Coronavirus in Tamil Nadu: तमिलनाडु के चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक सख्त लॉकडाउन लागू

तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक सख़्त लॉकडाउन (Strict lockdown) लागू करने का फैसला किया है।

तमिलनाडु के चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक सख्त लॉकडाउन लागू

Coronavirus in Tamil Nadu: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलें तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। इस बीच चेन्नई (Chennai) समेत तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कई शहरों में कोरोना का संक्रमण (Coronavirus Infection) बेकाबू होते देख तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक सख़्त लॉकडाउन (Strict lockdown) लागू करने का फैसला किया है। ये चार जिले चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट्टू और तिरवल्लूर हैं। ये सभी जिले मेट्रोपोलिटिन चेन्नई पुलिस के क्षेत्र में आते हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलनिसामी ने 19 जून से 30 जून के बीच लगने वाले इस लॉकडाउन को मैक्सिमाइज रेस्ट्रिक्टेड लॉकडाउन नाम दिया है। इससे संकेत साफ है कि जिन चार जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है, वहां पर सख्ती बढ़ाई जाने वाली है। आपको बता दें कि सिर्फ चेन्नई शहर में ही 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

आपको बता दे, तमिलनाडु में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक राज्य में कुल संख्या 42000 के पार पहुंच गई है। जिसमे 30000 से ज्यादा चेन्नई के है। हर दिन आंकड़ा 1500 से 2000 के पार पहुंच रहा है।

इस बीच हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने स्वास्थ्य सचिव को भी बदल दिया। पूर्व स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश का तबादला कर जयललिता के खास रहे जे राधाकृष्णन को स्वास्थ्य सचिव बना दिया गया है। इससे पहले राधाकृष्णन सुनामी और चेन्नई में आई बाढ़ के वक़्त शानदार काम कर चुके हैं। ऐसे में अब सख्त लॉकडाउन के जरिए तमिलनाडु सरकार लगातार बढ़ रहे इन मामलों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: