Mumbai Local Train Cancelled: कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 10 नए मामलों सामने आए। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 300 पार कर गई है तो वहीं अकेले 63 मरीज महाराष्ट्र के ही हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सर्विसेज को 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान किया गया है।
रेलवे की ओर से ‘जनता कर्फ्यू’ के बीच भी मुंबई में 60 प्रतिशत लोकल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इन सर्विसेज को रविवार रात 12 बजे तक ही चलाया जाएगा और इसके बाद 31 मार्च तक ये सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। मुंबई के साथ ही कोलकाता में भी लोकल ट्रेन सर्विसेज 31 मार्च तक बंद रहेंगी।
Janata curfew: Corona के खिलाफ देश हुआ एकजुट, पीएम मोदी की पहल पर ‘जनता कर्फ्यू’, देखें तस्वीरें
Intercity bus services will remain suspended in Maharashtra till March 31. However, BEST buses will ply on the roads of Mumbai for people involved in essential services. All essential services including banks & share market will remain open: Maharashtra CM #CoronavirusPandemic https://t.co/3OtyYHRebe
— ANI (@ANI) March 22, 2020
बता दें देश की सभी यात्री ट्रैन (पैसेंजर ट्रेनें) को 31 मार्च रात 12 बजे तक ट्रेनें बंद करने का फैसला किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बैठक के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस को लेकर रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा।
रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं। वहीं आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है।