Coronavirus: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। दुनिया भर में अब तक इस वायरस से हजारों लोगों की जान जा चुकी है। अभी तक इस वायरस से बचने की कोई दवा सामने नहीं आई है। वहीं कोरोना वायरस से जुड़ा एक अजीब वाकया सामने आया है। बनारस में इस वायरस से बचने के लिए एक नया तरीका अपनाया जा रहा है। बनारस की गलियों में फिल्म स्त्री की तर्ज पर ‘ओ कोरोना कल आना’ के पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
बनारस के भेलूपुर क्षेत्र के खोजवा इलाके की गलियों में एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे पोस्ट दीवारों पर चस्पा हुए दिखे। अब ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गए हैं। इन पोस्टरों पर फिल्म ‘स्त्री’ के एक सीन की तरह लिखा हुआ है कि ‘ओ कोरोना तुम कल आना’ पोस्टर के नीचे इस पोस्टर को छपवाने वाले व्यक्ति का नाम भी लिखा हुआ है।
WHO के डायरेक्टर ने Corona को लेकर दीपिका और प्रियंका से की रिक्वेस्ट, दिया सेफ हैंड्स चैलेंज
पोस्टर लगवाने वाले व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘ये पोस्टर उन्होंने खुद के लिए नहीं बल्कि अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए हैं। सभी सुरक्षित रहें इसके जरिए कोई अंधविश्वास नहीं फैलाया जा रहा है। यह एक संदेश देने के लिए पोस्टर लगाया गया है।
Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
वही इस पोस्टर को देखने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि फिल्म ‘स्त्री’ में एक चुड़ैल से बचने के लिए लोगों को घर के बाहर ‘ओ स्त्री कल आना’ लिखते दिखाया गया था। उसी तर्ज पर बनारस में इस व्यक्ति ने ये पोस्टर लगवाए हैं।
Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर महेश भट्ट ने किया ट्वीट, कविता लिख किया लोगों को जागरुक