Coronavirus के बाद अब क्या Hantavirus से होगी लोगों की मौत? जानिए इन दिनों फ़ैल रही अफवाहों की सच्चाई

Coronavirus के बाद अब क्या Hantavirus से होगी लोगों की मौत? जानिए इन दिनों फ़ैल रही अफवाहों की सच्चाई! मौजूदा दौर में आप के ऊपर, हम सब के ऊपर अपने और अपने देश को बचाने की जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें सिर्फ कुछ हफ़्तों तक अपने-अपने घरों में रहना है,खासकर शुरूआती 21 दिन जब तक ये देश पूरी तरह से लॉक डाउन है, क्योंकि कोरोना वायरस जैसी माहमारी का बचाओ ही एक मात्र इलाज है। इस कठिन समय में आपके साथ-साथ हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है, कि आप तक सही जानकारी सही समय पर पहुंचती रहे, और आप अफवाहों से दूर रहें।

अब बात करते हैं एक और वायरस की जिसकी खबर काफी तेजी से लोगों की मोबाइल स्क्रीन पर आ रही हैं, इस वायरस का नाम है ‘हंता वायरस’, इसी के बाद कई सवाल लोगों के मन में उभर रहे हैं कि क्या हंता वायरस से चीन में मौत हुई है?, क्या हंता वायरस कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है?, क्या भारत को इससे डरने की जरुरत है?

जी हाँ, चीन में इस वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है, दरअसल चीन का एक सरकारी अखबार है ग्लोबल टाइम्स, उसने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है कि युन्नान प्रांत में एक शख़्स की हंता वायरस के कारण मौत हुई है। ये शख़्स काम के सिलसिले में बस से सफर कर शैनडॉन्ग प्रांत जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद बस में सवार 32 लोगों के टेस्ट किए गए हैं। अब सवाल आता है कि क्या हंता वायरस भी कोरोना वायरस की तरह खतरनाक है और इंडिया के लोगों को इससे डरने की जरुरत है? तो इसका जवाब है बिल्कुल नहीं क्योंकि साइंटिफिक जर्नल की रिपोर्ट्स के अनुसार ये वायरस कोरोना वायरस की तरह इंसान से इंसान में नहीं फैलता है।

आखिर क्या है हंता वायरस और इसके लक्षण?

CDC की रिपोर्ट के मुताबिक, हंता वायरस मुख्य रूप से चूहों, गिलहरी आदि कतरने वाले जानवरों द्वारा फैलने वाले वायरस में से एक है, जो दुनिया भर के लोगों में विभिन्न तरह के रोग सिंड्रोम पैदा कर सकता है। इसके लक्षण भी करीब – करीब कोरोना वायरस की तरह ही हैं, सर दर्द, जी मिचलाना, कमजोरी, खांसी-सर्दी और तेज बुखार।

खबरों के इस दौर में जब अफवाह भी अपने चरम पर है तब जरूरी है कि आप खबरों से भी सावधान रहें,तो फिर एक नजर इन पड़ताल पर भी-

पहली- सोशल मीडिया पर एक युवा कपल की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

दोनों मेडिकल मास्क कानों में लटकाए किस की मुद्रा में दिख रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कपल इटली में डॉक्टर है। ये भी दावा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों का इलाज करते हुए दोनों संक्रमित हो गए और किस करने के आधे घंटे बाद मर गए।

सच्चाई- जब हमारे साथ-साथ कई लीडिंग मीडिया संस्थानों नें इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला कि सोशल मीडिया में  किया जा रहा दावा सरासर झूठा है। दरअसल, ये तस्वीर स्पेन के बार्सिलोना एयरपोर्ट की है। इस तस्वीर को एसोसिएटेड प्रेस के लिए अमीलियो मोरेनाती ने क्लिक की थी।

दूसरी- मुंबई पुलिस नें तय किया जरूरी सामान खरीदने का वक्त?

सच्चाई- सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट के साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिसे कमिश्नर के आदेशानुसार आम नागरिकों के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए एक तय वक्त फिक्स कर दिया गया है। इसके पड़ताल में हमें पता चला कि इस तरह की खबर भी झूठी और सिर्फ अफवाह है। खुद मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि भी हुई है।

पुलिस कमिश्नर ने लिखा कि ये लिस्ट उनके डायरेक्शन से नहीं बनाई गई है। उन्होंने इसे अफवाह बताया और लोगों से इमरजेंसी सर्विस के मैसेज को वैरीफाई करके ही आगे भेजने की अपील की।

तीसरी- सचिन तेंदुलकर नें कहा नॉन वेज खाने से कोरोना वायरस फैला है?

सच्चाई- एक दावा पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के नाम पर किया जा रहा है। दावे के मुताबिक, सचिन ने कहा है,

“कोरोना वायरस एक महामारी है जो मांसाहार खाने से हुई है। तो स्कूल कॉलेज मॉल ही बंद क्यों? तमाम मीट मांस की दुकानें बंद होनी चाहिए।”

जब हम इस खबर की तह तक गए तो पता चला कि सचिन तेंदुलकर के नाम से फैलाई गई ये खबर भी अफवाह है और पूरी तरह से गलत है, सचिन तेंदुलकर नें ऐसी कोई बात नहीं कही है।

चौथी- इस खबर नें तो रूस के राष्ट्रपति को भी अपने लपेटे में ले लिया है दरअसल दावा ये किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति ने Coronavirus से बचाने के लिए क्या शेरों का सहारा लिया है।

सच्चाई- सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया जा रहा है जिसमे एक शेर सड़क पर नजर आ रहा है इसके साथ दावा ये किया जा रहा है कि व्लादीमीर पुतिन ने लोगों को घरों के अंदर रखने के लिए 500 से ज्यादा शेरों को छोड़ दिया है।

आपको बता दें कि ये खबर भी अफवाह है और सिर्फ झूठ है, शेर की जिस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है वह दक्षिण अफ्रीका के जोहानेसबर्ग में साल 2016 में खींची गई थी। इसका रूस या फिर कोरोना वायरस से कोई दूर- दूर का नाता नहीं है।

इस मुश्किल दौर में हमारी आपसे से एक गुजारिश है कि अपने घरों में रहकर भारतीय सरकार का इस माहमारी से लड़ने में सहयोग करें और अफवाहों से बचकर ही रहें।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!