Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कोरोना संकट के बीच कल सभी राज्यों के CM से करेंगे बात

हिंदुस्तान में भी अब तक डेढ़ हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। पिछले कुछ दिनों में स्थिति तेजी से गंभीर होती जा रही है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। गुरुवार को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जिसमें कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर

Coronavirus: चीन से फैले कोरोना वायरस (जिसे वुहान वायरस भी कहा जा रहा है) कोरोना वायरस की महामारी दुनियाभर में अपना मचा दी है। जिसकी वजह से अब तक दुनिया भर में हज़ारो लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हिंदुस्तान में भी अब तक डेढ़ हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। पिछले कुछ दिनों में स्थिति तेजी से गंभीर होती जा रही है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। गुरुवार को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जिसमें कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा होगी।

बता दे, ऐसा दूसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के मसले पर सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। इससे पहले देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू करने के बाद पीएम मोदी ने हर राज्य के सीएम से चर्चा की थी और कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के मसले पर देश को अबतक दो बार संबोधित कर चुके हैं। जिसमें एक बार कोरोना वायरस के चलते एक दिन का जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था, जबकि दूसरी बार उन्होंने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक देश में जारी रहेगा। इस लॉक डाउन के दौरान कोई बेफिजूल घर से बाहर नहीं आएगा।

Nizamuddin Markaz मामले पर उमर अब्दुल्ला का Tweet, कहा- मुस्लिमों पर दोष मढ़ने का एक और बहाना

बता दे, प्रधानमंत्री ने इसके अलावा अबतक कोरोना वायरस पर अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है। इनमें मेडिकल, मीडिया, समाजसेवा, बिजनेस समेत अन्य तबकों के कई लोग शामिल रहे हैं। साथ ही बता दे, पिछले दो से तीन दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो का आकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा हैं। भारत में अब तक कोरोना के 1729 मामले सामने आ चुके हैं वही 54 लोग अपनी जान गवा चुके है। जिसमे से 158 लोग ठीक हो गए हैं।

Coronavirus: कोरोना वायरस से इन 4 देशों में चीन से भी ज्यादा लोगों की हुई हैं मौत, 41000 लोग से ज्यादा…

यहाँ देखे  हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: