड़े भी बढ़ गए है। आगे बता दें,, 21 से 30 साल के 182, 31 से 40 के 159, 41 से 50 के 168 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 21 से 30 साल के 0.54 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है। वहीँ 31 से 40 के 1.25 प्रतिशत लोग जान गवा चुके है।

मुंबई में जेल भी हुए लॉक डाउन

महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अगले आदेश तक मुंबई और पुणे में 5 जेलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए, ये जेल हैं- मुंबई सेंट्रल जेल, ठाणे जेल, यरवदा जेल, बाइकुला जेल और कल्याण जेल।

इसी के साथ महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1380 हो गई है।