Coronavirus Latest Updates: कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की वजह से पूरा देश परेशान हैं। इस संकट में देश के कई नामी चेहरे सामने आरहे हैं जो मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे है और अपनी इच्छा अनुसार योगदान कर रहे हैं। इस बिच कोरोना के खिलाफ इस जंग के मैदान पर अब टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा उतर आए हैं। टीम इंडिया के वनडे और टी-20 उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए अपना योगदान देने का ऐलान किया है। उन्होंने यह बात ट्वीट कर बताई है।
इस जानलेवा बीमारी का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि दुनिया भर में 37,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 50 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। रोहित शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। रोहित शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हमें अपने देश को वापस पैरों पर लाने की जरूरत है और यह सब हम पर है। मैंने पीएम केयर फंड को 45 लाख, सीएम रिलीफ फंड (महाराष्ट्र) को 25 लाख, फीडिंग इंडिया को 5 लाख और वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को 5 लाख डोनेट करने का फैसला किया है.’ इस तरह रोहित शर्मा ने कुल 80 लाख रुपये का डोनेशन दिया है।
बता दे, इससे पहले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये डोनेट किये थे। सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपये दिए थे। अजिंक्य रहाणे ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये, सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये का चावल जरूरतमंदों के लिए, ईशान किशन ने 20 लाख, पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने 5 लाख रुपये और सौरभ तिवारी ने डेढ़ लाख रुपये का दान दिया है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी 3 करोड़ का योगदान किया जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर बताई।
आमिर खान की बेटी इरा खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल, एयरपोर्ट वाली तस्वीर पर यूजर ने कहीं ऐसी बात…
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: