Coronavirus: UP के सीएम योगी आदित्यनाथ का नया आदेश, पुलिस पर हमला करने वालों पर होगी सक्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत अब लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी। इससे पहले भी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश अधिकारियों को दिए थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर (ट्विटर)

Coronavirus UP Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है। जैसे-जैसे दिन बढ़ता जा रहा है कोरोना से संक्रमित मरीज़ो का आकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा हैं। पूरी दुनिया में अब तक 10 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आगए हैं। इस गंभीर हालत को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लागू है। इसी को देखते हुए अब UP सरकार का एहम आदेश सामने आया है, कोरोना (Corona) के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब उत्तर प्रदेश सरकार सख्त रुख अपनाने जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत अब लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी। इससे पहले भी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश अधिकारियों को दिए थे। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ योगी सरकार लगातार सख्त रुख अपना रही है। इसी के तहत सूबे में गुरुवार को 177 एफआईआर दर्ज की गईं। वहीं लॉकडाउन का फायदा उठाकर जमाखोरी और कालाबाजारी करने के मामलों में 72 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहनों से 3.67 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया इससे पहले प्रदेश में 5263 बैरियर लगाकर 8.81 लाख वाहनों की चेकिंग कर 1.81 लाख वाहनों के चालान हुए और 13927 वाहन सीज किए गए।

वही अब उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव में 10 नए केस समाने आए हैं। इनमें मेरठ के चार, जौनपुर के दो, बस्ती, गाजीपुर, हापुड़ व गाजियाबाद से एक-एक शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। मेरठ व जौनपुर में मिले सभी छह पॉजिटिव केस तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े बताए गए हैं। इस तरह नोएडा में अब तक कुल 48, मेरठ में 24, आगरा में 12, लखनऊ में 10, गाजियाबाद में 9, बरेली में 6, बुलंदशहर व जौनपुर में तीन-तीन, बस्ती, पीलीभीत व वाराणसी में दो-दो, लखीमपुर खीरी, कानपुर, मुरादाबाद, शामली, हापुड़ व बागपत में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बात दे, भारत में अब तक कोरोना के 2559 पॉजिटिव केस सामने आए है जिनमे से 188 ठीक हो गए है और 70 लोग इसकी चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं।

Coronavirus: वर्ल्ड बैंक ने कोरोनो वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए भारत के लिए 1 अरब डॉलर की मदद की मंजूरी

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: