Coronavirus Mumbai Update: मुंबई में कोरोना (Corona in Mumbai) मरीजों की संख्या बढ़कर 458 हो गई। ऐसे में मुंबई की वॉकहार्ट अस्पताल (Wockhardt Hospital) की 26 नर्स और 3 डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित पाए गए है। इन सभी का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए महापालिका ने वॉकहार्ट अस्पताल और आस-पास के सभी जगह को ‘कन्टेनमेंट झोन’ घोषित कर दिया है। यह अस्पताल मुंबई सेंट्रल में है।
जब 29 (26 नर्स और 3 डॉक्टर ) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तभी अस्पताल में कड़ी सिक्योरिटी बढ़ा दी है। जब तक सभी का रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आता तब तक अस्पताल में कोई आ-जा नहीं सकता। इस अस्पताल में करीब 270 नर्स है।
पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया हाथ, करेंगे 1 लाख मजदूरों की मदद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ़ रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही एक कोरोना संक्रमित मरीज दाखिल हुआ था। उसके छाती में बहुत दुःख रहा था। उस मरीज का कोरोना टेस्ट करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इसी मरीज के वजह से सभी को कोरोना होने की शंका बताया जा रहा है।
बता दें, भारत में कोरोना (Corona In India) संक्रमित लोगों की संख्या अब 4000 पार कर गई है। महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 748 पर पहुंच गई है।