Coronavirus Mumbai Update: CM उद्धव ठाकरे ने कहा ट्रैन और बस सेवाएं नहीं हुई बंद, सरकारी दफ्तर भी हैं शुरू

COVID 19: कोरोना वायरस (Coronovirus) का कहर बढ़ते हुए महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या अब 40 तक आ गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने शहर में बीमारी ना फैले इसके वजह से स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल बंद कर दिए है।

CM उद्धव ठाकरे की तस्वीर (फोटो: ट्विटर)

COVID 19: कोरोना वायरस (Coronovirus) का कहर बढ़ते हुए महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या अब 40 तक आ गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने शहर में बीमारी ना फैले इसके वजह से स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल बंद कर दिए है। साथ ही खबर मिली थीं की ट्रैन और सरकारी दफ्तर भी एक हफ्ते के लिए बंद किये जायेंगे लेकिन कल प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने इस बाद खुलासा किया हैं कि ट्रैन और दफ्तर बंद नहीं होंगे।

CMO महाराष्ट्र के ट्विटर पेज पर लिखा हैं कि बस और ट्रेन अनिवार्य सेवा है और अनिवार्य सेवा बंद नहीं की जा सकती ऐसी हमारी इच्छा है। जिन्हें यात्रा करनी की बहुत ज़रूरत है वहीँ इस सेवा का लाभ उठाये, वरना यात्रा करने से बचें, बिना काम के घर बाहर ना निकले।’ -मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे

ये भी पढ़ें: Coronavirus: रितेश देशमुख और बिपाशा बासु ने भागे संक्रमित मरीजों को कहा गैर जिम्मेदार, ट्वीट पर कहीं ये बात

स्कूल और कॉलेज के अलावा मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर और शिरडी के साई बाबा मंदिर भी बंद कर दिया है। बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस यानी Covid 19 की जांच के लिए 52 परीक्षण केंद्र बनाए है। आप अपने राज्य में ही निचे बताये गए स्थानों पर जाकर जांच करवा सकते हो। बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। दिन ब दिन इसके मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है। भारत देश के अलग अलग राज्यों में 17 विदेशी समेत 73 लोगों को Covid 19 के संक्रमण में पाया गया है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो:

View Comments (1)

  • Worli dadar me kohi bhi kisi baat pe ceyr nahi karta har kohi apne kam me vysth he sabhi jagh ofc shuru he Kahi yesi ofc he jha kohi bhi prakar ka kohi chekap nahi kiya jata he Mumbai ki sarkar ko bhi thoda sa dhyan dena chahiye nahi to chin or itli jesi halat Mumbai ki bhi ho jayegi ek bar dadar or Worli ke badi badi ofc me bhi dhyan dene ki jarurat he