CBSE Board Class 10, Class 12 Remaining Exam Date 2020: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस साल देश में कोरोना महामारी (Corona pandemic) की वजह से छात्रों की परीक्षा पर इसका बुरा असर पड़ा है। देश में अचानक लॉकडाउन (Lockdown) जारी होने की वजह से कई विषय की परीक्षा अभी होने को बाकी है। आपको बता दे, भारत भर में 31 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार आज खत्म होगा।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बची हुई परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय की घोषणा करेगा। देश के कई राज्य में बोर्ड अपना रिजल्ट जारी कर रही है। सीबीएसई परीक्षाओं की घोषणा का असर सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central universities) की प्रवेश प्रक्रिया के साथ-साथ जेईई मेन और नीट 2020 सहित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा पर भी पड़ेगा।
बता दें, बची हुई सीबीएसई के पेपर शुरू में 1 से 15 जुलाई तक आयोजित होने हैं, हालांकि, देश भर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के साथ, शिक्षा बोर्ड और सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार, जिसमें सीबीएसई स्कूलों की संख्या सबसे अधिक है, पहले ही बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर असहमति दिखा चुकी है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया था कि वे दिल्ली में बची हुई सीबीएसई परीक्षा का आयोजन न करें।
महाराष्ट्र में, CISCE परीक्षा आयोजित करने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में, CISCE ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा छोड़ने का विकल्प दिया है। CISCE के मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीके पर भी चर्चा की जा रही है।
सीबीएसई अगर परीक्षा रद्द करता है तो वैकल्पिक मूल्यांकन प्रणाली के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। CBSE ने वैसे भी परीक्षा के लिए आंतरिक मूल्यांकन मानदंड का पालन करने का सुझाव दिया था। बता दें, सीबीएसई 29 मुख्य विषयों की परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। हालांकि अभी सभी को सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय का इंतजार है। जिसके बाद तय होगा परीक्षा होगी या नहीं। छात्रों को अपनी बची हुई परीक्षा को लेकर काफी टेंशन है। क्युकी रिजल्ट आने बाद ही छात्र अपने आगे की पढ़ाई की तैयारी कर सकेंगे।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: