Coronavirus: ट्रंप की ‘धमकी’ पर शशि थरूर ने दिया शानदार जवाब, कहा- दवा हमारी घरेलू आपूर्ति…

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने ट्रंप को जोरदार जवाब दिया है। थरूर ने ट्वीट के जरिए ट्रंप पर निशाना साधा है।

डोनाल्ड ट्रंप और शशि थरूर की तस्वीर

Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। वहीं अमेरिका में दिन पर दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। जिसके चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत से कोरोना के मरीजों के इलाज में प्रयोग हो रही मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) के निर्यात पर लगी रोक को हटाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर भारत इस पर से प्रतिबंध नहीं हटाएगा तो अमेरिका इसका जवाब देगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने ट्रंप को जोरदार जवाब दिया है। थरूर ने ट्वीट के जरिए ट्रंप पर निशाना साधा है।

शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि “वैश्विक मामलों में दशकों के अपने अनुभव में मैंने किसी राष्ट्राध्यक्ष या सरकार को दूसरे देश की सरकार को इस तरह खुलेआम धमकी देते हुए नहीं सुना। मिस्टर राष्ट्रपति ? भारत में जो हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन बनती है वो “हमारी घरेलू आपूर्ति” के लिए है। यह आपके लिए आपूर्ति का विषय तब बनेगा जब भारत इस दवा को आपको बेचने का फैसला करता है ”

Coronavirus Update: भारत ने डोनाल्ड ट्रम्प को दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा ‘इस मुद्दे पर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है’

Coronavirus: ट्रंप ने दवाई को लेकर दी भारत को दी चेतावनी, बॉलीवुड डायरेक्टर ने साधा निशाना

वहीं भारत सरकार ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कहा है कि इसको लेकर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा हैं कि यह किसी भी सरकार का दायित्व होता है कि पहले वह सुनिश्चित करे कि उसके अपने लोगों के पास दवा या इलाज के हर जरूरी संसाधन उपलब्ध हों। इसी के मद्देनजर शुरू में कुछ एहतियाती कदम उठाए गए थे और कुछ दवाओं के निर्यात को प्रतिबंधित किया गया था।

हिंदी रश की ताजा वीडियो देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.