Coronavirus: ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज पूरा देश का लक्ष्य एक है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है,

नरेंद्र मोदी की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है। भारत जैसा विशाल देश जो विकास के लिए लिए प्रयत्नशील है, गरीबी से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। उसके पास कोरोना से लड़ने और जीतने का यही एक तरीका है।

पूरे देश में,गली-मोहल्लों में,जगह-जगह पर आज लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आये हैं। गरीबों के लिए खाने से लेकर,राशन की व्यवस्था हो, लॉकडाउन का पालन हो,अस्पतालों की व्यवस्था हो, मेडिकल उपकरण का देश में ही निर्माण हो-आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा साथ-साथ चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, चाहे वो व्यापार हो, ऑफिस कल्चर हो, शिक्षा हो या मेडिकल सेक्टर सभी कोरोना वायरस की वजह से आए बदलावों के हिसाब से खुद को ढालते जा रहे हैं, तेजी से इनोवेट कर रहे हैं।

देश के हर हिस्से में दवाईयों को पहुंचाने के लिए ‘लाइफ-लाइन उड़ान’ नाम से एक विशेष अभियान चल रहा है। हमारे इन साथियों ने इतने कम समय में देश के भीतर ही 3 लाख किलोमीटर की हवाई उड़ान भरी है और 500 टन से अधिक मेडिकल सामग्री देश के कोने-कोने में पहुंचाई है।

हम कतई अति-आत्मविश्वास में न फंस जाएं कि हमारे गांव, हमारी गली, दफ्तर में अभी तक कोरोना पहुंचा नहीं है इसलिए अब पहुंचने वाला नहीं है। दुनिया का अनुभव हमें बहुत कुछ कह रहा है और हमारे यहां तो बार-बार कहा जाता है ‘सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा।

(Input- ANI)