महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने गुरुवार के दिन कोरोना संक्रमित (Corona Infection) जगह को पूरी तरह सील कर दिया है, उसमें बताया जा रहा हैं कि धारावी (Dharavi) को सील करने वाले है क्योंकि वहां पर 229 नए मामले सामने आये है, जिसके वजह से कोरोना संक्रमित के संख्या बढ़कर 1364 हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार यानी 9 मार्च के दिन 781 नए मामले सामने आये है। जिसमें केवल महाराष्ट्र में 229 कोरोना नए मानले पाए गए है। कोरोना संक्रमित बढ़ते आंकड़ों को देख महाराष्ट्र सरकार मुंबई और पुणे की लॉकडाउन अवधि बढ़ा सकती है।
धारावी में कल कोरोना के वजह से तीसरी मौत हुई है, बताया जा रहा हैं गुरुवार को 70 वर्षीय महिला की कोरोना के वजह से मौत हो गई है। उसके अलावा 14 नए केस धारावी में पाए गए है। धारावी में बढ़ते मामलों को देखा स्वस्थ मंत्री ने झोपड़पट्टी को कन्टेनमेंट प्लान ड्राफ्ट किया है।
लोकल मार्केट का हालत
मुंबई (Mumbai) में भाजी मार्केट, मेडिकल, अस्पताल जैसे आपातकालीन सेवा शुरू हैं लेकिन लोग मार्केट में इस तरह भाजी खरीदने के इकठ्ठा हो रहे है, जिसके वजह से कोरोना संक्रमण में तेजी से की शंका हो सकती है। सरकार के मना करने के बावजूद आज भायखळा सब्जी मंडी में सुबह भी लोगों की भीड़ दिखी। कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से अपने घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रही है, लेकिन फिर लोग बिना सुने इस तरह मार्केट में सब्जी खरीदने आ रहे है।
कल मार्केट की हालात को देखकर पता चला कि दुकाने सिर्फ 11 से 4 खुले रहेंगे। हिंदीरश से बात करते हुए एक दुकानदार ने कहा कि, “हमें बोलै गया है दुकाने सिर्फ 11 से 4 खोलनी है और दुकानों पर गर्दी नहीं होनी चाहिए। सामान खरीदने आये लोगों को दूर खड़े रहे के कहिये।
अस्पताल में भी कोरोना
मुंबई के बड़े अस्पताल जैसे, जसलोक (Jaslok), भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital), वॉकहार्ट अस्पताल (Wockhardt Hospital), हिंदुजा (Hinduja), झोपड़पट्टी, हाउसिंग सोसाइटी को कन्टेनमेंट झोन जाहिर दिया है। बताया जा रहा हैं मरीजों का इलाज करते हुए डॉक्टर, नर्स और स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो गए है। 31 मार्च तक केवल 146 कन्टेनमेंट झोन थे, अब वह बढ़कर 381 हो गए है।
मुंबई में 876 कोरोना संक्रमित लोगों में पॉजिटिव केस पाए गए है, जिनमें से 45 लोगों की मौत हो गई है। ज्यादातर मरीज G-South वॉर्ड यानी हाजी अली और वाली के बीच पाए है, उसके बाद E, D और K-West वॉर्ड्स।
बाहर की स्तिथि देखते हुए महराष्ट्र सरकार ने मास्क सभी ने पेहेनना जरुरी कर दिया है। कहा है कि चाहे मास्क से, कपडे से किसी से भी अपने चेहरे को ढको। किसी दुसरे के मास्क मत पहनो, अपना ही मास्क धोकर उसे फिर इस्तेमाल कर सकते है। यदि रस्ते पर कोई बिना मास्क के दिखा तो उसपर कड़ी करवाई की जाएगी।