Coronavirus Update: कोरोना वायरस का कहर लगातार देश में बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना मरीजों का मामले में लगातार इजाफा होता जा रहा है। वही बात राजधानी दिल्ली की करे तो वहा कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के 17 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 1578 हो गई है। दिल्ली के चांदनी महल (Chandani Mahal Thana) इलाके के थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी पॉजिटिव (Two Police Personnel Corona Positive) पाए गए हैं। ये दोनों ही चांदनी महल थाने में पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे। दिल्ली का चांदनी महल भी कोरोना का हॉटस्पॉट सेंटर है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 32 हो चुकी है।
बता दे, लॉकडाउन के आदेशों के पालन ना करने वालो को बुधवार को दिल्ली में 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 3,473 लोगों को हिरासत में लिया गया. दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। वही, दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम पांच बजे तक आईपीसी की धारा 188 (सरकारी सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत 244 मामले दर्ज किए गए। बता दे, ये वो लोग है जो लॉकडाउन के बावजूद घर से बाहर निकल रहे है और अधिकारियों के बातो का उलंघन कर रहे है। पुलिस के मुताबिक, कुल 3473 लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है और 382 गाड़ियां जब्त की गईं। पुलिस ने बताया कि घर से बिना मास्क लगाए निकलने पर 79 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि आवाजाही के लिए अब तक कुल 801 पास जारी किए गए हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा कानून की धारा 65 के तहत आदेशों के उल्लंघन के लिए 24 मार्च से 84,030 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वहीं दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में गंभीर रूप से COVID-19 पीड़ित रोगियों को बचाने के लिये प्लाज्मा तकनीक का परीक्षण के आधार पर उपयोग किया जाएगा। बता दें, कोरोना संक्रमण से लड़कर ठीक हुए मरीजों के प्लाज्मा से भी कोरोना का उपचार किया जा सकता है। मेडिकल साइंस के मुताबिक इस क्षेत्र में यह विधि पुरानी व कारगर मानी जाती है। जब एंटीबायोटिक्स व टीका ईजाद नहीं हुआ था, तब इस पद्धति का उपयोग उपचार के लिए किया जाता था। बता दे, भारत में अब तक कोरोना से संक्रमित मामले 12380 हो चुके है वही 414 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गवा चुके है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: