कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर जगह अफरा तफरी मचा रखी है, पिछले २ महीनों से चीन में और अब ये वायरस फैलते हुए भारत में भी आ चूका है जिसका असर आप अपने आसपास ही देख सकते हैं। एहतियात बरतने, अपने आसपास सफाई रखने और ज्यादा से ज्यादा अपने घर पर रहने की सलाह आप न्यूज़ चैनल्स, वेबसाइट्स और यहाँ तक कि किसी को फ़ोन करने से पहले भी सुन पा रहे होंगे। ला इलाज वाले इस वायरस की शुरुआत वुहान से हुई है। वुहान शहर का नाम भले ही चीन के बीजिंग या शंघाई जैसे शहरों की लिस्ट में नहीं लिया जाता है लेकिन दुनिया के नक़्शे पर इसका अपना वजूद है।
वुहान, वो जगह जहां से कोरोना वायरस की महामारी की शुरुआत हुई, हक़ीक़त में वो एक ऐसा महानगर है जो दुनिया के सभी हिस्सों से जुड़ा हुआ है। ये शहर आकार में लंदन के बराबर है और वाशिंगटन डीसी से कहीं बड़ा। कोरोना वायरस इतनी तेज़ी से इसलिए फैल पाया क्योंकि बड़ी तादाद में लोग इस शहर में आते हैं और यहां से कोरोना का संक्रमण लेकर घर चले गए. वुहान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साल 2016 में दो करोड़ यात्रियों का आना जाना रहा है। यहां से लंदन, पैरिस, दुबई और दुनिया के तमाम बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवाएं ली जा सकती हैं। भले ही कोरोना वायरस इस शहर के स्थानीय सीफूड मार्केट से फैला लेकिन यहां आने-जाने वाले लोगों ने अनजाने में इस वायरस को फैलने का मौक़ा दे दिया। जैसे जिस अमरीकी शख़्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, उसने हाल ही में वुहान की यात्रा की थी।
कोरोना से संक्रमित होने वाले दोनों जापानी भी वुहान से होकर आए थे। कोरियाई मरीज़ तो वहीं रह रहा था।थाईलैंड में संक्रमण का जो मामला सामने आया वो वुहान से आया एक चीनी सैलानी था । वुहान आने-जाने वाले लोग और वुहान से होकर गुज़रने वाले लोगों की संख्या इतनी बड़ी है कि आने वाले चीनी नई ईयरके मद्देनज़र, इससे कोरोना वायरस के फैलने की रफ़्तार बढ़ गई है।
भारत में यह संक्रमण पहली बार केरल में सामने आया था। पीआईबी पर मौजूद जानकारी के अनुसार, शुरुआत में केरल में तीन लोगों के संक्रमित होने का पता चला था। उनके टेस्ट-रिज़ल्ट पॉज़िटिव पाए गए थे लेकिन उन तीनों को पूरे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। केरल, तेलगांना, जयपुर फिर मुंबई तक ये वायरस फैला, कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में तीन हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हैं। ऐसे में भारत में भी इसे लेकर लोगों में डर है।अभी तक ये पूरी तरह से पता नहीं चल सका है कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है। हालांकि, इससे मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलते हैं। थोड़े दे आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो बता दें कि एक सप्ताह में भारत में इन वायरस ने तीन लोगों की जान ले ली है।
कई राज्यों से ताजा मामले सामने आने के बाद देश में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब लगभग 130 हो गई है। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 39 मामलों की अधिकतम संख्या दर्ज की गई है, जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी सहित 13 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में अब तक सात सकारात्मक मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 8 कोरोनावायरस मरीज हैं। लद्दाख में चार और जम्मू-कश्मीर में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। तेलंगाना में चार मामले सामने आए हैं। राजस्थान में भी दो विदेशियों सहित चार मामले दर्ज किए गए हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामले सामने आए हैं। ओडिशा ने सोमवार को अपना पहला मामला दर्ज किया। उत्तराखंड में एक मामला सामने आया है। हरियाणा में, सभी चौदह संक्रमित विदेशी हैं।
इन सभी के चलते सरकार ने 31 मार्च तक मॉल्स, सिनेमा हॉल, स्कूल्स, ऑफिस सबकुछ बंद है! कोरोना जो कोरोना का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा, हो सके तो घर में रहें, और अपने हाथ धोते रहें!
देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो