3 महीने और 11 दिन, वुहान देश कोरोनावायरस (Coronavirus) के चपेट में है और अब भी इस खतरनाक वायरस का कहर जारी है। खबर के मुताबिक, महाराष्ट में पुणे के बाद मुंबई में 2 कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज पाए गए हैं। दोनों मरीज़ मुंबई, अँधेरी के रहिवासी है, जिनकी उम्र 69 और 70 साल है, वह हाल ही में दुबई से भारत लौटे थे, वो दोनों को भी वायरस ने अपने चपेट में ले लिया है। दोनों मरीजों को कस्तूरबा हॉस्पिटल, चिंचपोकली में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ अब महाराष्ट्र में करीब 10 (पुणे में 8 और मुंबई में 2 मरीज) कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज की लिस्ट सामने आई है।
इतना ही नहीं मुंबई में टैक्सी वाले भी इस खतरनाक वायरस के वजह से टर्मिनस 2 से पैसेंजर लेने के लिए मना कर रहे हैं। इस डर से की उन्हें भी वायरस की बीमारी ना हो जाये। अभी तक महाराष्ट्र में स्कूल और कॉलेज के बंद होने की खबर नहीं आई है लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा हैं कि जब उन्हें ऐसा कुछ लगेगा तो जरूर बता देंगे।
ये भी पढ़ें: Coronavirus Update: कोरोनावायरस के चलते सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद, दिल्ली सरकार का आदेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी थी कि “2 patients in Mumbai & 8 in Pune have been detected positive for COVID-19(Corona Virus). They’ve been kept in the hospital under observation।”
CM Uddhav Balasaheb Thackeray addressed a press conference today to update on COVID-19(Corona Virus):
2 patients in Mumbai & 8 in Pune have been detected positive for COVID-19(Corona Virus). They’ve been kept in the hospital under observation. pic.twitter.com/qHQhkhhxt0
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) March 11, 2020
वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि मास्क लगाने की कोई जरुरत नहीं है। आपको अगर सर्दी या खांसी हुआ है तो रुमाल के इस्तेमाल करो। अपने हाथ साफ़ रखें।
मास्क लावण्याची गरज नाही. सर्दी खोकला झाला असेल तर रुमाल वापरा. आपले हात स्वच्छ ठेवावेत. pic.twitter.com/gzz5a5cJm9
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) March 11, 2020
दहावीची परीक्षा सुरू आहे, त्यामुळे २ दिवस थांबावं. त्यानंतर आवश्यक असल्यास शाळांना सुट्टी देण्यावर निर्णय करू.
आयपीएलच्या सामन्यांबाबत अधिकृत प्रस्ताव नाही, मात्र गर्दी टाळायला हवी. प्रेक्षकांशिवाय सामना खेळवण्यास आयोजक तयार असल्याचं सांगितलं जात आहे. pic.twitter.com/yNONgqs4o4
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) March 11, 2020
कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचने के लिए किन बातों का रखें ख़ास ख्याल
१. भीड़ में जाने से बचें। बाहर का खाना थोड़े दिन के लिए ना खायें, घर का खाना खाये।
२. मास्क पहनना जरूरी नहीं लेकिन अपने हाथ साफ़ सुथरे रखे, सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करें।
३. यदि आपको सर्दी या बुखार जैसा लग रहा हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाईये।
४. यदि किसीको सर्दी या बुखार हो तो उनसे दूर रहिये।
५. अपने हाथ आँख या मुँह के पास बार बार ना ले जाईये, इससे इन्फेक्शन हो सकता है।
६. मुंबई लोकल ट्रैन और मेट्रो में ट्रेवल करने से पहले अपने मुँह को ढक ले और सेनिटाइज़र का उपयोग करें। अगर जरुरी ना हो तो ट्रेवल करने से बचें।
७. पानी स्वच्छ और उबाल कर पिये।