Coronavirus Update: 3 मास की बच्ची की मां भी हुई कोरोना पॉजिटिव, नन्हीं सी जान की देखभाल कर रही है नर्स

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी ऐसी ही भावुक करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एम्स में भर्ती कोरोना पीड़ित एक महिला की 3 महीने की बच्ची की देखभाल 2 नर्स कर रही है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी ऐसी ही भावुक करने वाली तस्वीर सामने आई है

Coronavirus Update: कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया परेशान है। कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। इंडिया में पूरा मेडिकल स्टाफ भी लोगों को वायरस के चपेट से बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। इस बीच भावुक करने वाली कई घटनाएं सामने आरही है। हालही में, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी ऐसी ही भावुक करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एम्स में भर्ती कोरोना पीड़ित एक महिला की 3 महीने की बच्ची की देखभाल 2 नर्स कर रही है।

बता दे, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की रहने वाली एक कोरोना पॉजिटिव महिला एम्स रायपुर में भर्ती है। जिस समय महिला एम्स में अपनी 3 महीने की बेटी को साथ ले आयी थी। महिला से संक्रमण उसकी बेटी में न फैल जाए, इसके लिए बेटी को उससे अलग रखना ज़रूरी था। ऐसे में अस्पताल ने पहले बच्ची की नानी को उसकी देखरेख के लिए बुलाया, लेकिन बच्ची की नानी का भी सैंपल पॉजिटिव आया। इसके बाद बच्ची के मामा को बुलाया गया। जब बच्ची के मामा अस्पताल पहुंचे और उनकी जांच कराई गई, तो वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जब परिवार के सभी लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। तो बच्ची की देखभाल का बीड़ा एम्स की दो नर्सों ने उठाया है।

यह भी पढ़े: Coronavirus Update: दिल्ली के 72 लोगों को Pizza मंगवाना पड़ गया भारी, डिलीवरी बॉय निकला Corona Positive

रायपुर स्थित एम्स के डायरेक्टर नितिन एम. नागरकर के मुताबिक बच्ची बेहद छोटी है, इसलिए उसे नियमित रूप से दूध की जरूरत होती है, लेकिन मां के कोरोना संक्रमित होने की वजह से उसका दूध बच्ची को नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अब एम्स की दो महिला नर्स बच्ची को बोतल से दूध पिला रही हैं। बच्ची को संक्रमण न हो, इसलिए लिए दोनों महिला नर्स PPE किट पहन कर बच्ची की देखभाल कर रही हैं। बता दे, देश में कोरोना से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब तक देश में संक्रमित मामले 12,000 पार कर चुका है। वही अब तक कोरोना की चपेट में आकर 414 लोग अपनी जान गवा चुके है।

यह भी पढ़े: Coronavirus US: अमेरिका से बड़ी खबर आयी सामने, अगर जल्द नहीं बनी वैक्सीन तो 2022 तक ‘Stay At Home’ रहेगा जारी

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: