Coronavirus Mumbai Latest Update: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं।भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे तेज बढ़त हुई, मामलों की संख्या बढ़कर 7447 (6565 सक्रिय मामले, 643 ठीक/ डिस्चार्ज मामले और 239 मौत के मामलों को मिलाकर)। वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 92 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है
कोरोना वायरस यानी Covid 19 का कहर बढ़ने वजह से देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टन्सिंग पालने के लिए कहा है। लेकिन फिर भी लोकल मार्केट में इसका पालन कोई करते दिख नहीं रहा है। हाल ही में APMC मार्केट में एक विक्रीकर्ता कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके चलते ठाणे डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने फैसला लिया हैं कि 14 अप्रैल तक APMC मार्केट बंद किया जायेगा। लेकिन सिर्फ ऑनलाइन ट्रांसक्शन शुरू रहेंगी, जिससे आपको घर पोच सामान मिल सकता है।
नवी मुंबई की APMC मार्केट में आज से फल, सब्जी, कांदा और बताता बेचने की अनुमति नहीं है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने दुकानदारों को सख्ती बरतते हुए कहा है कि 4 लोगों से ज्यादा दुकानों में दिखे तो उनका लाइसेंस रद्द किया जायेगा। वहीँ पनवेल APMC मार्केट को भी शुक्रवार रात से 14 अप्रैल तक बंद किया गया है।
यहां आप कल सुबह के भायखळा मार्किट की हालत देख सकते है कि किस तरह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सब्जी या फल खरीदने के लिए लोकल मार्केट में आते है। मार्केट का ये हाल देखते हुए APMC के साथ अन्य बड़े मार्केट भी 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है।
Coronavirus Mumbai News Live Update:
मुंबई: बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह भी लोगों की भीड़ दिखी। कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से अपने घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रही है। #CoronavirusLockdown #Maharashtra pic.twitter.com/GkyUZo7u7a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2020
दाल और चावल हुए मेहेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी के हालत में दाल और चावल के दामों में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा सुपरमार्केट में भी सिर्फ जरुरत के सामान आ रहे है। दाल, चावल, फ्रूट, थोड़े मसाले, तेल, दूध, पाव, ब्रेड के अलावा मार्केट में कुछ भी उपलब्ध नहीं है। सब्जी, दाल और चावल की दाम बढ़ाये गए है।
जितनी जरुरत हो उतना ही सामान का इस्तेमाल करे
सरकार ने लोगों से अपील की हैं की जितनी आपको जरुरत है उतना ही सामान का इस्तेमाल करे। मार्केट में हालत थोड़ी गंभीर है। 80 प्रतिशत सामान के वहान अभी के लिए बंद है। इसे ध्यान में रखते हुए जितनी जरुरत हो उतना ही सामान का इस्तेमाल करने की अपील कर रही है।