Coronavirus Updates: भारतीय सेना के अधिकारी भी कोरोना के चपेट में, कर्नल रैंक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। वहीं भारतीय सेना में शामिल अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बता दे, अब हालही में भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

भारतीय सेना में शामिल अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में

Coronavirus Latest Updates: कोरोना वायरस(Coronavirus)  की वजह से पूरा परेशान है। लोग वायरस की चपेट से बचे रहे इसीलिए सरकार ने देश में लॉकडाउन जारी कर दिया है। वही, देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक देश में कोरोना के 10,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। अब तो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। वहीं भारतीय सेना(Indian Army) में शामिल अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बता दे, अब हालही में भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) पाए गए हैं।

भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक अधिकारी एंटी-कोविड ऑपरेशंस में डॉक्टर होने के नाते ड्यूटी पर थे। हालांकि अब उन्हें भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही सेना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। सेना के सूत्रों ने कहा, ‘सेना के डॉक्टर को दिल्ली में सेना मुख्यालय के एक हिस्से में तैनात किया गया था और वे एंटी-कोविड अभियानों में शामिल थे। अब एहतियाती उपाय के तौर पर अधिकारी के कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। साथ ही इन दिनों में वो कितने लोगों के संपर्क में आए थे उस बात का पता लगाया जा रहा है। जिसे साथ ही संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में डाला जा रहा है।

यह भी पढ़े: Lockdown: पीएम मोदी और केंद्रीय कैबिनेट की होगी बैठक, लॉकडाउन को लेकर नए गाइडलाइन विस्तार से किए जाएंगे जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के आर्मी डॉक्टर कोविड-19 से निपटने के लिए सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की तैयारी में शामिल रहे हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल ऐसे दूसरे डॉक्टर और कुल पांचवें शख्स हैं जो सेना में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। भारतीय सेना में इससे पहले भी कोरोना संक्रमितों के मामलें पाए जा चुके है। सबसे पहले लद्दाख में एक जवान था जो अपने पिता के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका था। सेना में कोरोना वायरस का ये पहला मामला था। जिसके बाद सेना में दूसरा मामला कोलकाता के एक कर्नल रैंक के डॉक्टर का था, जो दिल्ली से लौटे थे। बता दे, भारत में कोरोना वायरस के चपेट में आकर अब तक 377 लोग अपनी जान गवा चुके है। वही देश में अब कोरोना का मामला अब बढ़कर 11,439 हो गया है।

यह भी पढ़े: Lockdown: केजरीवाल को बांद्रा की जमी भीड़ को देखकर आया टेंशन, लोगों को घर में रहने के लिए किया अपील

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: